नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आज रात आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में खेलने उतरेगी. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. ओपनर शेफाली वर्मा के दोहरे शतक और स्मृति मंधाना की 149 रन की पारी के दम पर महिला टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने उतरी भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया. पहले विकेट के लिए भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. 197 बॉल पर शेफाली 205 रन बनाकर आउट हुई जबकि मंधाना ने 161 गेंद पर 149 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 जबकि ऋचा घोष ने 86 रन की पारी खेली. भारत ने महिला टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
️ That second when #TeamIndia reached the highest-ever staff complete in Girls’s Assessments!
Observe the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nb9VxYhANf
— BCCI Girls (@BCCIWomen) June 29, 2024