विराट कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली.विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप रहे. फाइनल मैच में विराट का जादू चला.
नई दिल्ली. विराट कोहली जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतर रहे थे तो उनकी फॉर्म को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे थे. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि शुरुआती 7 मैचों में उनके बैट से महज 75 रन आए थे. आज किंग कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मुश्किल पिच पर 76 रन ठोककर टीम की नैया को पार लगाया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया.
आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों तक बैटिंग कर सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. इससे पहले फाइनल मैच का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान बनाया था. तब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टीम ने 173 रनों की पारी खेली थी. इसी मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 172/4 रन बनाए थे, जिसे कंगारुओं ने चेज कर दिया था. इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम आती है. वर्ल्ड कप 2016 के दौरान इस टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में छह विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:- विराट ने खेली धांसू पारी, फिर भी अर्धशतक ठोककर नहीं लहराया बल्ला… आखिर वजह क्या थी?
विराट की धीमी फिफ्टी
विराट ने पहले ही ओवर में तीन शानदार चौके जड़े. हालांकि बेहद कम वक्त में तीन विकेट गिरने के बाद उन्होंने अपना गियर चेंज कर लिया. उन्होंने टिककर बैटिंग की और 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अंत में उन्होंने फिर आतिशी पारी खेली. विराट ने पहले ही मैच में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 76 रन बनाए. यह भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी सबसे धीमी फिफ्टी है.
विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विराट
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो इस मामले में केन विलियमसन सबसे आगे हैं. उन्होंने 2021 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी. 2016 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के मार्लन सेमवल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन की ही पारी खेली थी. तीसरे स्थान पर भी सेमवल ही हैं, उन्होंने 2012 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन बनाए थे. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिशेल मार्श 77 रन की पारी खेल चुके हैं. इस फेहरिस्त में विराट कोहली 5वें स्थन पर हैं.
संगाकारा-सेमवल के क्लब में शामिल
विराट कोहली इस अर्धशतक के साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा और वेस्टइंडीज के मार्लन सेमवल के खास क्लब में शामिल हो गए हैं. यह दोनों ही ऐसे बैटर हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक से ज्यादा अर्धशतक लगा चुके हैं. आज विराट ने भी यह कीर्तिमान बना लिया है. इससे पहले विराट ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी.
Tags: Icc T20 world cup, Ind vs sa, India vs South Africa, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 23:52 IST