ब्रिजटाउन. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने- सामने होने वाली है. इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर होगी. इस मुकाबले में जितनी नजरें खिलाड़ियों पर होंगी, उससे ज्यादा लोग अंपायर्स पर ध्यान लगाएंगे. मैच के दौरान उनके हर एक फैसले से दर्शकों की धड़कनें उपर नीचे होंगी. न्यूजीलैंड के क्रिस गाफानी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप फाइनल में फील्ड अंपायर होंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस बार के टी20 विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने के लिए टक्कर होने वाली है. प्रोटियाज टीम ने अफगानिस्तान को रौंदकर फाइनल में जगह पक्की की है जबकि भारत ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इस मेगा फाइनल में कदम रखा. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में खेलने उतरेगी. एडन मारक्रम फाइनल में पहुंचने के साथ ही इतिहास रच चुके हैं. वह साउथ अफ्रीका के पहले कप्तान बने जिनकी कप्तानी में टीम ने यह खास मुकाम हासिल किया.
थर्ड अंपायर के हाथ में बैटर की तकदीर
आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में न्यूजीलैंड के क्रिस गाफानी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ फील्डि अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे. इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो को थर्ड अंपायर यानी टीवी अंपायर की जिममेदारी दी गई है. सबसे अहम भूमिका मैच के दौरान थर्ड अंपायर ही निभाते हैं. फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले को बल्लेबाज चैलेंज करते हैं और थर्ड अंपायर वीडियो रिव्यू करने के बाद 1 बटन दबाकर उनके मैदान में रहने या बाहर जाने पर फैसला सुना देते हैं. रॉड टकर चौथे अंपायर होंगे और रिची रिचर्डसन को इस मैच में रैफरी की भूमिका दी गई है. केनसिंगटन ओवल पर 2010 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अरशदीप सिंह, कुलदीप यादव
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।
Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 13:14 IST