Ujjain Mahakaleshwar: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य भक्तों की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग बंद, जानें कैसे होंगे दर्शन

Latest NewsUjjain Mahakaleshwar: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य भक्तों की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग बंद, जानें कैसे होंगे दर्शन

महाकाल मंदिर में सावन के लिए रविवार व सोमवार की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग सुविधा को ब्लाक कर दिया गया है। महाकाल मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन 400 भक्तों को भस्म आरती दर्शन के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जाती है। प्रत्येक व्यक्ति को 200 रुपये शुल्क चुकाना होता है। श्रावण में ऑनलाइन अनुमति व्यवस्था को ब्लाक कर ऑफलाइन के जरिए अनुमति दी जाती है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 09:48:54 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 09:48:54 PM (IST)

महाकाल मंदिर में श्रावण माह में बदल जाते हैं दर्शन के नियम

HighLights

  1. मंदिर प्रशासन ने सामान्य भक्तों की ऑनलाइन बुकिंग की बंद
  2. मंदिर कार्यालय के समीप बुकिंग काउंटर से मिलेगी ऑफलाइन अनुमति
  3. कलेक्टर नीरज सिंह ने सावन में रविवार व सोमवार के लिए रोकी थी बुकिंग

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : महाकाल मंदिर में श्रावण माह के दौरान रविवार व सोमवार की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग सुविधा को ब्लाक कर दिया गया है। इन दिनों भस्म आरती दर्शन की इच्छा रखने वाले सामान्य दर्शनार्थियों को मंदिर कार्यालय के समीप स्थित बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करना होगी।

कुछ दिनों पहले कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा था, श्रावण मास में रविवार व सोमवार के दिन वीआइपी दर्शनार्थी की बुकिंग नहीं होगी, लेकिन मंदिर प्रशासन ने सामान्य भक्तों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण मास में रविवार व सोमवार के लिए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को स्थगित रखा जाता है। इस बार भी उक्त दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग को ब्लाक कर दिया गया है। यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण के लिए की जाती है।

श्रावण माह में रविवार व सोमवार को वीआइपी दर्शन की अनुमति नहीं

इन दिनों में सामान्य दर्शनार्थियों को निशुल्क ऑफलाइन अनुमति प्रदान की जाती है, लेकिन इस बार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी थी कि इस बार श्रावण माह में रविवार व सोमवार को वीआइपी भक्तों को भस्म आरती दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वीआइपी के लिए आरक्षित 700 सीट सामान्य दर्शनार्थियों के कोटे में शिफ्ट की जाएगी। इससे देशभर से आने वाले अधिक दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन का अवसर प्राप्त होगा, लेकिन मंदिर की वेबसाइट पर श्रावण माह के लिए रविवार व सोमवार की बुकिंग करने का प्रयास करने पर इन दिनों की बुकिंग को ब्लाक बताया जा रहा है।

ऑनलाइन होती है 400 सीट की बुकिंग

महाकाल मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन 400 भक्तों को भस्म आरती दर्शन के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जाती है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 200 रुपये शुल्क चुकाना होता है। श्रावण में ऑनलाइन अनुमति व्यवस्था को ब्लाक कर ऑफलाइन के जरिए अनुमति दी जाती है। इस व्यवस्था में 400 ऑनलाइन तथा 300 ऑफलाइन की ऐसे कुल 700 भक्तों की अनुमति जारी होती है।

1100 सीट पर होना चाहिए बुकिंग

मंदिर समिति अगर कलेक्टर के कहे अनुसार वीआईपी भक्तों को भस्म आरती दर्शन की अनुमति नहीं देती है, तो इस वर्ष मंदिर के काउंटर से 1100 भक्तों को ऑफलाइन अनुमति दी जानी चाहिए। इसमें ऑनलाइन की 400 सीट, ऑफलाइन की 300 सीट तथा वीआइपी के लिए आरक्षित 700 सीट का समायोजन किया जाना चाहिए।

बुकिंग ब्लॉक करने का निर्णय मंदिर समिति का

श्रावण माह में प्रत्येक रविवार, सोमवार की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को ब्लाक किया गया है। यह निर्णय मंदिर समिति का है। मेरा काम वेबसाइट निर्माता व मंदिर समिति के बीच समन्वय का है। समिति जो निर्देश देती है, उसका समायोजन वेबसाइट में कराया जाता है।

अर्थ जैन, एसडीएम व ऑनलाइन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles