नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के मौजूदा कोच का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार के टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को ना फैंस ना सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए जीतता देखना चाहते हैं बल्कि कोच द्रविड़ की विदाई भी इस खिताब को जीतकर को ऐसी दुआ कर रहे हैं. अपने काम से बोलने वाले भारतीय कोच ने उनको लेकर चलाए जा रहे एक कैंपेन को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बढ़ाया गया था. इस टी20 विश्व कप के बाद उनका यह कार्यकाल खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया पर कोच द्रविड़ के लिए विश्व कप जीतने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है. फैंस उनको लिए इस बार के टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए यह कैंपेन चला रहे हैं. मैच का प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स पर जब उनको इस बारे में सवाल किया गया तो द्रविड़ इस बात से नाराज दिखे.
True to his gentlemanly nature, #TeamIndia coach #RahulDravid stays humble as he responds to the nation’s cry to ‘Do It For Dravid’!
Will the #MenInBlue proceed their prime type & give THE WALL a particular farewell? #Closing #INDvSA | TOMORROW, SAT, 6PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/uB3QVps7Dm
— Star Sports activities (@StarSportsIndia) June 28, 2024