Ambikapur crime Information : आपका बच्चा गलत में फंसा है”, ऐसा कहकर ठग रहे शातिर अपराधी

Ambikapur crime Information : आपका बच्चा गलत में फंसा है”, ऐसा कहकर ठग रहे शातिर अपराधी

Ambikapur crime Information : अगर आपके पुत्र या पुत्री कहीं बाहर पढ़ने गए हों या फिर रोजगार के सिलसिले में घर से दूर हो तो कृपया सावधान रहे। क्योंकि शातिर अपराधी फोन से ””आपका बच्चा गलत में फंसा है”” कहकर ठगी कर रहे हैं।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:45:10 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:45:10 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर : अगर आपके पुत्र या पुत्री कहीं बाहर पढ़ने गए हों या फिर रोजगार के सिलसिले में घर से दूर हो तो कृपया सावधान रहे। क्योंकि शातिर अपराधी फोन से ””आपका बच्चा गलत में फंसा है”” कहकर ठगी कर रहे हैं। अगर कोई खुद को पुलिस अधिकारी- कर्मचारी या फिर लोकसेवक बताकर फोन करें तथा आपके मोबाइल पर किसी के रोने की आवाज सुनाई दे तब भी उनके झांसे में ना आएं। अंबिकापुर में ऐसे ही फोन काल के झांसे में आकर दो परिवार दो लाख से अधिक की ठगी के शिकार हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। कुछ जगह ठगी हुई तो कुछ जगह थोड़ी सी समझदारी के कारण परिवार ठगी से बच गए। बच्चों की आड़ में ठगी के इस नए तरीके में जालसाज मनोविज्ञानी रूप से दबाब बनाने की कोशिश करते हैं। उनके बातचीत का तरीका ऐसा होता है जैसे वे सारी परिस्थिति से वाकिफ है। ऐसे समय में यदि आपने समझदारी नहीं दिखाई तो आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

अधिवक्ता का नंबर देकर की ठगी

अंबिकापुर के गोधनपुर में रहने वाली महिला के पास फोन कर बोला गया कि आपका भतीजा विदेश में है। दुर्घटना के प्रकरण में पुलिस अभिरक्षा में हैं। उसको छुड़ाने के नाम पर एक व्यक्ति को वकील बताकर मोबाइल नंबर दिया गया। महिला ने संबंधित मोबाइल नंबर पर बात की तो भतीजे को छुड़ाने एक लाख 80 हजार की मांग की गई। दो खाता नंबर दिए गए। महिला ने एक लाख 80 हजार दे दिए। बाद में पता चला कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। महिला का भतीजा वर्तमान में कनाडा में निवासरत है।

बेटे को छोड़ने का झांसा देकर लिए 30 हजार

अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी महिला का पुत्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में अध्ययनरत हैं। उनके पास पुलिस अधिकारी बनकर जालसाज ने फोन किया।बोला,आपके बेटे को सेंट्रल जेल दिल्ली भेजा जाएगा। इस दौरान एक व्यक्ति के रोने की आवाज भी आ रही थी। महिला ने घबराकर बेटे को नहीं मारने का आग्रह करते हुए तत्काल जालसाज को 30 हजार रुपये आनलाइन माध्यम से अंतरित कर दिए गए। बाद में बेटे से बात करने पर उसने ऐसी किसी घटना से ही इंकार कर दिया।

समझदारी दिखाई तो ठगी से बच गए शिक्षक

जांजगीर शहर के शिक्षक के पास फोन कर बोला गया कि उनका बेटा तीन अन्य साथियों के साथ ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ा गया है। यदि उसे छुड़ाना है तो एक लाख रुपये देने होंगे। शिक्षक ने समझदारी दिखाई।पहली बार बेटे ने फोन नहीं उठाया इसके बाद भी वे विचलित नहीं हुए। थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर काल किया। इस बार बेटे ने फोन उठाकर कहा कि वह परीक्षा देकर निकला है , थोड़ी देर में बात करेगा। शिक्षक संतुष्ट हो गए।जालसाज ने फिर फोन कर एक लाख मांगे तो शिक्षक ने बेटे के ऐसे किसी घटना में संलिप्त नहीं होने की बात कही।तब फोन करने वाले ने फोन काट दिया।

सतर्कता से बच सकेंगे ठगी से

0 तत्काल जालसाजों की बातों पर भरोसा न करें। बातचीत के दौरान आने वाले रोने की आवाज को दरकिनार करें।

0 उन्हें उलझाकर रखे और अपने बच्चों से संपर्क कर सत्यता जांच लें।

0 डरने या घबराने के बजाय हिम्मत से काम लें।

0 सच्चाई उजागर हो जाने के बाद दोबारा फोन रिसीव न करें।

0 तत्काल नजदीक के थाने अथवा पुलिस अधिकारी से संपर्क कर सूचना देंवें।

इनका कहना

साइबर ठगी से जनसामान्य को बचाने पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। ऐसी घटनाओं से बचने समझदारी से काम लेना जरूरी है।संदिग्ध मोबाइल नंबरों से काल आने पर रिसीव करने से बचें और तत्काल पुलिस को सूचना दें।

अमोलक सिंह ढिल्लो

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन