Bilaspur Crime Information: मंदिर में चोरों का धावा, कुंदा उखाड़कर दान पेटी से ले गए रुपये

Bilaspur Crime Information: मंदिर में चोरों का धावा, कुंदा उखाड़कर दान पेटी से ले गए रुपये

तोरवा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर कैंपस में रहने वाले पुजारी नारायण प्रसाद मिश्रा ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वे पूजा के बाद अपने घर चले गए।

By sarfraja

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:33:48 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:33:48 AM (IST)

पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। बुधवारी बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर का कुंदा उखाड़कर चोरों ने दानपेटी से रुपये पार कर दिए। मंदिर के पुजारी ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

तोरवा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर कैंपस में रहने वाले पुजारी नारायण प्रसाद मिश्रा ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वे पूजा के बाद अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब वे पूजा के लिए आए तो शिवालय के दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ था। चोरों ने मुख्य मंदिर के दरवाजे का भी कुंदा उखाड़ दिया था। मुख्य मंदिर के गर्भगृह में रखे दानपेटी को खोलकर चोरों ने रुपये पार कर दिए थे। पुजारी ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

एक महीने पहले भी हुई थी चोरी

करीब डेढ़ महीने के भीतर चोरों ने मंदिर को दूसरी बार निशाना बनाया है। पुजारी ने पुलिस को बताया कि 13 मई की रात भी चोरों ने मंदिर की दानपेटी से रुपये पार कर दिए थे। इसकी शिकायत उन्होंने तोरवा थाने में की है। मामले में अब तक चाेरों को नहीं पकड़ा जा सका है। अब चोरों ने एक बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़े..

सूने मकान में चोरों का धावा, नकदी और पीतल कांसे के बर्तन पार

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के खमतराई मुरुम खदान मे रहने वाले युवक के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने नकदी रकम और कांसे पीतल का बर्तन पार कर दिया। युवक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रतनपुर के कोरबा भांवर में रहने वाले ओमप्रकाश श्यामले अपोलो में वार्ड ब्वाय हैं। उनका खमतराई मुरुम खदान में भी मकान है। शनिवार की शाम वे मकान में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव चले गए। सोमवार की शाम करीब छह बजे वे खमतराई स्थित अपने घर पहुंचे। इस दौरान उनके मकान का दरवाजा टूटा था। दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे से कांसे पीतल का बर्तन और आलमारी में रखे 10 हजार रुपये पार कर दिए थे। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए) और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन