Gwalior Electrical energy Information: शून्य हादसे का लक्ष्य पर बिना उपकरण के स्टाफ करता काम

एक ओर जहां विद्युत वितरण कंपनी हादसे शून्य करने की याेजना पर काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर 11 व 33 केवी की लाइनों पर काम करने वाले कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के फाल्ट सुधारने के साथ संधारण का काम कर रहे हैं। बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने के दौरान बीते कुछ दिनों में छह से अधिक हादसे हो चुके हैं।

By Anoop Bhargav

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 12:09:57 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 12:09:57 PM (IST)

बिजली कर्मीयों को बिना उपकरणों के काम करना पडता है।

HighLights

  1. बिजली कंपनी के अफसरों की माैजूदगी में होता है नियमों का उल्लंघन
  2. 11 व 33 केवी की लाइनों पर काम करने वाले कर्मचारी बिना उपकरण के काम करते हैं
  3. बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्मचारी हादसे का शिकार हो रहे हैं

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। एक ओर जहां विद्युत वितरण कंपनी हादसे शून्य करने की याेजना पर काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर 11 व 33 केवी की लाइनों पर काम करने वाले कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के फाल्ट सुधारने के साथ संधारण का काम कर रहे हैं। बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने के दौरान बीते कुछ दिनों में छह से अधिक हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। निगरानी के नाम पर वे कुछ नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कर्मचारी कर्मचारी हादसे का शिकार हो रहे हैं। मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक भी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग कर चुका है।

शहर वृत्त में इन दिनों मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के ही बिजली खंभों पर चढ़कर काम कर रहे हैं। जबकि इस दौरान एइ और जेइ काम की निगरानी करते हैं, लेकिन वह कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण पहनने की हिदायत नहीं देते। अफसरों की निगरानी में कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के ही काम करते रहते हैं। जबकि इन कर्मचारियों को काम करते समय सुरक्षा उपकरण पहनना चाहिए। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं। बताते हैं कि कर्मचारियों के लिए एक किट खरीदी गई थी, लेकिन वह सभी कर्मचारियों तक नहीं पहुंच सकी।

ये उपकरण जरूरी हैं

लाइन में छोटा सुधार हो या बड़ा कार्य सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना अनिवार्य होता है। बिजली सुधार करते समय प्रत्येक बिजली कर्मचारी के पास हाथों में पहनने वाले लांग ग्लब्स, लांग बूट, हेलमेट, कैप, टेस्टर, टार्च, झूला, सीढ़ी और सूती कपड़े पहनना जरूरी है। मगर शहर में जब भी बिजली सुधार कार्य होता है तब कंपनी के मैदानी एवं सर्विस प्रोवाइडर के कर्मचारी इन उपकरणों का इस्तेमाल कम ही करते हैं। कई बार बिना सुरक्षा उपकरणों के ही डीपी पोल पर चढ़कर सुधार किया जाता है।

केस- एक

परमिट लेकर ट्रांसफार्मर पर काम करते समय अचानक बिजली सप्लाई शुरू होने से आउटसोर्स कर्मचारी नरेन्द्र गुर्जर की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा मई माह में शिवपुरी लिंक रोड़ पर हुआ। इससे पहले महाराज बाड़ा पर टोपी बाजार में दो लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो चुकी है।

केस- दो

विनय नगर क्षेत्र में भी बिजली लाइन का फाल्ट सुधारने के दौरान लाइनमेन की मौत अचानक करंट लगने से हो चुकी है। बताते हैं कि कर्मचारी को करंट लगने के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया था।

हम कर चुके हैं मांग

कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के लिए हम अधिकारियों से मांग कर चुके हैं। हमने तो इतना भी कहा है कि अगर कर्मचारियों को यह उपकरण मुहैया कराए गए हैं तो अफसर मौके पर जाकर चैंक करें की कर्मचारियों ने उनको क्यों नहीं पहन रखा।

एलके दुबे, प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक

चिंता में टीम इंडिया के फैंस, खराब मौसम की वजह से होटल में कैद खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने शेयर की तस्वीर और लिखा…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद घर लौटने में देरी हो रही है. बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से सारी फ्लाइट रद्द कर दी गई है. भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ इसी वजह से होटल के कमरे में कैद हो गए हैं. टीम इंडिया के भारत लौटने का इंतजार कर रहे फैंस चिंता में हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को एक तस्वीर साझा करते बारबाडोस में टीम की खैरियत का संदेश पहुंचाया.

टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब तक भारत नहीं पहुंच पाई है. बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने फाइनल में रोमांचक जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवात तूफान की चेतावनी की वजह से बारबाडोस के सारे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस वजह से सारी उड़ाने भी रद्द हैं. भारतीय टीम के खिलाफ होटल के कमरे में बंद होने को मजबूर हैं.

रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
भारतीय टीम के चाहने वाले खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए सभी की चिंता दूर कर दी. हिट मैन ने बिस्तर पर लेटे हुए तस्वीर लेकर इसे पोस्ट किया और लिखा गुडमॉर्निंग. अब जबकि रोहित शर्मा का मॉर्निंग गुड है तो उनके फैंस का दिन भी बन गया .

खतरनाक तूफान की आशंका की वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी होटल में बंद हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक तूफान की वजह से लगभग 70 सदस्यों में बंद हैं, मौसम के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही मौसम अपना मिजाज बदलता है सभी सदस्यों को चार्टर फ्लाइट द्वारा बारबाडोस से निकालकर ब्रिजटाउन पहुंचाया जाएगा. टीम इंडिया और साथ में यात्रा कर रहा कोचिंग दल नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 11:27 IST

Alert! इस बैंक ने बंद किए ग्राहकों के सेविंग अकाउंट्स, जानें क्‍या है कारण

पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले माह अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट्स बंद करने संबंधी जानकारी दी थी। इसके बाद बैंक उन सेविंग अकाउंट्स को बंद कर दिया है, जिसमें तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, हालांकि कुछ खाते ऐसे भी हैं, जो बंद नहीं जाएंगे।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:15:51 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:15:51 AM (IST)

1 जुलाई को PNB के कई सेविंग अकाउंट बंद

HighLights

  1. PNB के तीन साल से इनएक्टिव अकाउंट्स बंद
  2. सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया फैसला
  3. बैंक ने पिछले माह ग्राहकों को दी थी जानकारी

Punjab Nationwide Financial institution बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। दरअसल, आज से पंजाब नेशनल बैंक कई सेविंग अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें वे खाते शामिल है, जिसमें तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है।

ये अकाउंट होंगे बंद

पंजाब नेशनल बैंक तीन साल से इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद कर दिया है। तीन साल की गणना 30 अप्रैल 2024 तक होगी। यानी इससे तीन साल पहले तक जिन अकाउंट में ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, उन्हें बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ऐसे अकाउंट जिसमें जीरो बैलेंस है, उन्हें भी बंद किया है।

ये खाते नहीं होंगे बंद

  • डीमैट अकाउंट से जुड़े खाते
  • सक्रिय स्थायी अनुदेश वाले लॉकर
  • नाबालिगों के खाते
  • डीबीटी के लिए खोले गए खाते

इसके अलावा न्यायालय, आयकर विभाग या अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश पर फ्रीज किए गए अकाउंट बंद नहीं होंगे।

naidunia_image

क्यों बंद किए अकाउंट

पीएनबी ने सुरक्षा के लिहाज से इन अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कई बार अपराधी फ्रॉड करने के लिए इसी तरह के अकाउंट का उपयोग करते हैं। ऐसे में बैंक ने यह फैसला लिया है।

ऐसे एक्टिव करें अकाउंट

अकाउंट दोबारा चालू करवाने के लिए आप संबंधित ब्रांच से संपर्क करें। यहां बैंक अकाउंट का केवाईसी (KYC) करवाने के बाद इससे जुड़े डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे।

Jabalpur Information : डुमना एयरपोर्ट पर छह घंटे हुई जांच में केनोपी फटने की यह वजह आई सामने

प्रारंभिक स्तर पर जबलपुर एयरपोर्ट में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से इस हादसे की जांच के लिए टीम भेजी गई थी। शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जे.टी राधाकृष्णा जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने करीब छह घंटे पांच सदस्यी दल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने अफसरों और टेक्निकल स्टाफ से भी सवाल जवाब किया।

By Pankaj Tiwari

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:19:56 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:19:56 AM (IST)

डुमना विमानतल का निरीक्षण करते सांसद आशीष दुबे, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडेय।

HighLights

  1. एयरपोर्ट अथारिटी के अफसरों ने की जांच।
  2. अब मंत्रालय भी जल्‍द भेज सकता विशेषज्ञ।
  3. 27 जून को टर्मिनल भवन में हुआ था हादसा।

नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट में 27 जून को टर्मिनल भवन में केनोपी फटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जबलपुर के बाद 28 जून को दिल्ली और फिर 29 जून को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट में लगी केनोपी फट गई। ऐसे में इसकी डिजाइन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वर्षा के जल की बराबर निकासी नहीं होने से केनोपी पर पानी भरा और उसके भार से केनोपी फट गई।

गोपनीय रिपोर्ट

केनोपी (फेबरिक शेड) फटने से जुड़ी जांच की यह रिपोर्ट पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है। अथारिटी के पास पूरी रिपोर्ट अफसरों ने तैयार कर भेजी है। अब चूंकि देश के तीन एयरपोर्ट में केनोपी गिरने के हादसे हुए है इसमें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में हादसे में जनहानि भी हुई है। ऐसे में नागर विमानन मंत्रालय भी अपने स्तर पर एक जांच करवाने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि उसकी तरफ से भी एक विशेषज्ञों का दल जांच के लिए भेजा जा सकता है।

डिजाइन गलत

एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़े सूत्रों की माने तो इस मामले में अथारिटी से जुड़े अफसर केनोपी लगाने की डिजाइन को भी वजह मान रहे हैं। तकनीकी खराबी होने की वजह से यह हादसा हुआ क्यों वर्षा के जल की बराबर निकासी नहीं थी। फिलहाल केनोपी क्रोनिकल शेप में लगाई गई है।

रखरखाव नहीं था

वर्षा जल निकासी के लिए बेहतर इंतजाम होना था। इसका रखरखाव भी नहीं किया जा रहा था। ऐसे में घटना हुई। जांच अफसरों ने इस बारे में तकनीकी जानकारों से भी राय ली। पता चला कि विभागीय विशेषज्ञों ने भी निर्माण के वक्त ऐसी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया ना ही कंसल्ट्रेसी की तरफ से कोई सुझाव मिला।

एक करोड़ की लागत से बना

450 करोड़ रुपये की लागत डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण का काम किया गया है इसमें कई अलग-अलग कार्य शामिल है। केनोपी लगाने पर एक करोड़ रुपये करीब का खर्च आया है। दिल्ली की एनकेजी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने काम किया। अधिकारियों का दावा है कि केनोपी पर लगा फेबरिक फेरारी कंपनी का था लेकिन तकनीकी वजहों से वह फटा।

क्या नेहा सिंह राठौर से देखी नहीं जा रही देश की खुशियां, क्रिकेट प्रेमियों पर कह दी ऐसी बात, भड़के लोग

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में जमकर जश्न मनाया गया। हर किसी ने टीम को जीतने पर बधाई दी है। वहीं, नेहा सिंह राठौर को ये सब रास नहीं आ रहा है, उन्होंने जश्न मनाने वालों को बेरोजगार कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेट फैंस को लेकर विवादित बातें लिखी हैं।

By Ekta Sharma

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:02:13 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:10:55 AM (IST)

क्या नेहा सिंह राठौर से देखी नहीं जा रही देश की खुशियां, क्रिकेट प्रेमियों पर कह दी ऐसी बात, भड़के लोग
नेहा सिंह राठौर एक्स पोस्ट

HighLights

  1. दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने जीता वर्ल्ड कप।
  2. बारबाडोस में खेला गया था T20 WC का फाइनल मुकाबला।
  3. भारत में अब फैंस कर रहे अपने टीम की वापसी का इंतजार।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Neha Singh Rathore Assertion: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर जीत हासिल की। इस जीत के जश्न को पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा था। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक हर कोई बेहद खुश है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ अभी तक इस जीत की चर्चा हो रही है। लेकिन भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर को ये जीत रास नहीं आई है। उन्होंने जीत का जश्न मनाने वाले लोगों पर विवादित बयान दिया है।

क्रिकेट फैंस पर नेहा का विवादित बयान

भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “क्रिकेट एक औसत और ओवररेटेड गेम है, जिसने देश के युवाओं को भ्रमित और बाकी खेलों को बर्बाद कर दिया है। युवा इस खेल के सुख-दुःख में अपनी पहचान के संकट से निजात पाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं, क्योंकि उन्हें रोजगार और नौकरी मिलने जैसी मीनिंगफुल बातों में कोई स्कोप नहीं दिख रहा है।

जिस तरह निरुद्देश्य घूमते लोग सड़क की नीरस घटनाओं को भी बेहद रुचिकर ढंग से देखते और अपना मत देते हैं, उसी तरह समाज, परिवार और बाजार के मारे बेरोजगार युवाओं के पास खुश होने के लिए इतने कम मौके बचे हैं कि वो इस बेहद अर्थहीन चीज के इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़े हैं।”

“BCCI अरबपति हो चुका है, बाजार मालामाल है और खिलाड़ी अपनी सात पीढ़ियों का बंदोबस्त करके संन्यास ले रहे हैं, लेकिन इन बेचारों के पास सिवाय प्राइड मोमेंट के और क्या बचा है। मुझे गाली देने से कोई फायदा नहीं होगा।

जाकर सरकार से रोजगार मांगिए और पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठाइए, क्योंकि आपके पसंदीदा खिलाड़ी को आपकी बेरोजगारी और पेपर लीक से कोई फर्क नहीं पड़ता और शाहपुत्र के रहते उनकी औकात भी नहीं है कि आपके फेवर में कुछ बोल दें।

आपने अपने जीवन के सैकड़ों-हजारों घंटे उनके लिए बर्बाद कर दिए, कीबोर्ड पर उंगलियां घिस डालीं, लेकिन उनकी तरफ से आपके लिए दो ट्वीट्स तक नहीं हुए। क्यों करेंगे वो..? उनका एक-एक ट्वीट लाखों-करोड़ों का होता है और आप! आप जाकर अपना बाजार भाव पता कीजिए।”

टीम इंडिया की फोटो शेयर कर लिखी ये बात

इसके पहले भी नेहा ने भारत की जीत के बाद एक और ट्वीट किया था और लिखा, “बत्तीस साल की उम्र में बाप के पैसों से खरीदे मोबाइल में नेट पैक डलवा कर क्रिकेट को अपना धर्म बताने वाले बेरोजगार तुम सिर्फ दया के पात्र हो। क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे? देश तब तक नहीं जीतेगा जब तक तुम और तुम्हारे जैसे लाखों युवा बेरोजगार रहेंगे। ब्रिटिश हुकूमत और उसके गुलाम देशों के इस खेल में देशभक्ति तलाशने वाले मेरे भाई, तुमने पिछली बार हॉकी का पूरा मैच कब देखा था।”

भड़क उठे क्रिकेट प्रेमी

नेहा के इस बयान पर क्रिकेट फैंस भड़क उठे हैं। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब वे नेहा की इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “नेहा जी आप किसी अच्छे मनोरोगी को दिखा ही लीजिए।” वहीं, एक और ने लिखा, “हम कोई पहली कक्षा के विद्यार्थी नहीं है, जो इतना ज्ञान दे रही हो।”

BCCI ने दिया अपडेट, श्रीलंका सीरीज में टीम के साथ होंगे नए कोच, जय शाह ने बताया कौन हुए शॉर्टलिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतकर अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को यादगार विदाई दी. टीम इंडिया के साथ इस टूर्नामेंट के फाइनल तक ही द्रविड़ का करार था. इसके बाद भारतीय का कोच की जिम्मेदारी कौन संभालेगा इसको लेकर फैसला किया जाना बाकी है. इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया नए कोच के साथ खेलने उतरेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच पर फैसला जुलाई के अंत तक कर लिया जाएगा. जय शाह ने पीटीआई से बताया कि बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने भारत के नए कोच के लिए इंटरव्यू किया था. इस कमेटी द्वारा दो उम्मीदवार को मुख्य कोच की जिम्मेदारी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें से एक नाम जल्दी फाइनल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को उनका नया कोच श्रीलंका सीरीज से पहले मिल जाएगा.

भारतीय टीम के नए कोच की जिम्मेदारी के लिए पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि वो इस पद की रेस में आगे चल रहे हैं. हालांकि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्यू वी रमन का नाम भी शॉर्ट लिस्ट किया है.

भारत की आगामी सीरीज का कार्यक्रम
टीम इंडिया को 6 से 14 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे में 5 टी20 सीरीज का मुकाबला खेलना है. इसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है और कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है. भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज खेलना है. नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे पर बतौर कोच भेजा जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका में भारतीय टीम को 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में खेलना है. 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच यह मुकाबले खेले जाएंगे.

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 10:42 IST

Parliament Session 2024: 3 नए कानूनों पर जानिए कांग्रेस का रुख, खरगे क्यों बोले- ‘बुलडोजर न्याय नहीं चलने देंगे’, संसद में हंगामा तय

रात 12 बजे से 3 नए आपराधिक कानून पूरे देश में लागू हो गए। 51 साल पुराने सीआरपीसी का स्थान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) ने ले लिया है। इसी तरह, इंडियन एविडेंस एक्ट के स्थान पर अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हुआ है। यहां पढ़िए इसको लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 10:35:24 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 10:35:24 AM (IST)

Parliament Session 2024: 3 नए कानूनों पर जानिए कांग्रेस का रुख, खरगे क्यों बोले- ‘बुलडोजर न्याय नहीं चलने देंगे’, संसद में हंगामा तय
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. कांग्रेस को आपत्ति, संसद में उठेगा मुद्दा
  2. RS में खरगे, LS में राहुल गांधी बोलेंगे
  3. AAP समेत अन्य दलों ने भी किया विरोध

एजेंसी, नई दिल्ली (Lok Sabha Rajya Sabha LIVE immediately)। तीन ने क्रिमिनल लॉ 1 जुलाई से देशभर में लागू हो गए। दिल्ली, भोपाल समेत विभिन्न शहरों में नई व्यवस्था के तहत पहले केस भी दर्ज कर लिए गए।

अब कांग्रेस ने इन कानूनों का विरोध करना शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे ‘बुलडोजर न्याय’ करार दिया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को संसद में उठाने का फैसला किया है। सदन की कार्यवाही रोककर इस पर चर्चा की मांग की गई है।

चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद मोदी जी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का खूब दिखावा कर रहें हैं, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून लागू हो रहे हैं, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए। INDIA अब ये ‘बुलडोजर न्याय’ संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा। – मल्लिकार्जुन खरगे (एक्स पोस्ट पर)

नए आपराधिक कानूनों पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कानूनों में कोई खामी नहीं थी। खामियां उनके कार्यान्वयन में हैं, जांच एजेंसियों में हैं, पुलिस उन कानूनों पर कार्रवाई नहीं करती है। मुझे लगता है कि नए कानूनों से आने वाले कई वर्षों तक बहुत बड़ी उलझन रहेगी। एक सामान्य नागरिक ने कुछ कानूनों को बड़ी मुश्किल से समझा था, अब नई धाराओं के तहत उसे अपना केस दायर करने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। मुझे लगता है कि इससे पुलिस की मनमानी को बढ़ावा मिलेगा।

Revenue Tax Return: टैक्स भरते समय ये गलतियां न पड़ जाएं भारी, आयकर विभाग थमा सकता है नोटिस

कई बार समय पर इनकम टैक्स जमा करने पर भी छोटी-छोटी गलतियों के कारण आयकर विभाग आपको नोटिस जारी कर सकता है। हालांकि, इससे घबराने वाली कोई बात नहीं है। कुछ सावधानियां रखकर न सिर्फ नोटिस से बचा जा सकता है, बल्कि यदि किन्‍हीं कारणों के चलते नोटिस आता भी है तो, संबंधित दस्तावेज पेश कर इसका जवाब दिया जा सकता है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 10:38:18 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 10:48:02 AM (IST)

हर साल जमा किया जाता है इनकम टैक्‍स

HighLights

  1. टैक्स फाइल करते समय न छुपाएं आय की जानकारी
  2. आय में परिवर्तन होने पर जारी हो सकता है नोटिस
  3. नोटिस मिलने पर सभी दस्तावेज रखना चाहिए तैयार

Revenue Tax Return बिजनेस डेस्क, इंदौर। देश को चलाने के लिए सरकार लोगों से अलग-अलग प्रकार के टैक्स वसूलती है। इसके साथ ही हर साल आयकर रिटर्न करना भी आवश्यक होता है, ऐसा न करने पर आप पर कई पेनल्टी भी लग सकती है। हालांकि, भले ही आपने ईमानदारी से अपने सभी करों का भुगतान किया हो और अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया हो, लेकिन कुछ चूक के चलते भी आपको आयकर विभाग से नोटिस मिल सकते हैं। यहां आपको किन कारणों के बारे में बताते हैं।

आयकर रिटर्न में गलत जानकारी

मान लीजिए कि आपके व्यक्तिगत विवरण या आय विवरण में कोई विसंगति है। उस स्थिति में, आपको एक नोटिस प्राप्त होगा, जिसमें आपसे भारत और भारत के बाहर अपनी आय और संपत्ति का विवरण प्रकट करने के लिए कहा जाएगा।

घोषित आय और वास्तविक आय में विसंगति

अगर आयकर विभाग को संदेह है कि आपने अपनी पूरी आय की जानकारी नहीं दी है, तो आपको आयकर विभाग से नोटिस भी मिल सकता है। ऐसे मामले में, आपको अपने सभी आय प्रमाण, चालान और बैंक स्टेटमेंट तैयार करने चाहिए।

naidunia_image

आय और निवेश में अप्रत्याशित परिवर्तन

आय के स्तर में कोई भी महत्वपूर्ण वृद्धि या कमी आयकर विभाग का ध्यान आकर्षित कर सकती है। यदि बैंक खाते में कई उच्च-मूल्य वाले लेन-देन हैं, तो आपको आयकर विभाग से नोटिस मिल सकता है।

टीडीएस में अप्रत्याशित विसंगतियां

आईटीआर दाखिल करते समय आय टीडीएस फॉर्म 26 एएस और 16ए में उल्लेखित राशि के अनुरूप होना चाहिए। यदि दोनों राशियों के बीच कोई अंतर है, तो आपको धारा 143 (1) के तहत आयकर नोटिस प्राप्त हो सकता है।

Cheetah in MP: कूनो के चीतों को बारिश से संक्रमण का खतरा, बचाव के लिए लगाई जा रही एंटी डाट

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्री और नामीबिया से लाए गए चीतों को रखा गया है। इस साल बारिश शुरू होने के साथ ही इनमें एक बार फिर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। इस वजह से शावकों को छोड़ बाकी चीतों को टीका लगाया जा रहा है। पिछले साल संक्रमण से दो चीतों की मौत हो गई थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 10:43:18 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 10:48:05 AM (IST)

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीते। फाइल फोटो

HighLights

  1. पिछले साल बारिश के मौसम में चीतों में संक्रमण फैल गया था।
  2. इसकी वजह से दो चीतों तेजस और सूरज की मौत भी हो गई थी।
  3. चीतों को लगाए जा रहे टीके में एंटी एक्टो पैरासाइट दवा मिली है।

Cheetah in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रह रहे चीतों पर बारिश से संक्रमण का खतरा मंडरा गया है। इसको देखते हुए संक्रमण से बचाने के लिए इस बार कूनो प्रबंधन द्वारा चीतों को एंटी डाट लगाए जा रहे हैं।

यह डाट 13 शावकों को छोड़कर वयस्क चीतों को लगाए जाएंगे। कूनो के डीएफओ थिरुकुराल आर ने बताया कि अब तक छह चीतों को एंटी डाट लगा दिए गए हैं। जल्दी ही सभी चीतों को यह एंटी डाट लगा दिया जाएगा।

पिछले साल भी फैला था संक्रमण

पिछले साल बारिश के मौसम में चीतों में संक्रमण फैल गया था। इससे दो चीतों तेजस और सूरज की मौत भी हो गई थी। दोनों ही चीतों के गले में वर्षा की वजह से फैले संक्रमण से घाव हो गए थे। इसके बाद सभी चीतों को पार्क प्रबंधन ने बाड़े में बंद कर दिया था।

इस बार अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है, इसलिए चीतों को एंटी डाट लगाने का काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से भारत के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों को संक्रमण से बचाने के लिए एंटी एक्टो पैरासाइट दवा मिली है।

13 शावक बाड़े में ही रहेंगे

कूनो पार्क प्रबंधन की मानें तो 13 शावक बाड़े में ही रहेंगे, इसीलिए उनको कालर आईडी नहीं पहनाई जाएगी। इससे उनमें यह संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है, फिलहाल उनमें यह डाट नहीं लगाए जाएंगे। वर्षा में होने वाले संक्रमण से चीतों को बचाने के लिए एंटी डाट लगाना शुरू कर दिया है। सभी वयस्क चीतों को यह डाट लगाया जा रहा है।

यह है संक्रमण फैलने का कारण

वर्षा के मौसम में चीतों में संक्रमण के कारण को लेकर कई विशेषज्ञों को संदेह था कि रेडियो कालर से संक्रमण हुआ है, लेकिन बाद में स्थिति साफ हो गई। जुलाई, अगस्त में बारिश वाले दिन होते हैं। प्रतिकूल मौसम और बारिश के कारण चीतों के मोटे बालों में नमी आ जाती है।

चीतों ने राहत के लिए शरीर को रगड़ा और इस प्रक्रिया के कारण खुद को घायल कर लिया। जैसे ही घाव से खून बहने लगा तो मक्खियों ने उनमें अंडे दिए और फिर कीड़े पड़ गए, जिससे चीतों की मौत हो गई।

New air terminal in Gwalior: दिल्ली और राजकोट हादसे के बाद ग्वालियर एयर टर्मिनल पर आया अलर्ट, सिविल टीम ने की जांच

सिविल टीम को जांच में सब ठीक मिला है। ग्वालियर का टर्मिनल हाल ही में तैयार किया गया है और अभी निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से बाहरी सुंदरीकरण के भी कार्य किए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक हादसे के बाद शनिवार को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई थी।

By Varun Sharma

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 10:40:29 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 10:40:29 AM (IST)

New air terminal in Gwalior: दिल्ली और राजकोट हादसे के बाद ग्वालियर एयर टर्मिनल पर आया अलर्ट, सिविल टीम ने की जांच

HighLights

  1. एएआइ की ओर से सभी एयरपोर्टों के लिए जारी किए गए हैं निर्देश
  2. मानसून में हादसों की आशंका के चलते जांच
  3. प्रदेश में ग्वालियर सबसे भव्य एयरपोर्ट

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। देश में दिल्ली और राजकोट एयरपोर्ट पर हुए हादसों के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा की दृष्टि से जांच की गई है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से सभी एयरपोर्टों के निर्देश जारी किए गए हैं, जिस कड़ी में ग्वालियर में एयरपोर्ट प्रबंधन ने जांच कराई। एएआइ के निर्देश आते ही ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल पर सिविल टीम ने नई इमारत की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और रिपोर्ट तैयार की है।

बताया गया है कि यहां सिविल टीम को जांच में सब ठीक मिला है। ग्वालियर का टर्मिनल हाल ही में तैयार किया गया है और अभी निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से बाहरी सुंदरीकरण के भी कार्य किए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक हादसे के बाद शनिवार को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई थी।

28 जून को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट की छत गिरने के हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग घायल हुए थे। वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर 27 जून को कैनोपी गिरने से एक अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक के बाद एक हादसों के बाद एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने सभी एयरपोर्टों पर जांच के लिए निर्देश जारी किए। ग्वालियर में नई इमारत के साथ साथ पुरानी की भी जांच की गई।

प्रदेश में ग्वालियर सबसे भव्य एयरपोर्ट, 500 करोड़ रुपये हुए हैं खर्च

  • ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल का शुभारंभ हाल ही में किया गया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका वर्चुअल लोकार्पण किया था जिसके कुछ समय बाद इसे आपरेशनल कर दिया गया। ग्वालियर के एयरपोर्ट पर पांच सौ करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है और यह प्रदेश का सबसे भव्य एयरपोर्ट है।
  • अब वर्तमान में गोला का मंदिर से भिंड रोड तक डिवाइडर पर काम चल रहा है और शनिचरा की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा। इसे पहले भी बंद किया गया था लेकिन लोगों ने बैरीकेट्स को हटा दिया। इसके लिए जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा जा चुका है।