जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में रायगढ़ के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में रायगढ़ के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

मुकाबले में जीते हुए खिलाड़ियों को ए.एस.पी सुरेश चौबे और अतिथियों ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पहना कर उनका सम्मान किया। जिला ताइक्वांडो संघ ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं नगर में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में नगर वासियों को शामिल होकर ताइक्वांडो से होने वाले फायदे एवं जिले के खिलाड़ियों का कौशल देखने का आग्रह किया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:00:41 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:00:41 AM (IST)

HighLights

  1. रायगढ़ क्लब में 5 से 7 जुलाई होगा तीन दिवसीय मुकाबला
  2. राज्य स्तरीय मुकाबला में प्रदेश भर से होंगे खिलाड़ी शामिल
  3. युवा ताइक्वांडो में अपनी अच्छी रुचि दिखा रहे हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़: रायगढ़ पुलिस लाइन में सब जूनियर कैडेट जूनियर एंड सीनियर जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित इस आयोजन में पूरे जिले से 60 से 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ए.एस.पी सुरेशा चौबे मुख्य अतिथि और समाजसेवी दीपक डोरा अतिथि के रुप में शामिल हुए एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। चैंपियनशिप में पूरे जिले से खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें घरघोड़ा,तराईमाल,कृष्णा पब्लिक स्कूल कोड़ातराई,जिंदल स्कूल एवं रायगढ़ नगर के खिलाड़ी शामिल है। महिला और पुरुष वर्ग का अलग-अलग मुकाबले आयोजित किया गया। मुकाबले में जिले के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।

जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अशोक बट्टीमार और सचिव आरती सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो अभ्यास करने के लिए एक बेहतरीन मार्शल आर्ट है, एक ऐसी कला जो कुछ कठिन परिस्थितियों में काम आ सकती है। बेशक ताइक्वांडो का एक मुख्य उद्देश्य आपको खुद का बचाव करने के विभिन्न तरीके सिखाना है इसके साथ ही ताइक्वांडो भविष्य में अवसरो के द्वार भी खोलता है। जैसे की इसमें मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन आदि का लाभ मिलता है मान सम्मान प्राप्त होता है।

हमारे जिले में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी द्वारा कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है। ताइक्वांडो प्रशिक्षण महिलाओ के लिए बहुत आवश्यक है जो विपरीत परिस्थितियों में अपने हौसले को बनाए रखेने के लिए ये बहुत ही मददगार साबित होगा। उन्हों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच ऋषि सिंह ने बताया कि यह जिला स्तरीय मुकाबला था। इसके बाद 5 से 7 जुलाई तीन दिवसीय रायगढ क्लब में 20 वाँ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आज युवा ताइक्वांडो में अपनी अच्छी रुचि दिखा रहे हैं।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन