नई दिल्ली. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता. इससे पहले टीम ने सल 2007 में ट्रॉफी उठाई थी. जीत के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर भी खुश दिखे. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की.
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “इंडिया की जर्सी में शामिल हर सितारा हमारे देश के बच्चों को अपने सपनों के करीब एक कदम और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भारत को चौथा कप मिला, टी20 वर्ल्ड कप में हमारा दूसरा सितारा. वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट के लिए जीवन एक चक्र बन गया.”
Each star added to the Crew India jersey evokes our nation’s starry-eyed kids to maneuver one step nearer to their desires. India will get the 4th star, our second in @T20WorldCup.
Life comes full circle for Indian cricket within the West Indies. From our lows within the 2007 ODI World… pic.twitter.com/HMievynpsE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 29, 2024