Korba Ntpc Information: एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का मिश्रा ने संभाला पदभार

Latest NewsKorba Ntpc Information: एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का मिश्रा ने संभाला पदभार

उनके समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र- दो मुख्यालय (नवा रायपुर) और यूएसएससी (नवा रायपुर, सीपत और सिम्हाद्रि) आने वाले दिनों में उनके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व से लाभांवित होंगे।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 12:44:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 12:44:00 AM (IST)

HighLights

  1. पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
  2. इससे पहले एनटीपीसी केंद्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक के रूप में पदस्थ थे।
  3. लगभग 38 वर्षों के करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा कार्य किया ।

नईदुनिया न्यूज, कोरबा : एनटीपीसी नवा रायपुर के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र- दो और यूएसएससी) का पदभार प्रदीप्त कुमार मिश्रा ने सोमवार को संभाल लिया। मिश्रा इससे पहले एनटीपीसी केंद्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (ईंधन प्रबंधन) के रूप में पदस्थ थे। वीएसएसयूटी (यूसीई), बुर्ला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर किए मिश्रा ने वर्ष 1986 में एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।

उन्हें विद्युत रखरखाव, तकनीकी सेवाओं, रखरखाव, प्रचालन और रखरखाव और ईंधन प्रबंधन के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है। उन्होंने लगभग 38 वर्षों के करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और एनटीपीसी विंध्याचल, सिम्हाद्री, दादरी, एनसीआर मुख्यालय और केंद्रीय कार्यालय में अपनी सेवाएं दी। उनके समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र- दो मुख्यालय (नवा रायपुर) और यूएसएससी (नवा रायपुर, सीपत और सिम्हाद्रि) आने वाले दिनों में उनके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व से लाभांवित होंगे।

सांसों में घुल रही राख, राहत के लिए समिति होगी गठित

नईदुनिया न्यूज, कोरबा: विद्युत संयंत्रों से जहां एक ओर देश प्रदेश रौशन हो रहे हैं। कोरबा के नागरिक हर रोज अपनी सांसों में इन संयंत्रों से उत्सर्जित राख की मिलावट बर्दाश्त करने मजबूर हैं। यूथ आइकान अनिल द्विवेदी ने बताया कि शासन प्रशासन की अनदेखी से निराकरण तो दूर यह समस्या और भी विकराल रूप ले रही है। इस विषय पर मनन चिंतन करते हुए आम आदमी की राहत के लिए सजग होने की जरूरत है। हर जिम्मेदार नागरिक को आम आदमी की आवाज बनने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दिशा में कारगर पहल करते हुए राख की समस्या से मुक्ति दिलाने समिति गठित की जा रही है।

समिति के गठन को लेकर दर्री प्रेस क्लब में मंगलवार शाम पांच बजे बैठक आयोजित की गई है। द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार भी पूर्ववर्ती सत्ता की शैली में काम करते हुए राख परिवहनकर्ताओं को संरक्षण दे रही है। जिसकी वजह से राख ट्रांसपोर्टर आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ करते हुए सड़क किनारे की सरकारी जमीन में राख पाट रहे हैं। यह संगठन शहर की समस्याओं को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles