Janjgir-champa Information : अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराइ, दो की मौत

ग्राम धरधेई के मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक व मासूम बच्ची को भी चोट आई है।

By komal Shukla

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:59:02 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:59:02 PM (IST)

Janjgir-champa News : अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराइ, दो की मौत

HighLights

  1. धरधेई के मोड़ के पास मंगलवार को हुई घटना
  2. बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई
  3. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई

नईदुनिया न्यूज ,पामगढ़ : ग्राम धरधेई के मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक व मासूम बच्ची को भी चोट आई है। घटना शिवरीनारायण थाना की है।

जानकारी के अनुसार कसडोल निवासी सुनील विश्वकर्मा अपने साथी रोहित पैकरा के साथ अपने ससुराल मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा आया हुआ था। वे लगरा से वापस कसडोल जा रहे थे तभी धरदेई के मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा टकराई। घटना में सुनील और रोहित और बाइक में सवार एक युवक और मासूम बच्ची को चोटें आई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ लाया गया। डाक्टरों ने परीक्षण के बाद सुनील और रोहित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मृतकों के स्वजन को दी गई। जिस पर वे पामगढ़ पहुंचे। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

Janjgir-champa Information : महास्नान के बाद महाप्रभु जगन्नाथ पड़ गए बीमार

मंगलवार 2 जुलाई को भगवान शिवरीनारायण मठ मंदिर में एकादशी के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को महास्नान कराया गया। महास्नान के बाद भगवान अब अस्वस्थ हो गए हैं। वे विश्राम करेंगे। इस दौरान उन्हें काढ़ा और औषधि ही खिलाई जाएगी। महानदी के त्रिवेणी संगम के जल व गंगाजल से श्री जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र व माता सुभद्रा को महास्नान कराया गया।

By komal Shukla

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:50:14 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:50:14 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज,शिवरीनारायण: मंगलवार 2 जुलाई को भगवान शिवरीनारायण मठ मंदिर में एकादशी के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को महास्नान कराया गया। महास्नान के बाद भगवान अब अस्वस्थ हो गए हैं। वे विश्राम करेंगे। इस दौरान उन्हें काढ़ा और औषधि ही खिलाई जाएगी। त्यागी जी महराज ने बताया पौराणिक मान्यता व परंपरा का निर्वहन करते हुए एकादशी को मठ मंदिर में महानदी के त्रिवेणी संगम के जल व गंगाजल से श्री जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र व माता सुभद्रा को महास्नान कराया गया। महास्नान के पश्चात वे अब अस्वस्थ हो गए हैं। उनका औषधि से इलाज शुरू हो चुका है। अभी 5 दिनों तक विशेष सेवा और स्वास्थ्य लाभ के बाद भगवान रथयात्रा के दिन भक्तों को दर्शन देंगे। मान्यता है एकादशी को महास्नान के बाद ही भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ व माता सुभद्रा बीमार हो जाते हैं। उनका इलाज आयुर्वेदिक औषधियों से किया जाता है। भगवान की विशेष पूजा अर्चना त्यागी महाराज, प्रतीक शुक्ला व अन्य भक्तों ने की।

भगवान जगन्नाथ को लगता है काढ़े का भोग

मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास ने बताया आमतौर पर सभी दिन भगवान जगन्नाथ को दाल, रोटी, महाप्रसाद, सब्जी व दूध का भोग लगाया जाता है। लेकिन आगामी 5 दिनों तक बीमार होने पर भगवान को परहेज का पालन करना होगा। इसलिए बीमार होने पर एकांतवास में भगवान को सोंठ, पीपर, अंजवाइन, दालचीनी, जावित्री, काली मिर्च, लौंग, इलायची गुड़ को उबालकर बनाया गया दशमूल काढ़ा, हल्दी युक्त दूध, फलों का जूस, औषधियुक्त लड्डू का भोग लगाया जाएगा। जिससे उनकी तबियत जल्दी ठीक हो जाए। त्यागी महाराज ने बताया भगवान जगन्नाथ की सारी सेवाएं स्कंद पुराण में बताए गए नियमों के अनुसार ही की जाती है।

ठीक होने तक भगवान करेंगे विश्राम

बीमार होने के कारण भगवान अब 5 दिनों तक परहेज में रहेंगे और भक्तों को इस दौरान दर्शन नहीं देंगे। भगवान को मंगलवार को उनके मंदिर से दूसरे स्थान एकांतवास पर ले जाया गया। जिससे अब भक्तों को सीधे 5 दिनों बाद 7 जुलाई को रथयात्रा के दिन ही भगवान के दर्शन हो पाएंगे। भगवान का महंत रामसुन्दर दास महाराज, त्यागी महाराज और सुखराम दास द्वारा पूजा अर्चना कर काढ़ा व औषधि का भोग लगाया जाएगा।

World Report: शेफाली की डबल सेंचुरी, द.अफ्रीका के खिलाफ भारत ने तोड़ा सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आज रात आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में खेलने उतरेगी. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. ओपनर शेफाली वर्मा के दोहरे शतक और स्मृति मंधाना की 149 रन की पारी के दम पर महिला टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने उतरी भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया. पहले विकेट के लिए भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. 197 बॉल पर शेफाली 205 रन बनाकर आउट हुई जबकि मंधाना ने 161 गेंद पर 149 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 जबकि ऋचा घोष ने 86 रन की पारी खेली. भारत ने महिला टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

Mungeli Information: जीवन की सफलता का पहला राज अनुशासन : साव

जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम गोड़खाम्ही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन की सफलता का पहला राज अनुशासन है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:00:21 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:00:21 AM (IST)

Mungeli News: जीवन की सफलता का पहला राज अनुशासन : साव

HighLights

  1. गोडखाम्ही में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम साव
  2. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया
  3. छात्रों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई

नईदुनिया न्यूज, मुंगेली : जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम गोड़खाम्ही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन की सफलता का पहला राज अनुशासन है।

इसके साथ ही कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता और स्काउट गाइड एडवेंचर मनाली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री साव ने विधायक निधि से विद्यालय परिसर में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल परिसर में आम का पौधा का रोपण किया और पर्यावरण को हरा-भरा रखने पौधारोपण करने का संदेश दिया। सभी विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत के साथ अनुशासित होकर समर्पण भाव से पढ़ाई करें। जिस प्रकार एक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला विद्यार्थी मेहनत करता है, उतना ही मेहनत सभी विद्यार्थियों को करना चाहिए। हर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करता है। स्कूल से ही हमारी नींव का निर्माण होता है। हमें अपने मां-बाप और गुरुओं का सम्मान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद करने के लिए भी प्रेरित किया।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि जिस तरह भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा़. एपीजे. अब्दुल कलाम ने एक छोटे से जगह से देश के राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। उसी तरह विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के अंतिम छोर तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। जिस क्षेत्र में जाए उसमें अपना शत-प्रतिशत दीजिए। कार्यक्रम में स्कूल की व्याख्याता दुर्गा तिवारी ने उप मुख्यमंत्री को उनके सम्मान में लिखी हुई कविता भेंट की। छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

MP Information Immediately: मप्र सरकार का पहला बजट, आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट, अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत, सुर्खियों में रहीं ये बड़ी खबरें..

मध्य प्रदेश में दिनभर क्या रहा खास, MP High Information किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, नेताओं ने किस पर किया वार-पलटवार, कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया, क्या है मौसम का हाल, यहां पढ़ें प्रदेश की सभी बड़ी खबरें।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:16:18 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:00:00 AM (IST)

02 जुलाई मप्र की बड़ी खबरें

HighLights

  1. आज पेश होगा मप्र सरकार का पहला बजट
  2. इंदौर के अनाथ आश्रम में पांच बच्चों की मौत
  3. खंडवा विधायक कंचन तनवे पर जुर्माना

भोपाल। मोहन यादव सरकार के पहले बजट में क्या रहेगा खास, आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े आए सामने, इंदौर के अनाथालय में मानसिक दिव्यांग बच्चों की मौत, क्यों लगा भाजपा भाजपा विधायक पर जुर्माना, कैसा रहेगा मौसम, 02 जुलाई को सुर्खियों में रहीं मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें..

आज मप्र सरकार का पहला बजट

मोहन यादव सरकार अपना पहला बजट बुधवार को विधानसभा में पेश करेगी। यह बजट तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा। बजट में नए कर का कोई बोझ नहीं बढ़ाया जाएगा। सिंहस्थ, गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, लाड़ली बहना, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, मोटे अनाज और पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त राशि विभागों को आवंटित की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश सरकार ने बजट से एक दिन पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े जारी कर दिए। मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय चार गुना बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष की जीएसडीपी में लगभग 9.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कृषि, उद्योग और सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की जीएसडीपी 12 लाख 46 हजार 471 करोड़ रुपये थी।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश में छाए बादल, बारिश का यलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। भावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं होने से मध्य प्रदेश में भारी वर्षा कम हो सकती है। मंगलवार को इंदौर में चार, रायसेन में पांच, नर्मदापुरम, भोपाल में तीन, रतलाम एवं सिवनी में दो

यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर के युगपुरुष धाम में पांच मानसिक दिव्यांग बच्चों की मौत

इंदौर के पंचकुइया स्थित अनाथ आश्रम- युगपुरुष धाम में पिछले तीन दिनों में पांच बच्चों की मौत हो गई। अनाथ आश्रम रह रहे मानसिक दिव्यांग बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। आश्रम के 29 बच्चे उपचार के लिए एक अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से भी पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

55,709 करोड़ रुपये रहा मप्र का राजकोषीय घाटा

मध्य प्रदेश का 55,709 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा रहा है। यह अनुमान सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 4.02 प्रतिशत है। वर्ष 2023-24 में राजस्व आधिक्य राशि 413 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। मप्र में मसालों का उत्पादन बढ़ा है। सब्जियों और फलों का उत्पादन भी बढ़ चुका है। प्रदेश में 3.56 करोड़ लाभार्थियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य है। पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन में 270.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

खंडवा विधायक कंचन तनवे पर 50 हजार का जुर्माना

मप्र हाई कोर्ट ने भाजपा की खंडवा विधायक कंचन तनवे पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने सुनवाई को लंबित रखने के लिए टालमटोली करने और कोर्ट को गुमराह करते हुए समय पर नोटिस न मिलने की गलतबयानी करने पर सख्त कार्यवाही की है। विधायक तनवे की जाति प्रमाण पत्र में गलत जानकारी देने का मामला कोर्ट में चल रहा है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

पन्ना के बृहस्पति कुंड में बनेगा प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज

पन्ना के बृजपुर में बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात की खूबसूरती निहारने के लिए ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की तकनीकी टीम ने बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात पहुंच कर वास्तविक स्थिति और लोकेशन का अध्ययन और सर्वे किया गया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

यहां पढ़ें पूरी खबर

Ind vs SA Closing, T20 World Cup: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल, फील्ड और थर्ड अंपायर कौन, किसे मिली मैच रेफरी की जिम्मेदारी

ब्रिजटाउन. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने- सामने होने वाली है. इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर होगी. इस मुकाबले में जितनी नजरें खिलाड़ियों पर होंगी, उससे ज्यादा लोग अंपायर्स पर ध्यान लगाएंगे. मैच के दौरान उनके हर एक फैसले से दर्शकों की धड़कनें उपर नीचे होंगी. न्यूजीलैंड के क्रिस गाफानी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप फाइनल में फील्ड अंपायर होंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस बार के टी20 विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने के लिए टक्कर होने वाली है. प्रोटियाज टीम ने अफगानिस्तान को रौंदकर फाइनल में जगह पक्की की है जबकि भारत ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इस मेगा फाइनल में कदम रखा. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में खेलने उतरेगी. एडन मारक्रम फाइनल में पहुंचने के साथ ही इतिहास रच चुके हैं. वह साउथ अफ्रीका के पहले कप्तान बने जिनकी कप्तानी में टीम ने यह खास मुकाम हासिल किया.

थर्ड अंपायर के हाथ में बैटर की तकदीर

आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में न्यूजीलैंड के क्रिस गाफानी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ फील्डि अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे. इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो को थर्ड अंपायर यानी टीवी अंपायर की जिममेदारी दी गई है. सबसे अहम भूमिका मैच के दौरान थर्ड अंपायर ही निभाते हैं. फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले को बल्लेबाज चैलेंज करते हैं और थर्ड अंपायर वीडियो रिव्यू करने के बाद 1 बटन दबाकर उनके मैदान में रहने या बाहर जाने पर फैसला सुना देते हैं. रॉड टकर चौथे अंपायर होंगे और रिची रिचर्डसन को इस मैच में रैफरी की भूमिका दी गई है. केनसिंगटन ओवल पर 2010 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है.

भारत की संभावित प्‍लेइंग-11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अरशदीप सिंह, कुलदीप यादव

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्‍लेइंग-11:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup

Raigarh Information: 39वें चक्रधर समारोह आयोजन की तैयारी शुरू

खेल प्रतियोगिताएं भी चक्रधर समारोह के आयोजन का हिस्सा रही हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में शामिल कुछ सदस्यों के द्वारा आयोजन शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, नटवर स्कूल मैदान व नगर निगम ऑडिटोरियम में किए जाने की भी बात रखी गयी।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:05:25 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:05:25 AM (IST)

HighLights

  1. कलेक्प्राटर ने कहा सुझावों के अनुसार होगा कार्यक्रम।
  2. स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान करने का सुझाव ।
  3. इस वर्ष भी कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं होंगेी।

नईदुनिया न्यूज, रायगढ़ : 39 वें चक्रधर समारोह आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। सात सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन से समारोह की शुरुआत होगी। समारोह की रूपरेखा तैयार करने आज कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें रायगढ़ राजपरिवार के सदस्य, जनप्रतिनिधि, कला और खेल प्रेमी, मीडिया प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक में समारोह स्थल के चयन व अवधि और कार्यक्रम की रूपरेखा और कलाकारों के चयन के संबंधी बिंदुओं पर सुझाव लिए गए।

कलेक्टर गोयल ने कहा कि रायगढ़ कलाधानी है, चक्रधर समारोह पूरे देश के कलाप्रेमियों के बीच एक विशेष स्थान रखता है। जिला प्रशासन चक्रधर समारोह के गरिमामयी आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी से सुझाव लिए जा रहे हैं। जिसके आधार पर समारोह के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा चक्रधर समारोह की अब तक की यादों को सहेजने के लिए एक पुस्तिका तैयार की जा रही है इसमें पिछली फोटोज और लेखों को संग्रहित किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने आयोजन में प्रशासन के साथ शहर के समाजसेवी संस्थाओं से भी सहयोग की बात कही। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने समारोह के आयोजन में प्रतिदिन के कार्यक्रम के आयोजन और स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किए जाने की बात रखी।

बैठक में चक्रधर समारोह के आयोजन पर उपस्थित जनों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व की भांति रामलीला मैदान में किए जाने की बात रखी गई। जिस पर वहां खिलाडिय़ों को आयोजन के पश्चात मैदान को लेकर होने वाली असुविधा का पक्ष भी खेल प्रेमियों के द्वारा दिया गया, साथ ही आयोजन के पश्चात मैदान को खिलाडिय़ों को पुन: व्यवस्थित करने का सुझाव दिया गया। चक्रधर समारोह के आयोजन के समयावधि के संबंध में पूर्व की भांति 10 दिनों तक समारोह आयोजित किए जाने का मत रखा गया।

.बैठक में उर्वशी देवी, विजयश्री देवी सिंह, जगदीश मेहर, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, सुभाष पाण्डेय, नटवर सिंघानिया, मनोज श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, संतोष अग्रवाल, प्रो.अम्बिका वर्मा, दीपक पाण्डेय, देवेश शर्मा, तन्मय दास गुप्ता, हुतेन्द्र शर्मा, युवराज सिंह आजाद, नरेश शर्मा, एचआर तिवारी, सनत, अविनाश पाठक, राजेश जैन, अमित गुप्ता, शेख ताजीम, रोहिताश्व बेहरा, श्याम देवकर, शैलेष राज सिंह, बासंती वैष्णव, चंद्रा देवांगन, राकेश शर्मा, दीपक चंद्र दास, राजेश पटनायक, महावीर अग्रवाल, अनुपम पाल, बलवीर शर्मा, सुरेन्द्र पांडेय, दक्ष कुमार यादव, प्रदीप कुमार श्रृंगी, सुरेन्द्र कुमार, अनिल गोड़, हेमचन्द गुप्ता, खिरेन्द्र कुमार पटेल, शिबि पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी महेश शर्मा, सहायक संचालक खनिज राजेश माल्वे, खेल अधिकारी अमित सिंह मरकाम, प्राचार्य राजेश डेनियल, एएफओ राबिया खान, सहायक संचालक मत्स्य एमके पाटले, मनीष पवार, डीआर खर्रा, महेश पटेल, एसपीओ पीडब्लूडी एमएस नायक उपस्थित रहे।

MP विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने की शराबबंदी की मांग, बोले- करोड़ों रुपये की होती है टैक्स चोरी

कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने कहा कि राज्य में शराबबंदी की जाएं। राज्य में बड़े पैमाने पर शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। जितना उत्पादन किया जा रहा है, उससे कहीं कम बताकर टैक्स चोरी की जा रही है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:05:34 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:05:34 AM (IST)

MP विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने की शराबबंदी की मांग, बोले- करोड़ों रुपये की होती है टैक्स चोरी
मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. कांग्रेस विधायक आतिफ अकील का बड़ा आरोप।
  2. राजस्व की चोरी करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की मांग।
  3. जंगलों के माध्यम से शराब तस्करी का उठाया मुद्दा।

नईदुनिया, भोपाल। विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल में भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने प्रदेश में शराबबंदी की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि गुजरात, मिजोरम, बिहार समेत जिन प्रदेशों में शराबबंदी है, वे विकास कर रहे हैं। लगभग 13 से 14 प्रतिशत राजस्व प्रदेश को मिलता है, इसलिए मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी की जाएं। कई कंपनियां हैं, जो राजस्व की चोरी करती हैं। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

शराब का अवैध परिवहन हो रहा है

इस पर उप मुख्यमंत्री वाणिज्यिक कर जगदीश देवड़ा ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाती हैं। डर का कोई सवाल नहीं है। कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। जितना उत्पादन किया जा रहा है, उससे कहीं कम बताकर टैक्स चोरी की जा रही है। एक-एक परमिट पर दो-दो वाहन जा रहे हैं। इस व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाए तो काफी नियंत्रण हो जाएगा।

शराब तस्करी का विषय भी उठाया

आतिफ अकील ने आलीराजपुर जिले में जंगलों के माध्यम से शराब तस्करी का विषय भी उठाया। इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

तीनों कानूनों का उद्देश्य दंड नहीं न्याय देना

सदन में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने पर कहा कि तीनों कानूनों का उद्देश्य दंड नहीं, न्याय देना है।

अभी तक कोई अपराध घटने पर संबंधित थानों में ही प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए जाते थे। अब यह सुविधा है कि कहीं से भी कोई व्यक्ति जीरो पर प्रकरण दर्ज करवा सकता है। अब यह प्रविधान जोड़ा है कि किसी भी हालत में सात साल या उससे अधिक की सजा वाले प्रत्येक अपराध के लिए फारेंसिक टीम जाएगी। इसी तरह उन्होंने अन्य प्रविधानों की जानकारी दी।

VIDEO: नवजोत सिंह सिद्धू ने की अर्शदीप सिंह की बेइज्जती, स्किल्स के मामले में बताया जीरो

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल आज 29 जून को बारबाडोस में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाएगा. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अर्शदीप सिंह की बेइज्जती की है.

सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अर्शदीप सिंह बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह बैटिंग करने के लिए लेग साइड में काफी दूर चले जाते हैं. जब गेंदबाज बॉल डालता है तो वह गेंद को छू भी नहीं पाते हैं. इस वीडियो को उपर लिखा है कि कॉन्फिडेंस 100 प्रतिशत और स्किल 0 परसेंट. यह पोस्ट बेशक अर्शदीप सिंह के फैंस को गुस्सा दिला सकती है.

शर्मा-वर्मा टीम इंडिया के लिए मचा रहे धमाल, कोई जड़ रहा दोहरा शतक, तो कोई वर्ल्ड कप में…

CG Excessive Court docket Information: विशेष अपराधों में पागलपन के आधार पर आरोपित को नहीं दी जा सकती छूट

एनडीपीएस एक्ट के मामले में सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए डिवीजन बेंच ने कहा कि नशे के सामान की तस्करी के अलावा बिक्री जैसे अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया का सख्ती के साथ पालन करना होगा। विवेचना पुख्ता होनी चाहिए जिससे आरोपितों को लाभ ना मिल सके।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:50:30 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:50:30 AM (IST)

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट

HighLights

  1. हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने पाक्सो अधिनियम 2012 का दिया हवाला
  2. कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने दी हिदायत
  3. सुरक्षा के लिए नशे के अपराधों से निपटना जरूरी है।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि पाक्सो अधिनियम 2012 के तहत विशेष अपराधों में केवल पागलपन के आधार पर आरोपित को छूट नहीं दी जा सकती। संदेह से परे अपवादों को साबित करने का सिद्धांत कायम रहना चाहिए। मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन के अफसरों से कहा कि सुरक्षा के लिए नशे के अपराधों से निपटना जरूरी है।

एनडीपीएस एक्ट के मामले में सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए डिवीजन बेंच ने कहा कि नशे के सामान की तस्करी के अलावा बिक्री जैसे अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया का सख्ती के साथ पालन करना होगा। विवेचना पुख्ता होनी चाहिए जिससे आरोपितों को लाभ ना मिल सके। कोर्ट ने कहा कि नशा समाज के बुनियादी ढांचा को कमजोर करता है। देश के भविष्य की सुरक्षा के लिए ऐसे अपराधों से कानून में दिए गए प्रविधान के अनुसार सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने जांच में कमजोरी व लापरवाही की वजह से विचारण न्यायालय के फैसले को निरस्त कर दिया है। डीआरआइ (डायरेक्टोरेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस) के अधिकारी को 19 सितंबर 2018 को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक- सीजी 04 7703 का उपयोग गांजा तस्करी के लिए किया जा रहा है। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। ट्रक में आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें बनाईं और छत्तीसगढ़ जीएसटी के कुछ अधिकारियों के साथ घेराबंदी की। ट्रक कोंडगांव के केशकाल घाटी के पास एक ढाबा में खड़ा था। पास ही एक कार क्रमांक यूपी 90 एन 5172 भी खड़ी थी। कार में सवार लोगों से पूछताछ की गई। ग्रामीणों की उपस्थिति में ट्रक की जांच की गई। ट्रक 482 बोरी नमक मिला। इसके अलावा 36 बैग मिले, जिसमें 1840 ग्राम गांजा था। सभी की जब्ती की। ट्रक को अरोरा धर्म कांटा, एनएच 43, फल मंडी के पास, देवपुरी, रायपुर में तौलने के लिए भेजा गया। कुल वजन 1840 ग्राम निकला। इस मामले में यूपी के बांदा निवासी चंद्रशेखर शिवहरे, शिवशंकर गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रविधानों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। यूपी के बांदा निवासी बलदेव प्रसाद गुप्ता और ओडिशा के बुद्ध कृशानी के खिलाफ भी एक मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

डीआरआइ की जांच को लेकर तल्ख टिप्पणी

हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने अपने फैसले में कहा है कि डीआरआइ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कानून के अनिवार्य प्रविधानों पर विचार करते हुए जांच नहीं की और अपने कर्तव्य में विफल रही है। इस कारण भारी मन से हमें अपील को स्वीकार करना पड़ रहा है। डिवीजन बेंच ने फैसले की कापी डीआरआइ नागपुर के क्षेत्रीय कार्यालय भेजन के निर्देश दिए हैं।