IND vs SA T20 World Cup Closing: रात 8 बजे शुरू होगा फाइनल, जानिए कहां देख सकते हैं लाइव
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के जिस फाइनल का इंतजार किया जा रहा था अब वह शुरू होने को है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में यह सुपरहिट मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. यह मैच बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे से खेला जाना है. भारतीय समय के मुताबिक यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल बारबाडोस में खेला जाना है. इस मैच पर दुनियाभर की नजर होने वाली है. भारतीय टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नजर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी उठाने पर है तो एडन मारक्रम साउथ अफ्रीका क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.
कब और कहां खेला जाना है भारत-साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल बारबाडोस के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. यह मुकाबला स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. भारत के समय के हिसाब से यह रात 8 बजे से खेला जाएगा.
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल को कैसे देखें लाइव
आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनल और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का मजा अगर ऑनलाइन उठाना चाहते हैं तो आपको स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर जा सकते हैं. यहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस मुकाबले से जुड़ी सारी खबरों को हिन्दी में पढ़ने के लिए आप News18 Hindi की वेबसाइट पर आ सकते हैं.
Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 08:25 IST

