ZIM vs IND: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी जिम्बाब्वे, एक नाम ने सभी को चौंकाया

Zimbabwe squad for T20I collection in opposition to india टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खेलेगा। इसके लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी। जिम्‍बाब्‍वे ने भारत के खिलाफ टीम का एलान कर दिया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 07:38:15 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 07:45:58 PM (IST)

ZIM vs IND: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी जिम्बाब्वे, एक नाम ने सभी को चौंकाया
फिल्डिंग करते जिम्बाब्वे के खिलाड़ी। इमेज- जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट

HighLights

  1. 6 जुलाई से होगी भारत और जिम्बाब्वे होंगे आमने-सामने।
  2. 5 T20 मैचों की सीरीज खेलने जिम्बाब्वे जाएगी भारतीय टीम।
  3. भारतीय टीम की कमान संभालेंगे शुभमन गिल।

खेल डेस्क, इंदौर। टी20 वर्ल्ड कप फतह करने के बाद भारतीय टीम का अगला पड़ाव तय हो गया है। वह जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली है। वह 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का भी एलान कर दिया है। इस टीम में अंतुम नकवी को जगह दी गई है।

इन प्‍लेयर्स की हुई वापसी

भारत के खिलाफ वेस्ली माधेवेरे, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, इनोसेंट कैया और मिल्टन शुम्बा सहित तेंदई चटारा को टीम में वापस लिया है। ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे, तदिवानाशे मारुमनी वेलिंगटन मसाकाद्जा और फराज अकरम टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं।

अंतुम नकवी के प्रदर्शन पर डालें नजर

अंतुम नकवी भारत के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं। उन्होंने 7 टी20 मैचों में 5 पारियां खेली हैं, जिनमें 34.50 की औसत से 138 रन ठोंके हैं। नकवी गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने 5 पारियों में 9 विकेट भी लिए हैं।

टी20 सीरीज जिम्‍बाब्‍वे ने चुने ये खिलाड़ी

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेर, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, अंतम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने चुने ये खिलाड़ी

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच 6 जुलाई को होगा।
  • दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई को होगा।
  • तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को होगा।
  • चौथा टी20 मैच 13 जुलाई को होगा।