America capturing: अमेरिका की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में दो लोगों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, तीन की मौत, दो घायल

अमेरिका में सोमवार को यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी कैंपस में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक घायल है। सिनसिनाटी पुलिस के कैप्टन मार्क बर्न्स ने जानकारी दी कि मौके से कई हथियार बरामद किए हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 06:58:12 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 07:04:43 PM (IST)

America shooting: अमेरिका की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में दो लोगों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, तीन की मौत, दो घायल
घटनास्थल से मिले कई हथियार। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।
  2. पुलिस को मौके से मिले कई हथियार।

एजेंसी, सिनसिनाटी (अमेरिका)। सोमवार को अमेरिका की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में दो लोग घुस गए। उन्होंने वहां छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसना शुरू कर दिया। 5 लोगों को गोलियां लगीं, जिसमें तीन की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें से एक घायल है।

सिनसिनाटी पुलिस के कैप्टन मार्क बर्न्स ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दोनों आरोपियों के पास कई हथियार थे, जिन्हें बरामद कर लिया है। दोनों को हिरासत में ले लिया है।

तड़के तीन बजे हुई गोलीबारी

इससे पहले विश्वविद्यालय के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि तड़के सुबह तीन बजे से गोलीबारी की घटना हुई।

खबर अपडेट की जा रही है…

Morena Information: कोचिंग से लौट रहे छात्र को युवकों ने बीच बाजार में बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुरैना में कुछ लड़कों ने कोचिंग से लौट रहे एक युवक को घेर कर पीट दिया,जिससे वह बुरी तरहा घायल हो गया। छात्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुट गई है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 06:57:34 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 06:57:34 PM (IST)

छात्र को घेरकर पीटने की घटना का सीसीटीवी में कैद।

HighLights

  1. 7 से 8 लड़कों ने घेरकर छात्र को बुरी तरह पीटा
  2. गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में कराया गया भर्ती
  3. सीसीटीवा फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना : मुरैना में सोमवार को आठ-दस युवकों ने फिल्मी स्टाइल में एक छात्र को बीच सड़क में घेरकर बुरी तरह पीटा। लड़के सड़क पर घायल छात्र को मरणासन्न हालत में छोड़ भाग गए। घटना देख लोग दुकान व घरों के अंदर छिपने लगे। मिल एरिया रोड पर हुई घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोचिंग से लौट रहा था छात्र

जानकारी के अनुसार गंगापुर गांव का रहने वाला 17 वर्षीय रंजीत गुर्जर कक्षा 12वीं का छात्र है और जीवाजीगंज स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाता है। सोमवार की दोपहर वह कोचिंग से पढ़ने के बाद मिल एरिया रोड से होते हुए, नेहरू पार्क की ओर आ रहा था। इसी दौरान अस्पताल के सामने पीछे से आए दो युवकों ने रंजीत को पकड़ा और सड़क पर पटककर पीटने लगे।

घात लगाकर बैठे थे कई लड़के

देखते ही देखते आसपास पहले से घात लगाकर बैठे सात से आठ युवक और आए, जिनमें से कुछ के हाथ में सरिया व डंडे जैसे थे। सड़क पर पटककर छात्र को पहले लात-घूसों से पीटा, फिर उसके चेहरे ही चेहरे पर डंडे व सरियानुमा चीज से कई वार किए। मारपीट में छात्र वहीं बेसुध हो गया, इसके बाद सभी आरोपित वहां से भाग गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई। घायल छात्र को अन्य छात्राें ने जिला अस्पताल भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपितों की पहचान में पुलिस टीम जुट गई है।

T20 World Cup: रोहित शर्मा की मां ने पोस्ट की तस्वीर, विराट-हिटमैन दिखें साथ, लिखा- देश को अपनी पीठ पर…

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी जीत ली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था. टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा की मां ने विराट कोहली और हिटमैन की एक फोटो पोस्ट की है. जिसपर एक कास कैप्शन भी लिखा है.

रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के उपर लिखा है,” टी20 क्रिकेट की GOAT जोड़ी. कंधे पर उनकी बेटी, पीठ पर पूरा देश और अपने साइड में भाई. बता दें कि रोहित शर्मा की मां ने यह पोस्ट रोहित के लिए ही किया है. जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताया.

‘वह वाइट बॉल क्रिकेट का बेस्ट बॉलर है…’ जसप्रीत बुमराह की तारीफ में उतरे पूर्व क्रिकेटर

उनकी मां पूर्णिमा शर्मा विशाखापट्टनम की रहने वाली हैं (Rohit Sharma Household). शुरुआत में उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. तेलुगू परिवार में पैदा होने की वजह से रोहित शर्मा की मातृभाषा तेलुगू है. वह नागपुर में पैदा हुए थे लेकिन उनके डेढ़ साल के होने पर उनका परिवार मुंबई के उपनगर डोंबिवली में शिफ्ट हो गया था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति उनके और उनके भाई के लिए पर्याप्त नहीं थी. इसलिए उन्हें बोरीवली में उनके दादा-दादी के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था. वहां उन्होंने गली क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

रोहित शर्मा ने साल 2015 में स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह से शादी की थी. दोनों ने 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. रितिका ने साल 2018 में अपनी बेटी समायरा शर्मा को जन्म दिया था. रोहित ने रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में प्रपोज़ किया था, जहां से रोहित ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इन दोनों की मुलाकात रितिका के मुंहबोले भाई और स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने करवाई थी.

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

SEBEX 2: भारत ने तैयार किए ‘सबसे शक्तिशाली’ विस्फोटक, सेना के लिए बनेंगे गेमचेंजर, यहां जानें खासियत

भारत की एक कंपनी ने तीन ऐसे विस्फोटक तैयार किए हैं, जो अब तक के विस्फोटकों से काफी शक्तिशाली हैं। इससे भारत न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में मजबूत होगा, बल्कि भारतीय सेना की ताकत भी बढ़ेगी। नागपुर की एक कंपनी द्वारा इन विस्फोटकों को तैयार किया गया है, साथ ही इसका परीक्षण भी कर लिया गया है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 01:39:28 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 02:04:12 PM (IST)

SEBEX 2: भारत ने तैयार किए ‘सबसे शक्तिशाली’ विस्फोटक, सेना के लिए बनेंगे गेमचेंजर, यहां जानें खासियत
कंपनी ने जारी किया विस्‍फोटक परीक्षण का वीडियो

HighLights

  1. इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने बनाए विस्‍फोटक
  2. अन्‍य विस्‍फोटाकों की तुलना में अधिक है फायरपावर
  3. कंपनी ने तीनों विस्‍फोटकों का किया सफल परीक्षण

SEBEX 2 एजेंसी, नागपुर। भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है और रक्षा उत्पादों के निर्माण के मामले में नित नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में भारत ने अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किए हैं, जो भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नागपुर की सहायक कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने तीन नए विस्फोटक फॉर्मूलेशन विकसित किए हैं। जो भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं। यह किसी भी ठोस विस्फोटक की तुलना में बेहतर परिणाम देते हैं। कंपनी द्वारा विकसित इन तीन विस्फोटक फॉर्मूलेशन का नाम SEBEX 2 है। इससे फायरपावर और विस्फोटक प्रभाव में काफी वृद्धि होगी।

Financial Explosives Ltd, a subsidiary of Photo voltaic Industries, Nagpur, has developed three new explosive formulations

“The three new explosive formulations can show to be a recreation changer for our armed forces because of the sheer enhancement of Firepower & Explosive Impact. SEBEX 2 is a… pic.twitter.com/yDdASP0ku5

— ANI (@ANI) July 1, 2024

अधिक है टीएनटी

बता दें कि किसी भी विस्फोटक का प्रदर्शन TNT से मापा जाता है। उच्च TNT समतुल्यता वाले विस्फोटकों में अधिक मारक क्षमता और विनाशकारी शक्ति होती है। पारंपरिक विस्फोटक (DENTEX/TORPEX) का उपयोग पारंपरिक हवाई बम और दुनिया भर में कई अन्य गोला-बारूद में किया जाता है। इन सभी की TNT समतुल्यता 1.25-1.30 होती है।

Shatrughan Sinha has been hospitalized for five days, hes below commentary after minor surgical procedure | 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं शत्रुघ्न सिन्हा: ​​​​​​​सोनाक्षी-जहीर की शादी के बाद पसलियों में लगी थी चोट, माइनर सर्जरी हुई, लव सिन्हा बोले- बुखार है

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा बीते 5 दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। 23 जून को शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी अटेंड की थी, जिसके दो दिन बाद से ही वो एडमिट हैं। अब रिपोर्ट्स हैं कि उनकी माइनर सर्जरी हुई है।

हाल ही में आई एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा की माइनर सर्जरी हुई है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें कब अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

लव सिन्हा का बयान, कहा- वायरल फीवर है

जहां एक तरफ खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा की माइनर सर्जरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक बयान में कहा है कि उनके पिता को बीते कई दिनों से वायरल फीवर और कमजोरी थी, जिसके चलते उन्हें एडमिट करवाया गया है।

सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा।

सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा।

पसलियों में दर्द उठने के बाद भर्ती हुए थे शत्रुघ्न सिन्हा

हाल ही में आई टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा को 25 जून को घर के लिविंग रूम में चोट लगी थी। वो अपने सोफा से उठ रहे थे, तभी उनका पैर कार्पेट कॉर्नर से टकराया और उनका बैलेंस बिगड़ गया। उनके पास मौजूद सोनाक्षी ने उन्हें संभाला था। रिपोर्ट्स् हैं कि अगर सोनाक्षी समय पर उन्हें न पकड़तीं, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में थीं

शादी के दो दिनों बाद ही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था। तब से सोशल मीडिया पर खबरें रहीं कि सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंट हैं। हालांकि वो अपने पिता को देखने अस्पताल पहुंची थीं।

सोनाक्षी-जहीर की शादी से नाराज थे शत्रुघ्न सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। शादी की खबरों के बीच ये खबरें भी रहीं कि शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से खुश नहीं हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि सोनाक्षी ने उनसे सलाह किए बिना ही शादी की डेट्स निकाल ली हैं और उन्हें शादी की डेट्स की खबर नहीं हैं। शत्रुघ्न के इस बयान से नाराजगी की खबरें और सुर्खियों में आ गईं। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वो नाराज जरूर थे, हालांकि वो शादी में जरूर शामिल होंगे।

शत्रुघ्न सिन्हा सिविल मैरिज के समय सोनाक्षी के साथ ही मौजूद रहे। सोनाक्षी ने सिविल मैरिज के समय पिता का हाथ थामे रखा था। रिपोर्ट्स ये भी रहीं कि नाराजगी के चलते सोनाक्षी के भाई लव और कुश शादी में नहीं पहुंचे थे, हालांकि बाद में उन्होंने बयान देकर कहा है कि वो शादी में मौजूद थे, लेकिन लाइमलाइट से दूर थे।

Shubh Vivah Muhurat: 9 जुलाई से शुरू होंगे विवाह, 17 जुलाई से नहीं होंगे मांगलिक कार्य

दिसंबर में एक,तीन, चार, पांच, नौ, 10, 13 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन सभी तारीखों में अधिकतर शुभ मुहूर्त गोधूलि बेला से लेकर रात के समय तक बन रहे हैं। इसके अलावा जुलाई में सात त‍िथ‍ियों में शुभ मुहूर्त है। इस दौरान व‍िवाह, गृह प्रवेश मुंडल संस्‍कार हो सकते है।

By Brajendra verma

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 02:45:27 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 04:49:24 PM (IST)

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

HighLights

  1. विवाह के लिए पहला मुहूर्त नौ जुलाई को रहेगा।
  2. शुक्र उदय होने के साथ मांगलिक कार्य होंगे शुरू।
  3. 6 मई 2024 को देवगुरु बृहस्पति अस्त हो चुके हैं।

नवदुिनया प्रतिनिधि, भोपाल। जुलाई माह से एक बार फिर शहनाई गूंजने वाली है। 61 दिन बाद शुक्र देव के उदय के साथ शुभ मुहूर्त शुरू हो गए है। शादियों के लिए 9 जुलाई से शुभ मुहूर्त शुरू हो गए है। जुलाई में विवाह के लिए कुल 8 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद नवंबर-दिसंबर माह को मिलाकर सिर्फ 17 शुभ लग्न हैं।

मां चामुंडा दरबार भोपाल पुजारी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि 6 मई को गुरु अस्त हो चुके हैं। इस कारण मई और जून महीने में एक भी शुभ लग्न नहीं था। 3 महीने के लंबे अंतराल के बाद धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह का उदय हो गया है। मिथुन राशि में शुक्र उदय होने के साथ ही मांगलिक कार्यों शुरू हो गए है। विवाह के लिए इस माह पहला मुहूर्त 9 जुलाई को रहेगा।

naidunia_image

जुलाई से दिसंबर तक ये हैं मुहूर्त

इस वर्ष के जुलाई, नवंबर और दिसंबर महीनों में कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। जुलाई में 9, 11, 12, 13, 14, 15 और 17 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसके बाद विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। वहीं, नवंबर में 17, 18, 22, 23, 24, 25 और 26 तारीख को भी शुभ मुहूर्त बनेंगे।

MP Examine Publish: चेक पोस्ट पर थमी वाहनों की चेकिंग, सरपट दौड़ते नजर आए भार वाहक वाहन

बुरहानपुर में मप्र और महाराष्ट्र की सीमा पर इच्छापुर के पास भोटा फाटा चेक पोस्ट, खकनार क्षेत्र के देड़तलाई चेकपोस्ट और लोनी चेक पोस्ट में बीती रात 12 बजे वाहनों की चेकिंग का काम बंद कर दिया गया। इस चेक पोस्ट से रोज 100 से ज्यादा ट्रक मध्यप्रदेश में प्रवेश करते हैं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 06:20:23 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 06:21:18 PM (IST)

MP Check Post: चेक पोस्ट पर थमी वाहनों की चेकिंग, सरपट दौड़ते नजर आए भार वाहक वाहन
शासन के आदेश का असर सोमवार को पूरी तरह से दिखाई देने लगा। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. सरकार के आदेश के बाद चेक पोस्ट आधी रात से बंद
  2. सीमा पर खाली नजर आए वजन के लिए बने सभी बूथ
  3. रात 12 बजे से बंद कर दी गई वाहनों की चेकिंग काम

नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ। प्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्ट रविवार आधी रात्रि से बंद करने के शासन के आदेश का असर सोमवार को पूरी तरह से दिखाई दिए। मप्र एवं गुजरात की सीमा पर स्थित पिटोल एकीकृत जांच चौकी पर रुकने वाले 3000 से अधिक भार वाहक वाहनों के चक्के रविवार आधी रात्रि के बाद से सरपट दौड़ते नजर आए।

नहीं लगी वाहनों की लंबी कतार

चौकी पर वाहनों की लाइन भी नहीं लगी। वजन के लिए बने बूथ खाली पडे थे। पिटोल परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी किशोर सिंह बघेल ने बताया कि ट्रैफिक निर्बाध रूप से चले, इसलिए चेक पोस्ट बंद किए गए हैं। अब वाहनों की चेकिंग का स्वरूप क्या होगा, इसके लिए शासन के आदेश के अनुसार काम करेंगे।

naidunia_image

बुरहानपुर में बेरोक-टोक निकले वाहन

इधर बुरहानपुर में मप्र और महाराष्ट्र की सीमा इच्छापुर के पास स्थित भोटा फाटा चेक पोस्ट, खकनार क्षेत्र के देड़तलाई चेकपोस्ट और लोनी चेक पोस्ट में रविवार रात 12 बजे से वाहनों की चेकिंग का काम बंद कर दिया गया है।

भोटा और देड़तलाई चेकपोस्ट से प्रतिदिन 100 से ज्यादा ट्रक महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश करते हैं, जबकि लोनी चेकपोस्ट से करीब 70 वाहन प्रवेश करते हैं।

चेकपोस्ट के कर्मचारियों का कहना है कि अभी मोबाइल वाहनों से चेकिंग संबंधी आदेश नहीं मिले हैं। बड़वानी जिले में स्थित परिवहन जांच चौकी आरटीओ बैरियर बालसमुद से 18 तौल-कांटों से ट्रक बेरोकटोक निकले। यहां प्रतिदिन तीन से 6000 वाहन निकलते हैं।

IND w vs SA w: रोहित ब्रिगेड के बाद भारतीय महिला टीम ने दी साउथ अफ्रीका को मात, चेन्नई टेस्ट में बुरी तरह हराया

नई दिल्ली. भारतीय पुरुष टीम ने हाल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. रोहित ब्रिगेड के बाद अब भारतीय महिला टीम ने भी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका (IND w vs SA w) के खिलाफ खेले गए गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने आसान जीत दर्ज की. उसने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका (IND w vs SA w) के खिलाफ खेले गए गए एकमात्र टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने पहली इनिंग में गजब की बैटिंग की. उन्होंने 194 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था. जिसमें 22 चौके और 8 छक्के जड़े. उन्होंने 113 गेंदों पर अपना शतक जड़ा. शेफाली ने उप कप्तान स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की.

जबकि एस शुभा के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े वहीं जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी की. दाएं हाथ की बैटर शेफाली ने 66 गेंदों पर पचासा पूरा किया वहीं 113 गेंदों पर शतक जड़ा. 158 गेंदों पर शेफाली ने 150 रन पूरे किए. भारत ने पहली इनिंग में 6 विकेट के नुकसान पर 606 रन बनाए थे.

‘वह वाइट बॉल क्रिकेट का बेस्ट बॉलर है…’ जसप्रीत बुमराह की तारीफ में उतरे पूर्व क्रिकेटर

वहीं, दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका की ओर से लाउरा वोलवार्ट और स्यून लुस ने कमाल की बैटिंग की. दोनों ने शतक जड़ा. लाउरा ने 122 रन की पारी खेली थी. वहीं, सून ने 103 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरी पारी में कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 373 रन बनाए और भारत को 37 रन का लक्ष्य दिया.

भारतीय टीम के लिए दूसरी इनिंग में स्नेह राणा ने 2, दीप्ति शर्मा ने 2, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2, पूजा वस्त्राकर ने 1 तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी एक विकेट अपने नाम किया. चेज करते हुए भारतीय महिला टीम ने यह स्कोर ओर में ही हासिल कर दिया. ओपनिंग करने उतरी शुभा सतीश और शेफाली ने बिना विकेट गंवाए टीम को जीत दिला दी. सतीश ने 13 रन बनाए तो वहीं, शेफाली ने 24 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने एक मैच की टेस्ट सीरीज आसानी से जीत ली.

Tags: India vs South Africa, Indian Womens Crew, Womens Cricket

New Legal Legal guidelines: अमित शाह ने गिनाए 3 नए क्रिमिनल लॉ के फायदे, बोले- 3 साल में हो जाएगा हर FIR का निपटान

रात 12 बजे से तीनों नए कानून पूरे देश में लागू हो गए। इनके तहत अलग-अलग शहरों में पहली एफआईआर भी दर्ज की गई। वहीं, विपक्ष विरोध कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे ‘बुलडोजर न्याय’ करार दिया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 01:44:23 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 02:07:54 PM (IST)

New Criminal Laws: अमित शाह ने गिनाए 3 नए क्रिमिनल लॉ के फायदे, बोले- 3 साल में हो जाएगा हर FIR का निपटान
तीन नए कानूनों के बारे में मीडिया को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

एजेंसी, नई दिल्ली। 1 जुलाई 2024, सोमवार से देश में 3 नए क्रिमिनल लॉ लागू हो गए। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई व्यवस्था की खूबियां गिनाईं और विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि बदलते समय की जरूरत को देखते हुए कानूनों में बदलाव किए हैं। अब न्याय जल्दी मिलेगा।

विपक्ष के आरोपों का जवाब

अमित शाह ने कहा कि नए कानूनों पर विपक्ष झूठ फैला रहा है। विपक्ष कह रहा है कि बिना चर्चा के कानूनों को पारित कर दिया गया, जबकि ऐसा नहीं है।

बकौल अमित शाह, 2020 में नए कानूनों पर सुझाव मंगाने के लिए मैंने सभी सांसद, मुख्यमंत्रियों और जजों को चिट्ठी लिखी थी। कानून लागू करने से पहले संसद में चर्चा हुई। लोकसभा में 34 सदस्यों और राज्यसभा में 40 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया था।

अमित शाह ने देश को भरोसा दिलाया कि इस व्यवस्था के पूरी तरह लागू होने के बाद देश में किसी भी एफआईआर का निपटान 3 साल के अंदर हो जाएगा।

अमित शाह ने बताया – नए कानूनों में क्या खास

  • नाबालिग से रेप के दोषी को फांसी का प्रावधान किया गया है।
  • पहली बार मॉब लिंचिंग को परिभाषित किया है और दोषी को उम्र कैद से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
  • राजद्रोह कानून को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
  • पुरानी धाराओं को हटाकर अनुकूल धाराएं शामिल की गई हैं।
  • अब तकनीक की मदद से केस जल्द सुलझाए जाएंगे।
  • थानों का कम्प्यूटराइजेशन किया जा रहा है। दस्तावेजों के बंडल नहीं होंगे। एक लाख पेज की चार्जशीट होगी, तो भी डिजिटल दस्तावेज के रूप में दर्ज की जा सकेगी।
  • 90 दिन के अंदर पीड़ित पक्ष को केस की प्रोग्रेस के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी।
Vijay Verma spoke on intimate scenes in ‘Mirzapur’ | ‘मिर्जापुर’ में इंटीमेट सीन पर बोले विजय वर्मा: सेट पर इंटीमेसी कॉर्डिनेटर मौजूद थे, डांस और एक्शन सीन की तरह ही इसकी कोरियोग्राफी होती है

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘मिर्जापुर सीजन 3’ 5 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। सीरीज में एक्टर विजय वर्मा ने ‘छोटे त्यागी’ का किरदार निभाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने श्वेता त्रिपाठी (गोलू) के साथ इंटीमेट सीन को लेकर बात की। उन्होंने कहा- हम अपने पार्टनर्स से बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसा नहीं है कि आप हर चीज खुद ही डिसकवर कर लेते हैं। जब आप किसी स्पेशल एनर्जी से मिलते हैं, तो आप लड़के से आदमी बनते हैं।

मिर्जापुर में अपना इनपुट देते हुए उन्होंने कहा- जब गोलू उसे बेल्ट देती है और कहती है- मारो, तो वह खुद को मारना शुरू कर देता है। जब मैंने यह आइडिया गुरमीत सिंह को दिया था तो वो हंसने लगे थे। मैंने उनसे कहा कि ये जो किरदार है उसे नहीं पता है कि लड़की क्या कहना चाह रही है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विजय ने कहा- मिर्जापुर सीजन 3 में इंटीमेट शूट के दौरान सेट पर एक इंटीमेसी कॉर्डिनेटर मौजूद था। विजय के मुताबिक कॉर्डिनेटर के होने से सेट पर एक प्रोटेक्टेड माहौल बना रहा है।

अगर आप इंटीमेसी कॉर्डिनेशन वर्कशॉप से सीखते हैं, तो आप उसे सेट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटीमेट सीन की प्रैक्टिस भी डांस और एक्शन सीन की तरह ही होती है। इसमें भी आपको समझाया जाता है कि आपका सेफ जोन क्या है। आपको कहां टच करना है कहां नहीं करना है। इस सीन में आप अपनी फिलिंग्स के मुताबिक रिएक्ट नहीं करते हैं। जैसा आपको कोरियोग्राफी में बताया गया है आपको केवल वैसे ही करना होता है।

5 जुलाई को रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 3’

सीरीज के सभी एक्टर्स मिर्जापुर की गद्दी के लिए एक बार फिर से लड़ने को तैयार दिख रहे हैं। पिछले दो सीजन के ज्यादातर एक्टर्स अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं, जबकि कालीन भैया इस बार अपने लक्ष्य को पाने के लिए और भी ज्यादा दृढ़ संकल्पित नजर आ रहे हैं। वहीं, गुड्डू पंडित, कालीन भैया को हटा कर अपना सम्राज्य स्थापित करने में लगे हैं। सीरीज में विजय वर्मा के अलावा,पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा आदि नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…