Virat Kohli celebrated the victory with Anushka sharma, credit her for fulfillment | विराट कोहली ने अनुष्का के साथ मनाया जीत का जश्न: कहा, ‘ये जीत जितनी मेरी है, उतनी ही तुम्हारी भी है, तुम्हारे बिना ये संभव नहीं था’

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

29 जून को टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मैच में विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। इसी के साथ उन्होंने T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। मैच जीतने की खुशी में विराट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है। फोटो में दोनों सेलिब्रेशन में डूबे नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली की पोस्ट।

विराट कोहली की पोस्ट।

विराट बोले-‘मैं खुशनसीब हूं जो तुम मिलीं’

विराट ने लिखा, ‘ये सबकुछ तुम्हारे प्यार के बिना बिल्कुल संभव नहीं था। तुमने मुझे विनम्र रहना और जमीन से जुड़े रहना सिखाया है। तुम जो भी बोलती हो, उसमें सच्चाई झलकती है। मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानता हूं कि मुझे तुम मिलीं। ये जीत जितनी मेरी है, उतनी ही तुम्हारी भी है। थैंक यू। मैं तुम्हें बेहद प्यार करता हूं क्योंकि तुम रियल हो।’

अनुष्का शर्मा की पोस्ट।

अनुष्का शर्मा की पोस्ट।

इससे पहले टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद अनुष्का ने विराट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘और… मुझे इस व्यक्ति से प्यार है। मैं खुशनसीब हूं कि तुम मेरे साथ हो।’

अनुष्का को कॉल करते हुए विराट के फनी एक्सप्रेशन कैमरे में कैप्चर हुए।

अनुष्का को कॉल करते हुए विराट के फनी एक्सप्रेशन कैमरे में कैप्चर हुए।

जीत के बाद विराट ने किया था अनुष्का को कॉल

हाल ही में बारबडोस के स्टेडियम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जीत के ठीक बाद विराट अनुष्का से वीडियो कॉल करते नजर आए थे। इस दौरान विराट के फनी एक्सप्रेशन देखने को मिले थे।

फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं अनुष्का

अनुष्का इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। 15 फरवरी को उन्होंने लंदन में बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम अकाय रखा। इससे पहले वो 2021 में एक बेटी की मां बनी थीं जिसका नाम वामिका है।

विराट और अनुष्का की शादी 12 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी। 2013 में दोनों एक एड शूटिंग के बाद करीब आए थे और फिर पांच साल की डेटिंग के बाद इन्होंने शादी की।