एमपी के बालाघाट के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित शहीद भगतसिंह जिला अस्पताल में मामला सामने आया है। एक एबुलेंस चालक ने जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे युवक के साथ विवाद कर हाथ-मुक्कों से मारपीट की है। मारपीट में घायल हुए युवक नरेश पिता मंगलसिंह कुर्वेती 27 वर्ष भरवेली निवासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
By Mahesh Chouhan
Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 12:05:59 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 12:43:42 PM (IST)
HighLights
- कोतवाली के जिला अस्पताल का मामला।
- पत्नी के बोलने पर विरोध तो की मारपीट।
- युवक को उपचार के लिए कराया गया भर्ती।
नईदुनिया प्रतिनिधि: बालाघाट। मजदूरी करने वाला नरेश कुर्वेती करीब तीन बजे वह अपनी पत्नी व परिवार के साथ बूढ़ी अस्पताल अपना उपचार कराने के लिए आया था। यहां पर चिकित्सक ने उसका चेकअप कर उससे कहा था कि उसके शरीर में खून की कमी है खून चढ़ाना पड़ेगा, जिसके बाद वह खुन की व्यवस्था में जुट गया।
मोबाइल ले दूंगा, हम दोनों बात करते रहेंगे
इसी दौरान उसकी पत्नी दीपमाला भी रक्त के लिए अपने किसी पहचान वाले से बात कर रही थी। तभी उसके पास निजी एबुलेंस का चालक भरत आया और उससे बोला कि तेरे लिए मोबाइल ले दूंगा, जिससे हम दोनों मोबाइल से बात करते रहेंगे।
पति को बताया, बात का विरोध किया तो पीटा
महिला उसने इस बात की जानकारी अपने पति को दी। जिस पर उसने इस बात का विरोध किया तो एबुलेंस चालक ने उसके गाली-गलौज कर व हाथ-मुक्कों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज कराया
जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है और मामले की अग्रिम विवेचना के प्रकरण संबंधित थाना पुलिस को भिजवा दिया है, जहां से मामले की विवेचना की जा रही है।