Bhopal Information: बाल आयोग ने बालिका गृह का न‍िरीक्षण क‍िया, माना सुरक्षा व्यवस्था में हुई थी चूक

Bhopal Information: बाल आयोग ने बालिका गृह का न‍िरीक्षण क‍िया, माना सुरक्षा व्यवस्था में हुई थी चूक

नेहरू नगर स्थित बालिका गृह से सोमवार तड़के चार नाबालिग बालिकाएं खिड़की की जाली तोड़कर भाग निकलीं । गायब होने वाली एक लड़की की उम्र 14 साल और बाकी तीन लड़कियों की उम्र 16 साल बताई गई है। यह सभी लड़कियां एक से छह महीने के भीतर यहां रहने आई थी।

By Anjali rai

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:04:09 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:04:09 PM (IST)

मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बालिका गृह का निरीक्षण करते हुए।

HighLights

  1. बालिका गृह की जाली तोड़कर गायब नाबालिग सीसीटीवी में दिखी
  2. पुलिस ने अपहरण की धाराओं में की एफआइआर
  3. पुलिस,बालिक गृह में सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी

नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। नेहरू नगर स्थित बालिका गृह से खिड़की की जाली तोड़कर गायब हुई चार नाबालिग बालिकाओं के मामले को लेकर मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद आयोग ने माना कि बालिका गृह में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है।

दो महिला पुलिस आरक्षक तैनात होने चाहिए, लेकिन घटना के दिन एक भी नहीं थी।सिर्फ एक चौकीदार था। यहां तक कि बालिका गृह में अधीक्षिका आकांक्षा तोमर भी उपस्थित नहीं थी।आयोग ने जांच प्रतिवेदन में लिखा है कि बालिका गृह में पुलिस आरक्षकों की तैनाती की जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को तगड़ी की जाए।आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय, निवेदिता शर्मा,ओंकार सिंह,डा. निशा श्रीवास्तव की टीम ने निरीक्षण किया और वहां उपस्थित बालिकाओं से बातचीत की।

बालिकाओं का कहना है कि वे कूलर की आवाज के कारण खिड़की तोड़ने की आवाज सुन नहीं पाईं।आयोग ने बालिका गृह में व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। जहां पर 16 बालिकाएं पाईं गईं।साथ ही वहां के शौचालय के गेट टूटे हुए थे, जिसे ठीक करने की अनुशंसा की। साथ ही जिस दीवार को फांदकर बालिकाएं भागी हैं,उसकी दीवार को ऊंचा करने के लिए भी कहा है।

मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना सोमवार तड़के करीब पांच बजे की बताई गई है। प्रार्थना के समय गिनती करने पर जब चार बालिकाओं की संख्या कम निकलीं तो उनकी तलाश शुरू की गई।आसपास तलाश करने के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चल पाया तो प्रबंधन ने थाने जाकर चारों शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी की मदद से उनकी तलाश कर रही है।

इधर, बालिक गृह के प्रबंधन की जिम्मेदारी महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में गोलमोल जवाब देकर मामले से किनारा कर रहे हैं।

बरी नगर के सीसीटीवी में नजर आईं बालिकाएं

कमला नगर थाने की टीआई निरूपा पांडेय के अनुसार इलाके में लगे सीसीटीवी खंगालने पर चारों बालिकाएं सीधे रास्ते में चलने के बजाए घूम-फिरकर जाते हुए दिखाई दी हैं। शबरी नगर, डी सेक्टर नेहरू नगर और साईं मंदिर के पास लगे कैमरों में उन्हें देखा गया है। इसके अलावा पुलिस बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। भागने वाली दो नाबालिग विदिशा जबकि बाकी दो भोपाल की बताई गई हैं।बालिकाओं के घरों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।इससे एक बात साफ है कि वह बालिका गृह से अकेली निकली हैं।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन