T20 World cup 2024 : ‘फाइनल पंच’ जड़ने का मौका, रिकॉर्ड में भारत भारी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की ‘चौकड़ी’ बन सकती है खतरा

T20 World cup 2024 : ‘फाइनल पंच’ जड़ने का मौका, रिकॉर्ड में भारत भारी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की ‘चौकड़ी’ बन सकती है खतरा

नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया क्‍या 2007 के बाद फिर विजेता ट्रॉफी उठाएगी या दक्षिण अफ्रीका के रूप में नया चैंपियन मिलेगा..यह सवाल इस समय करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के दिमाग में उथल-पुथल मचा रहा है. 29 जून को ब्रिजटाउन में होने वाले खिताबी मुकाबले (Ind vs SA) में इसका जवाब मिल जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों ने अजेय रिकॉर्ड रखते हुए फाइनल में स्‍थान बनाया है, ऐसे में फैंस के लिए मुकाबला रोमांच और एंटरटेनमेंट का फुल डोज साबित होने की संभावना है. जो भी टीम दबाव को झेलते हुए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देगी, जीत के सेहरा उसके सिर सजेगा.

वैसे टी20 वर्ल्‍डकप के और ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों देशों की टीमों के बीच अब तक टी20 फॉर्मेट में 26 बार मुकाबला हुआ है जिसमें भारत 14 बार और दक्षिण अफ्रीका 11 बार जीता है. एक मैच हार-जीत के बगैर समाप्‍त हुआ है. टी20 वर्ल्‍डकप में दोनों टीमों अब तक 6 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें से टीम इंडिया 4 बार और दक्षिण अफ्रीकी टीम 2 बार जीती है.

T20 World Cup: कभी अर्श तो कभी फर्श पर, 4 मैचों में से दो में POTM, एक में हुआ था शर्मसार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रैना जड़ चुके शतक

टी20 वर्ल्‍डकप में पहली बार 2007 में दोनों टीमें भिड़ी थीं जिसमें भारतीय टीम ने 37 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्‍तान रोहित शर्मा ने नाबाद 50 रन की पारी खेली थी. टी20 वर्ल्‍डकप 2009 में दक्षिण अफ्रीका इस हार का बदला चुकाने में सफल रहा. नॉटिंघम में हुआ यह मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 12 से जीता था. इसके बाद 2010, 2012 और 2014 के मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की जबकि आखिरी बार 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप में हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका जीता. 2010 में सुरेश रैना ने 101 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारत की ओर से टूर्नामेंट में लगा यह एकमात्र शतक है. 2014 में दोनों देश टी20 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में सामने आए थे जिसमें भारतीय टीम जीती थी. रोहित की टीम के पास अब 29 जून के फाइनल में यह कारनामा दोहराने का मौका है.

T20 WC 2021 में टीम को जिताई थी ट्रॉफी, अब आधा दर्जन कैच छोड़कर बना ‘विलेन’, हो रहा ट्रोल

टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक भारत VS दक्षिण अफ्रीका
2007 : टीम इंडिया 37 रन से जीती
2009 : दक्षिण अफ्रीका 12 रनों से जीता
2010 : टीम इंडिया 14 रन से जीती
2012 : टीम इंडिया 1 रन से जीती
2014 : टीम इंडिया 6 विकेट से जीती
2022 : दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता

टी20 WC 2024 : दो देशों के प्लेयर्स के बीच सिमटा टॉप बॉलर और बैटर का मुकाबला

रैना ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, विकेटों में अश्विन-आरपी आगे
दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्‍डकप के मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में उन्‍होंने 42.50 के औसत और 151.78 के स्‍ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक है. युवराज सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 101 रन बना चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन और आरपी सिंह 5-5 विकेट लेकर सबसे कामयाब बॉलर हैं.

टी20 WC मैच के आखिरी ओवर में गिरे 5 विकेट, फिर भी बॉलर नहीं ले पाया था हैट्रिक

दक्षिण अफ्रीका के लिए डुप्‍लेसिस और एंगिडी चमके
टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन फाफ डुप्‍लेसिस ने बनाए हैं. वे 2 मैचों में 61.50 के औसत और 155.59 के स्‍ट्राइक रेट से 123 रन बना चुके हैं जबकि एबी डिविलियर्स 5 मैचों में 23.60 के औसत और 129.67 के स्‍ट्राइक रेट से 118 रन बनाकर दूसरे स्‍थान पर हैं. बॉलिंग में लुंगी एंगिडी और पर्नेल 4-4 विकेट ले चुके हैं. एंगिडी ने यह 4 विकेट एक ही मैच में 7.25 के औसत और 7.25 की ही इकोनॉमी से लिए थे.

पहला टेस्‍ट शतक,स्‍कोर, कोचिंग..जॉन राइट और गैरी कर्स्‍टन के करियर से जुड़ी समानताएं

मौजूदा प्‍लेयर में रोहित, विराट और सूर्या का ‘जलवा’ लेकिन..

मौजूदा प्‍लेयर्स की बात करें तो भारत की ओर से टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन ‘हिटमैन’ के नाम पर हैं. रोहित (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 5 मैचों में 143 रन (औसत 35.75 और स्‍ट्राइक रेट 117.21) बना चुके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीन मैचों में 43 के औसत और 140.98 के स्‍ट्राइक रेट से 86 रन (सर्वोच्‍च 72*) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एकमात्र मैच में 170.00 के स्‍ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं. रोहित और सूर्या तो मौजूदा वर्ल्‍डकप में भी रन बना रहे हैं लेकिन विराट का बल्‍ला इस बार खामोश है. विराट ने टी20 वर्ल्‍डकप 2014 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी. फैंस को इस बार फाइनल में भी ‘किंग कोहली’ से ऐसी ही पारी की उम्‍मीद होगी.

बॉलिंग डिपार्टमेंट में मौजूदा टीम के अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में दो और हार्दिक पंड्या एक मैच में एक विकेट ले चुके हैं. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में अर्शदीप (15 विकेट), जसप्रीत बुमराह (13 विकेट) और कुलदीप यादव (10 विकेट) अब तक बैटरों के लिए मुसीबत बने हैं. इसके अलावा पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन (139 रन और 8 विकेट) ने भी बड़ा अंतर पैदा किया है.

रोहित ने कोहली पर सवाल उठाने वालों को किया खामोश! एक शब्द से ही आलोचकों की जुबान पर जड़ दिया ताला

29 जून को कहीं खतरा न बन जाए मिलर, मार्करम!
दक्षिण अफ्रीका टीम के मौजूदा बैटर्स में  डेविड मिलर (David Miller) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍डकप में अच्‍छा प्रदर्शन किया है.’किलर मिलर’ ने भारत के खिलाफ दो मैचों में दोनों बार नाबाद रहते हुए 82 रन (स्‍ट्राइक रेट 141.37) बनाए हैं ज‍बकि मार्करम टी20 वर्ल्‍डकप में भारत के खिलाफ केवल एक मैच खेले हैं और इसमें 126.82 के स्‍ट्राइक रेट से 52 रन बना चुके हैं. इसके अलावा आक्रामक बैटिंग से मैच का रुख बदलने में सक्षम क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और हेनरिक क्‍लासेन (Heinrich Klaasen)के खिलाफ भी टीम इंडिया को ठोस रणनीति बनाकर उतरना होगा. डिकॉक अब तक भारत के खिलाफ दो मैचों में 7 रन ही बना सके हैं लेकिन उनकी हिटिंग से हर कोई वाकिफ है. आईपीएल 2024 में छक्‍कों की झड़ी लगाने वाले क्‍लासेन भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍डकप में पहली बार खेलेंगे. बॉलिंग की बात करें तो  तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया (13 विकेट), कगिसो रबाडा (12 विकेट) के अलावा चाइनामैन शम्‍सी (11 विकेट) मौजूदा वर्ल्‍डकप में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

Tags: Icc T20 world cup, Ind vs sa, India vs South Africa, Indian Cricket Group, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Rohit sharma, T20 World Cup, Group india

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन