IND vs SA: फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनने जा रही चैंपियन

IND vs SA: फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनने जा रही चैंपियन

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में एंट्री की. जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा जो पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस मैच से पहले यह भविष्यवाणी कर दी है कि इस मैच का विनर और टी20 विश्व कप 2024 का विजेता कौन होने वाला है.

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि भारत इसका हकदार है और भारत को बहुत-बहुत बधाई. मैं यही बात लंबे समय से कह रहा हूं कि उन्हें पिछले दो विश्व कप जीतने चाहिए थे और उन्हें यह भी जीतना चाहिए. अगर दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतता है, तो उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. लेकिन भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद, दक्षिण अफ्रीका भी डर जाएगा. वो ऐसा सोच रहे होंगे कि इन स्पिनरों के सामने कौन रन बनाएगा? भारत को यह मैच जरूर जीतना चाहिए.”

IND vs SA Closing: अकेले मैच पलटने का दम रखता है साउथ अफ्रीका का यह खूंंखार खिलाड़ी, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

नंबर 3 पर आने चाहिए विराट
फाइनल मैच से पहले शोएब अख्‍तर अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत-साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्‍ड कप मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ओपनिंग करें और विराट कोहली को तीसरे नंबर पर भेजा जाए. अगर कोहली अपनी स्वाभाविक और सामान्य स्थिति में आ जाएं तो भारत की समस्या सुलझ जाएगी.”

29 जून को भारत का खिताबी मैच अब साउथ अफ्रीका के साथ होगा. भारत और साउथ अफ्रीका अपने सभी मैच जीतकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में पहुंची हैं. अब देखना होगा कि भारत की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड का खिताब जीत पाती है या फिर साउथ अफ्रीका पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है.

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, Shoaib Akhtar, T20 World Cup

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन