T20 World cup 2024 : ‘फाइनल पंच’ जड़ने का मौका, रिकॉर्ड में भारत भारी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की ‘चौकड़ी’ बन सकती है खतरा

नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया क्‍या 2007 के बाद फिर विजेता ट्रॉफी उठाएगी या दक्षिण अफ्रीका के रूप में नया चैंपियन मिलेगा..यह सवाल इस समय करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के दिमाग में उथल-पुथल मचा रहा है. 29 जून को ब्रिजटाउन में होने वाले खिताबी मुकाबले (Ind vs SA) में इसका जवाब मिल जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों ने अजेय रिकॉर्ड रखते हुए फाइनल में स्‍थान बनाया है, ऐसे में फैंस के लिए मुकाबला रोमांच और एंटरटेनमेंट का फुल डोज साबित होने की संभावना है. जो भी टीम दबाव को झेलते हुए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देगी, जीत के सेहरा उसके सिर सजेगा.

वैसे टी20 वर्ल्‍डकप के और ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों देशों की टीमों के बीच अब तक टी20 फॉर्मेट में 26 बार मुकाबला हुआ है जिसमें भारत 14 बार और दक्षिण अफ्रीका 11 बार जीता है. एक मैच हार-जीत के बगैर समाप्‍त हुआ है. टी20 वर्ल्‍डकप में दोनों टीमों अब तक 6 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें से टीम इंडिया 4 बार और दक्षिण अफ्रीकी टीम 2 बार जीती है.

T20 World Cup: कभी अर्श तो कभी फर्श पर, 4 मैचों में से दो में POTM, एक में हुआ था शर्मसार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रैना जड़ चुके शतक

टी20 वर्ल्‍डकप में पहली बार 2007 में दोनों टीमें भिड़ी थीं जिसमें भारतीय टीम ने 37 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्‍तान रोहित शर्मा ने नाबाद 50 रन की पारी खेली थी. टी20 वर्ल्‍डकप 2009 में दक्षिण अफ्रीका इस हार का बदला चुकाने में सफल रहा. नॉटिंघम में हुआ यह मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 12 से जीता था. इसके बाद 2010, 2012 और 2014 के मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की जबकि आखिरी बार 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप में हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका जीता. 2010 में सुरेश रैना ने 101 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारत की ओर से टूर्नामेंट में लगा यह एकमात्र शतक है. 2014 में दोनों देश टी20 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में सामने आए थे जिसमें भारतीय टीम जीती थी. रोहित की टीम के पास अब 29 जून के फाइनल में यह कारनामा दोहराने का मौका है.

T20 WC 2021 में टीम को जिताई थी ट्रॉफी, अब आधा दर्जन कैच छोड़कर बना ‘विलेन’, हो रहा ट्रोल

टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक भारत VS दक्षिण अफ्रीका
2007 : टीम इंडिया 37 रन से जीती
2009 : दक्षिण अफ्रीका 12 रनों से जीता
2010 : टीम इंडिया 14 रन से जीती
2012 : टीम इंडिया 1 रन से जीती
2014 : टीम इंडिया 6 विकेट से जीती
2022 : दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता

टी20 WC 2024 : दो देशों के प्लेयर्स के बीच सिमटा टॉप बॉलर और बैटर का मुकाबला

रैना ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, विकेटों में अश्विन-आरपी आगे
दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्‍डकप के मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में उन्‍होंने 42.50 के औसत और 151.78 के स्‍ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक है. युवराज सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 101 रन बना चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन और आरपी सिंह 5-5 विकेट लेकर सबसे कामयाब बॉलर हैं.

टी20 WC मैच के आखिरी ओवर में गिरे 5 विकेट, फिर भी बॉलर नहीं ले पाया था हैट्रिक

दक्षिण अफ्रीका के लिए डुप्‍लेसिस और एंगिडी चमके
टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन फाफ डुप्‍लेसिस ने बनाए हैं. वे 2 मैचों में 61.50 के औसत और 155.59 के स्‍ट्राइक रेट से 123 रन बना चुके हैं जबकि एबी डिविलियर्स 5 मैचों में 23.60 के औसत और 129.67 के स्‍ट्राइक रेट से 118 रन बनाकर दूसरे स्‍थान पर हैं. बॉलिंग में लुंगी एंगिडी और पर्नेल 4-4 विकेट ले चुके हैं. एंगिडी ने यह 4 विकेट एक ही मैच में 7.25 के औसत और 7.25 की ही इकोनॉमी से लिए थे.

पहला टेस्‍ट शतक,स्‍कोर, कोचिंग..जॉन राइट और गैरी कर्स्‍टन के करियर से जुड़ी समानताएं

मौजूदा प्‍लेयर में रोहित, विराट और सूर्या का ‘जलवा’ लेकिन..

मौजूदा प्‍लेयर्स की बात करें तो भारत की ओर से टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन ‘हिटमैन’ के नाम पर हैं. रोहित (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 5 मैचों में 143 रन (औसत 35.75 और स्‍ट्राइक रेट 117.21) बना चुके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीन मैचों में 43 के औसत और 140.98 के स्‍ट्राइक रेट से 86 रन (सर्वोच्‍च 72*) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एकमात्र मैच में 170.00 के स्‍ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं. रोहित और सूर्या तो मौजूदा वर्ल्‍डकप में भी रन बना रहे हैं लेकिन विराट का बल्‍ला इस बार खामोश है. विराट ने टी20 वर्ल्‍डकप 2014 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी. फैंस को इस बार फाइनल में भी ‘किंग कोहली’ से ऐसी ही पारी की उम्‍मीद होगी.

बॉलिंग डिपार्टमेंट में मौजूदा टीम के अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में दो और हार्दिक पंड्या एक मैच में एक विकेट ले चुके हैं. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में अर्शदीप (15 विकेट), जसप्रीत बुमराह (13 विकेट) और कुलदीप यादव (10 विकेट) अब तक बैटरों के लिए मुसीबत बने हैं. इसके अलावा पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन (139 रन और 8 विकेट) ने भी बड़ा अंतर पैदा किया है.

T20 World cup, ICC T20 World cup 2024, T20 World cup 2024 final, T20 World cup final, IND vs SA, India Vs South Africa, Rohit sharma, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, टी20 वर्ल्‍डकप फाइनल, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, रोहित शर्मा, भारत Vs दक्षिण अफ्रीका, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

रोहित ने कोहली पर सवाल उठाने वालों को किया खामोश! एक शब्द से ही आलोचकों की जुबान पर जड़ दिया ताला

29 जून को कहीं खतरा न बन जाए मिलर, मार्करम!
दक्षिण अफ्रीका टीम के मौजूदा बैटर्स में  डेविड मिलर (David Miller) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍डकप में अच्‍छा प्रदर्शन किया है.’किलर मिलर’ ने भारत के खिलाफ दो मैचों में दोनों बार नाबाद रहते हुए 82 रन (स्‍ट्राइक रेट 141.37) बनाए हैं ज‍बकि मार्करम टी20 वर्ल्‍डकप में भारत के खिलाफ केवल एक मैच खेले हैं और इसमें 126.82 के स्‍ट्राइक रेट से 52 रन बना चुके हैं. इसके अलावा आक्रामक बैटिंग से मैच का रुख बदलने में सक्षम क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और हेनरिक क्‍लासेन (Heinrich Klaasen)के खिलाफ भी टीम इंडिया को ठोस रणनीति बनाकर उतरना होगा. डिकॉक अब तक भारत के खिलाफ दो मैचों में 7 रन ही बना सके हैं लेकिन उनकी हिटिंग से हर कोई वाकिफ है. आईपीएल 2024 में छक्‍कों की झड़ी लगाने वाले क्‍लासेन भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍डकप में पहली बार खेलेंगे. बॉलिंग की बात करें तो  तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया (13 विकेट), कगिसो रबाडा (12 विकेट) के अलावा चाइनामैन शम्‍सी (11 विकेट) मौजूदा वर्ल्‍डकप में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

Tags: Icc T20 world cup, Ind vs sa, India vs South Africa, Indian Cricket Group, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Rohit sharma, T20 World Cup, Group india

Ambikapur crime Information : युवती से दुष्कर्म एवं लूट का आरोपित पकड़ाया

Ambikapur crime Information : एक पखवाड़े पूर्व कल्याणपुर के कोटबहरा जंगल में एक युवती के साथ दुष्कर्म एवं लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने आरोपित तेजेश्वर पैकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित ने शादी से इनकार करने पर युवती से दुष्कर्म कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना 12 जून की है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:32:27 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:32:27 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज, बिश्रामपुर: एक पखवाड़े पूर्व कल्याणपुर के कोटबहरा जंगल में एक युवती के साथ दुष्कर्म एवं लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने आरोपित तेजेश्वर पैकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित ने शादी से इनकार करने पर युवती से दुष्कर्म कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

घटना 12 जून की है।

बताया गया कि लटोरी चौकी इलाके की एक 20 वर्षीय युवती की चार साल पूर्व नर्बदापुर चिखलाडीह थाना गांधीनगर अंबिकापर निवासी तेजेश्वर पैकरा पिता बहाल राम पैकरा से शादी की बातचीत चली थी। युवती के उसे वक्त नाबालिग होने के कारण शादी की बात नहीं बनी थी। 12 जून को युवती अपने नाना के साथ मोटरसाइकिल में समोसा खाने साप्ताहिक बाजार कल्याणपुर गई थी। वहां से वह अपनी सहेली से मिलने उसके घर कोटबहरा जा रही थी। उसी दौरान कोट बहरा जंगल के पास बाइक से पहुंचे तेजेश्वर ने युवती द्वारा शादी से इनकार कर दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद वह युवती का मोबाइल और युवती के पास रखे तीन हजार रुपये लेकर भाग गया।

पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर रविवार की देर शाम लटोरी पुलिस ने आरोपित तेजेश्वर पैकरा के विरुद्ध धारा 506, 323, 376, 392, 341 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था। अपराध दर्ज करने के बाद चौकी प्रभारी विराट विशी ने पुलिस टीम के साथ तत्काल दबिश देकर आरोपित तेजेश्वर पिता बहाल राम पैकरा 25 वर्ष को गिरफ्तार कर उसे सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लुटा गया युवती का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।

Ambikapur crime Information : नशे में प्रधान पाठक ने बच्चों से की अमर्यादित टिप्पणी, भड़के ग्रामीण

Ambikapur crime Information : एक ओर शासन-प्रशासन तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर कथित शिक्षकों की शर्मनाक कार्यशैली के कारण प्रशासन को भी शर्मसार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत सूरता के छातापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में सामने आया।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:39:04 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:39:04 PM (IST)

Ambikapur crime News :  नशे में प्रधान पाठक ने बच्चों से की अमर्यादित टिप्पणी, भड़के ग्रामीण

नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर: एक ओर शासन-प्रशासन तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर कथित शिक्षकों की शर्मनाक कार्यशैली के कारण प्रशासन को भी शर्मसार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत सूरता के छातापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में सामने आया। जहां प्रधान पाठक नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे और बच्चों के साथ अमर्यादित टिप्पणी की। इसे लेकर विद्यालय पहुंचे सरपंच समेत अभिभावकों से भी प्रधान पाठक उलझ गए।

बता दें कि रामानुजनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत सुरता के छातापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक समयलाल सिंह पर शराब पीकर स्कूल आने की शिकायतें कई बार प्रकाश में आ चुकी है। सोमवार को भी वे शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। नशे में धुत्त प्रधानपाठक ने स्कूल में बच्चों से अमर्यादित टिप्पणी की थी। हेड मास्टर की करतूत से व्यथित ग्रामीण बालिकाओं ने स्कूल से घर जाकर स्वजनों से हेड मास्टर की शिकायत की। इससे नाराज ग्रामीण अभिभावकों ने सरपंच के साथ विद्यालय पहुंचकर हेड मास्टर से अपनी नाराजगी का इजहार किया। इस पर हेड मास्टर उनसे भी उलझ गए।

नाराज ग्रामीणों ने रामानुजनगर बीईओ पंडित भारद्वाज एवं हाई स्कूल की प्राचार्य को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इनका कहना

शिकायत मिलने पर मैंने स्वयं उक्त विद्यालय जाकर स्कूल के शिक्षकों समेत बच्चों एवं अभिभावकों का बयान लिया है। इसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि विद्यालय के प्रधान पाठक समयलाल सिंह शराब के नशे में स्कूल आते हैं और स्कूली बच्चों से अमर्यादित टिप्पणी भी करते हैं। उनका यह कृत्य निंदनीय है। मैंने प्रधान पाठक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित कर दिया है।

पंडित भारद्वाज

बीईओ रामानुजनगर

IND vs SA: फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनने जा रही चैंपियन

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में एंट्री की. जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा जो पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस मैच से पहले यह भविष्यवाणी कर दी है कि इस मैच का विनर और टी20 विश्व कप 2024 का विजेता कौन होने वाला है.

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि भारत इसका हकदार है और भारत को बहुत-बहुत बधाई. मैं यही बात लंबे समय से कह रहा हूं कि उन्हें पिछले दो विश्व कप जीतने चाहिए थे और उन्हें यह भी जीतना चाहिए. अगर दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतता है, तो उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. लेकिन भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद, दक्षिण अफ्रीका भी डर जाएगा. वो ऐसा सोच रहे होंगे कि इन स्पिनरों के सामने कौन रन बनाएगा? भारत को यह मैच जरूर जीतना चाहिए.”

IND vs SA Closing: अकेले मैच पलटने का दम रखता है साउथ अफ्रीका का यह खूंंखार खिलाड़ी, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

नंबर 3 पर आने चाहिए विराट
फाइनल मैच से पहले शोएब अख्‍तर अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत-साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्‍ड कप मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ओपनिंग करें और विराट कोहली को तीसरे नंबर पर भेजा जाए. अगर कोहली अपनी स्वाभाविक और सामान्य स्थिति में आ जाएं तो भारत की समस्या सुलझ जाएगी.”

29 जून को भारत का खिताबी मैच अब साउथ अफ्रीका के साथ होगा. भारत और साउथ अफ्रीका अपने सभी मैच जीतकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में पहुंची हैं. अब देखना होगा कि भारत की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड का खिताब जीत पाती है या फिर साउथ अफ्रीका पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है.

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, Shoaib Akhtar, T20 World Cup

Bilaspur Information: नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सकरी के अटल आवास में डायरिया, बचाव के लिए निगम का सघन अभियान

निगम के जल विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में जहां से मरीज मिले हैं, वहां पानी का सैंपल लिया गया है। इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। निगम कमिश्नर ने पूरे क्षेत्र में विशेष ध्यान देने, साफ-सफाई और क्लोरिन टेबलेट का वितरण तथा घरों में जाकर किसी के बीमार होने का पता लगाने के अलावा पाइप लाइन की लगातार मानिटरिंग के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि किसी

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 01:38:16 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 01:38:16 AM (IST)

नगर निगम की टीम ने बचाव और रोकथाम के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नगर निगम सीमा क्षेत्र के सकरी स्थित अटल आवास में डायरिया की खबर मिलते ही निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने बचाव और रोकथाम के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया। प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम द्वारा जल विभाग, स्वास्थ्य और जोन कार्यालय की पूरी टीम को तैनात किया गया है। टीम प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर सर्वे कर रही है और क्लोरो सेफ लिक्विड का वितरण कर लगातार सफाई की जा रही है। इसके अलावा निगम के जल विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में जहां से मरीज मिले हैं, वहां पानी का सैंपल लिया गया है। इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। निगम कमिश्नर ने पूरे क्षेत्र में विशेष ध्यान देने, साफ-सफाई और क्लोरिन टेबलेट का वितरण तथा घरों में जाकर किसी के बीमार होने का पता लगाने के अलावा पाइप लाइन की लगातार मानिटरिंग के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार का कोई लीकेज ना हों।

उबालकर पानी पीने की समझाइश

नगर निगम द्वारा आवास परिसर में क्लोरिन लिक्विड और जिंक टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पानी उबालकर पीने,क्लोरिन को पानी में मिलाकर 20 मिनट बाद पीने तथा ओआरएस का घोल समय-समय पर लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

सफाई और पानी की टेस्टिंग

सकरी स्थित अटल आवास में साफ-सफाई का कार्य भी लगातार जारी है। सड़क,नाली और घरों के आस-पास विशेष तौर पर सफाई की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैले। वहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है। वहीं आवास के पानी टंकी की भी सफाई की गई।

शराबी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बांप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां कलयुगी बाप ने अपने ही 13 वर्षीय सगी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. शराबी के नशे में पिता ने खुद की बेटी को हवस का शिकार बनायया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 01:40:34 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 01:40:34 AM (IST)

शराबी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

HighLights

  1. मुंगेली के फास्टरपुर थाना क्षेत्र का है मामला
  2. पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित को की गिरफ्तार
  3. 36 वर्षीय आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया

नईदुनिया न्यूज, मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बांप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां कलयुगी बाप ने अपने ही 13 वर्षीय सगी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। शराबी के नशे में पिता ने खुद की बेटी को हवस का शिकार बनायया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला मुंगेली के फास्टरपुर थाना क्षेत्र की है। इस मामले की शिकायत आरोपित की पत्नी ने थाने में की थी. दुष्कर्म, पाक्सो समेत आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है.।

IND vs SA T20 World Cup Closing: रात 8 बजे शुरू होगा फाइनल, जानिए कहां देख सकते हैं लाइव

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के जिस फाइनल का इंतजार किया जा रहा था अब वह शुरू होने को है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में यह सुपरहिट मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. यह मैच बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे से खेला जाना है. भारतीय समय के मुताबिक यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल बारबाडोस में खेला जाना है. इस मैच पर दुनियाभर की नजर होने वाली है. भारतीय टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नजर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी उठाने पर है तो एडन मारक्रम साउथ अफ्रीका क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.

कब और कहां खेला जाना है भारत-साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल बारबाडोस के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. यह मुकाबला स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. भारत के समय के हिसाब से यह रात 8 बजे से खेला जाएगा.

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल को कैसे देखें लाइव

आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनल और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का मजा अगर ऑनलाइन उठाना चाहते हैं तो आपको स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर जा सकते हैं. यहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस मुकाबले से जुड़ी सारी खबरों को हिन्दी में पढ़ने के लिए आप News18 Hindi की वेबसाइट पर आ सकते हैं.

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup

Korba Information : कथक नृत्यांगना इशिता ने हासिल किया नेशनल स्कालरशिप

छत्तीसगढ़ की एक मात्र बाल कलाकार है, जिसे कथक में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति 2023-24 के लिए चुना गया है। बचपन से ही कत्थक नृत्य में उसकी रुचि को देखते हुए उनकी माता अनिता कश्यप एवं पिता रघुनंदन कश्यप ने इशिता को 4 वर्ष की उम्र में ही कला गुरु मोरध्वज वैष्णव के सानिध्य में भेजा ।

By Devendra Gupta

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:49:09 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:49:09 PM (IST)

Korba News : कथक नृत्यांगना इशिता ने हासिल किया नेशनल स्कालरशिप

HighLights

  1. बनारस घराने की 150 चक्कर का परण नृत्य में पारंगत।
  2. दुबई व मलेशिया की धरती में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।
  3. केंद्रीय विद्यालय- 2, एनटीपीसी में कक्षा छठवीं की छात्रा है।

नईदुनिया न्यूज, कोरबा: गायन, वादन और नृत्य जैसी कलाओं में महारत रखने वाले देशभर के 5000 बच्चों को प्रतिस्पर्धा में पीछे छोड़ कोरबा की नन्हीं कथक नृत्यांगना इशिता कश्यप ने कोरबा और छत्तीसगढ़ के लिए एक नई उपलब्धि हासिल की है। इशिता ने कल्चरल टेलेंट सर्च स्कालरशिप स्कीम (2023-24) की रेस में बाजी मारते हुए नेशनल स्कॉलरशिप अपने नाम किया है।

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल स्कालरशिप 2023-24 में गायन वादन नृत्य जैसे सभी विधाओं में से चयनित होने वाले छात्रों की सूची जारी की गई है जिसमे इशिता कश्यप छत्तीसगढ़ की एक मात्र कथक नृत्यांगना के रूप में चुनी गई है जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा वर्ष 1982 से प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें कला के पारंपरिक रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों को यह छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है।

पूरे भारत में प्रतिवर्ष यह सीसीआरटी छात्रवृत्ति 11 से 14 वर्ष के आयु के 650 छात्रों को प्रदान किया जाता है। वर्ष 2023-24 में इस छात्रवृत्ति हेतु देश भर के 5000 से अधिक छात्रों ने नामांकन किया था जिसके परिणाम की घोषणा 12 जून 2024 को की गई ।पूरे छत्तीसगढ़ से एकमात्र कथक नृत्यांगना के रूप में इशिता कश्यप का चयन किया गया है, इशिता कश्यप अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव की शिष्या है एवं केंद्रीय विद्यालय- 2, एनटीपीसी कोरबा में कक्षा छठवीं की छात्रा है।

बनारस घराने की 150 चक्कर का परण नृत्य में पारंगत

इशिता ने कोलकाता, पुणे, भोपाल, आगरा रायगढ़, बिलासपुर जैसे देश के अनेक बड़े नगरों के अलावा दुबई व मलेशिया जैसे विदेशी धरती में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। 11 वर्ष की उम्र में अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर 15 बार प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर एक नया रिकार्ड कायम किया है।

Ambikapur Information : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को आजीवन कारावास

Ambikapur Information : सरगुजा जिले में लगभग एक वर्ष पूर्व नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पाक्सो एक्ट)कमलेश जगदल्ला के न्यायालय ने फैसला सुनाया । न्यायालय ने आरोपित आकाश चौधरी (22) को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:48:43 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 11:48:43 PM (IST)

Ambikapur News : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को आजीवन कारावास

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर : सरगुजा जिले में लगभग एक वर्ष पूर्व नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पाक्सो एक्ट)कमलेश जगदल्ला के न्यायालय ने फैसला सुनाया । न्यायालय ने आरोपित आकाश चौधरी (22) को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। इस मामले में तीन अपचारी बालक भी नामजद हैं। अपचारी बालकों का प्रकरण बाल न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता को पांच लाख क्षतिपूर्ति दिए जाने का आदेश भी न्यायालय ने दिया है।

अतिरिक्त लोक अभियोजक राकेश सिन्हा ने बताया कि घटना दिवस 31 मार्च 2023 की रात पीड़िता पड़ोस में चल रहे शादी समारोह में शामिल होने गई थी। रात को वह घर वापस लौट रही थी। इस दौरान एक आरोपित सहित चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। एक अपचारी बालक ने उसे धमकाया कि आरोपित के साथ वह संबंध बनाएं अन्यथा उसके स्वजन से यह शिकायत कर दी जाएगी कि पीड़िता गलत काम करते पकड़ी गई है।

पीड़िता ने इससे इंकार किया तब आरोपितों ने उसे पकड़ लिया। नजदीक के सूने घर की बाड़ी में ले जाकर चारों ने उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। इस दौरान पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने मामले में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीकृत किया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया था। व्यस्क आरोपित का प्रकरण अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट पोक्सो एक्ट कमलेश जगदल्ला के न्यायालय में विचाराधीन था।प्रकरण के सारे तथ्यों की सुनवाई और पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को न्यायालय ने आरोपित आकाश चौधरी को धारा 363, 376 घ, 506 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं का दोषी पाया। सभी धाराओं में अलग-अलग सजा दी गई है। आरोपित को आजीवन कारावास की सजा भुगतनी होगी।

Video: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ नाराज, कहा- मेरे नाम से चल रहा कैंपेन हटाओ, ये मेरे उसूल के खिलाफ…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के मौजूदा कोच का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार के टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को ना फैंस ना सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए जीतता देखना चाहते हैं बल्कि कोच द्रविड़ की विदाई भी इस खिताब को जीतकर को ऐसी दुआ कर रहे हैं. अपने काम से बोलने वाले भारतीय कोच ने उनको लेकर चलाए जा रहे एक कैंपेन को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बढ़ाया गया था. इस टी20 विश्व कप के बाद उनका यह कार्यकाल खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया पर कोच द्रविड़ के लिए विश्व कप जीतने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है. फैंस उनको लिए इस बार के टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए यह कैंपेन चला रहे हैं. मैच का प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स पर जब उनको इस बारे में सवाल किया गया तो द्रविड़ इस बात से नाराज दिखे.