IND vs SA: हार्दिक पंड्या का फाइनल से पहले दिखा अलग अंदाज, नए लुक के साथ ली स्‍टेडियम में एंट्री

IND vs SA: हार्दिक पंड्या का फाइनल से पहले दिखा अलग अंदाज, नए लुक के साथ ली स्‍टेडियम में एंट्री
हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के उपकप्‍तान हैं. टीम को हार्दिक से काफी उम्‍मीद हैं. हार्दिक फाइनल से पहले अलग अंदाज में दिखे.

नई दिल्‍ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल मैच दोनों ही टीमों के लिए करो-मरो जैसा है. दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए भरपूर तैयारी भी की है. हालांकि इन सब के बीच टीम इंडिया के उपकप्‍तान हार्दिक पंड्या अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. फाइनल मैच से पहले हार्दिक ने अपनी अलग ही तैयारी की है. फाइनल से मैच हार्दिक जब स्‍टेडियम में पहुंचे तो वो एक अलग ही लुक में दिखे. आंखों पर काले रंग का चश्‍मा लगाए हार्दिक का पिक्‍चर इस वक्‍त काफी वायरल हो रहा है.

आज के मैच में हार्दिक पंड्या से टीम इंडिया को काफी ज्‍यादा उम्‍मीद है. बल्‍ले और गेंद दोनों से ही वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. बारबाडोज की पिच समय के साथ-साथ धीमी होती चली जाएगी. ऐसे में आगे चलकर यहां रन बनाने काफी मुश्किल होंगे. निचले क्रम में भारत को हार्दिक से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद है. उन्‍हें अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने होंगे. इसी तर्ज पर जहां एक और भारतीय स्पिनर्स को इस पिच पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान मदद मिलेगी, तब हार्दिक को बतौर पेसर उनका भरपूर साथ निभाना होगा.

यह भी पढ़ें:- रोहित ने बैटिंग चुनकर कहीं गलती तो नहीं की, टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल का यह रिकॉर्ड है बेहद खौफनाक

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन