द्रविड़ की विंडीज से जुड़ी वो कड़वी यादें… आप भूले तो नहीं? कोच बनकर WC ट्रॉफी के साथ पाया खोया सम्‍मान

द्रविड़ की विंडीज से जुड़ी वो कड़वी यादें… आप भूले तो नहीं? कोच बनकर WC ट्रॉफी के साथ पाया खोया सम्‍मान
हाइलाइट्स

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ अब खत्‍म हो गया है.द्रविड़ टी20 वर्ल्‍ड कप तक ही भारतीय टीम के कोच थे.वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के साथ द्रविड़ अलग ही अंदाज में नजर आए.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनने के बाद जहां हर कोई इस वक्‍त भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा की तारीफ कर रहा है. वहीं, कोच राहुल द्रविड़ भी इस वक्‍त चर्चा का विषय बने हुए हैं. द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया का कोच कार्यकाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच के साथ खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया ने उन्‍हें जीत के साथ विदाई दी है. मैच के बाद राहुल द्रविड़ अलग ही अंदाज में नजर आए. आमतौर पर द्रविड़ को एक शांत व्‍यक्तित्‍व वाले प्‍लेयर और कोच के रूप में देखा गया है. टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी के साथ भावुक हुए द्रविड़ अलग ही उत्‍साह और अग्रेशन के साथ दिखे.

बेहद कम लोगों को शायद ये याद होगा कि राहुल द्रविड़ ने वेस्‍टइंडीज की धरती पर ही अपनी वनडे क्रिकेट की कप्‍तानी छोड़ी थी. साल 2007 में भारत की टीम द्रविड़ की कप्‍तानी में ही वनडे विश्‍व कप खेलने वेस्‍टइंडीज गई थी. तब ग्रेग चैपल टीम इंडिया के कोच हुआ करते थे. भारत बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पहले ही राउंड से बाहर हो गया था. इसके बाद द्रविड़ ने भारत लौटने से पहले ही कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. राहुल द्रविड़ ने इसके बाद भारत के लिए कोई और वर्ल्‍ड कप नहीं खेला.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन