T20 वर्ल्ड कप: कोहली के 5 रिकॉर्ड, जिसे कोई आज तक नहीं छू पाया, रोहित तो बहुत दूर…

CricketT20 वर्ल्ड कप: कोहली के 5 रिकॉर्ड, जिसे कोई आज तक नहीं छू पाया, रोहित तो बहुत दूर...

नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. विराट-रोहित की इस विदाई के साथ ही क्रिकेट फैंस के बीच वही पुरानी तुलना शुरू हो गई, जो बरसों से चली आ रही है. विराट कोहली किंग या रोहित शर्मा महान… फैंस के अपने-अपने दावों के बीच यदि हम भारत के इन दोनों लाडलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बतौर क्रिकेटर विराट बेहतर नजर आते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

इतिहास में सबसे अधिक रन 
विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक 1292 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा 1220 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगा सके हैं. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 89 (नाबाद) और रोहित का बेस्ट 92 रन है.

सबसे ज्यादा औसत 
विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. इस टूर्नामेंट में विराट का औसत 58.72 रहा है. यह एक से अधिक टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले बैटर्स में सबसे अधिक है. रोहित शर्मा का औसत 34.85 रन रहा है.

सबसे अधिक फिफ्टी 
विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक फिफ्टी लगाने का भी रिकॉर्ड है. विराट ने इस टूर्नामेंट में 15 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 12 फिफ्टी जड़े हैं. दुनिया के किसी भी बैटर से ज्यादा, मगर विराट से कम.

सीजन में सबसे अधिक रन 
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 6 मैच में 319 रन बनाए थे. यह टूर्नामेंट के किसी एक एडिशन में किसी भी बैटर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं. तिलकरत्ने दिलशान (317) दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 217 रन के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं.

फाइनल में 2 फिफ्टी
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 77 और 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन बनाए. गौतम गंभीर ने 2007 के फाइनल में 75 रन बनाए थे. कोहली-गंभीर के अलावा एक भी भारतीय टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिफ्टी नहीं मार सका है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के 3 फाइनल खेले, लेकिन रन 68 ही बना सके.

कप्तानी में विराट से आगे निकल गए रोहित
रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. वे वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं. पहली बार 1983 में कपिल देव ने बतौर कप्तान भारत को वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद 2007 और 2011 में एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई. यानी जब भी कप्तानी की बात आएगी तो रोहित शर्मा अपने साथी विराट कोहली पर भारी पड़ेंगे. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन बतौर खिलाड़ी वे कोहली से पीछे हैं. इसमें भी कोई शक नहीं है.

Tags: Icc T20 world cup, Quantity Sport, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles