घटना की शिकायत किए जाने पर सिविल लाइन पुलिस थाना रामपुर ने नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने मामले में महिला आरक्षक के आरोपित पति के विरुद्ध धारा 296,115 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
By Pradeep Barmaiya
Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:27:58 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:27:58 PM (IST)
HighLights
- महिला आरक्षक के साथ विवाद करते हुए उसके पति ने बेल्ट से पीटा।
- फेसबुक में अनर्गल चेटिंग कर उसको बदनाम कर रहा।
- एक अन्य महिला आरक्षक के साथ उसके पति के संबंध है ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : महिला उत्पीड़न के मामले में पुलिस विभाग की एक महिला आरक्षक शिकार हो गई। ड्यूटी कर घर लौटी एक महिला आरक्षक के साथ विवाद करते हुए उसके पति ने बेल्ट से जमकर पीटा। इस घटना की शिकायत किए जाने पर सिविल लाइन पुलिस थाना रामपुर ने नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जिले के एक पुलिस चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक एक जुलाई को शाम करीब छह बजे ड्यूटी कर घर वापस लौटी। घर में मौजूद उसके पति ने विवाद करते हुए उसे पहले हाथ मुक्का से पीटा, इससे भी जी नहीं भरा तो उसने बेल्ट से पिटाई की। इस घटना की शिकायत करते हुए पीड़िता ने बताया कि उसका पति मोबाइल फोन व फेसबुक को हैक कर लिया है। उसकी अनुमति के बिना फेसबुक में अनर्गल चेटिंग कर उसको बदनाम कर रहा। पीड़िता ने यह भी आरोप ने लगाया कि एक अन्य महिला आरक्षक के साथ उसके पति के संबंध है और अक्सर मोबाइल में उससे बातचीत करता था। इस बात जानकारी होने पर मैने उसे मना किया, उसके बाद से वह शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। पुलिस ने मामले में महिला आरक्षक के आरोपित पति के विरुद्ध धारा 296,115 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
घर की अलमारी में रखे चार लाख के जेवरात पार, मामला दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : घर में रखा जेवरात एकाएक गायब हो गया। जानकारी मिलने पर के सदस्यों के होश उड़ गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। मामला कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर एक पटेलपारा का है। यहां निवासरत नवधाराम पटेल 36 वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने ढोढीपारा गया था। वहां से वापस लौटने के बाद पत्नी ने दो सेट सोने के हार, तीन सेट सोने का झुमका को अलमारी में रख दिया गया था। इन समानों के साथ चांदी का सामान भी रखा हुआ था। इसके बाद पुनः 26 मई को विवाह में बांकी मोंगरा जाना था, तब पत्नी ने आलमारी खोलकर देखा, तो पता चला कि दो सेट सोने का हार, तीन सेट सोने का झुमका किसी ने चोरी कर लिया गया है। चोरी गए सोने की कीमत लगभग चार लाख रुपये है। अपने स्तर पर पतासाजी करने के बाद मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई। नवधा राम पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले में कुछ संदेहियों के नाम पुलिस को बताए गए हैं। उसके आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है।