Ambikapur crime Information : महिला पुलिस कर्मी की फटकार से बेहोश होकर गिरे ग्रामीण की मौत

Ambikapur crime Information : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नया कानून लागू होने के साथ ही महिला पुलिसकर्मी द्वारा ग्राम सुखरी कालापारा के गवंटिया और श्रीराम सुंदर राजवाड़े की हार्ट अटैक से मौत बेहद दुखद और अमानवीय है।आरोपित महिला प्रधान आरक्षक को तत्काल निलंबित कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 12:20:27 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 12:20:27 AM (IST)

Ambikapur crime News :  महिला पुलिस कर्मी की फटकार से बेहोश होकर गिरे ग्रामीण की मौत

नईदुनिया न्यूज़,अंबिकापुर: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नया कानून लागू होने के साथ ही महिला पुलिसकर्मी द्वारा ग्राम सुखरी कालापारा के गवंटिया और श्रीराम सुंदर राजवाड़े की हार्ट अटैक से मौत बेहद दुखद और अमानवीय है।आरोपित महिला प्रधान आरक्षक को तत्काल निलंबित कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

कांग्रेस ने जारी बयान में कहा है कि ग्राम सुखरी के काला पारा के प्रतिष्टित किसान ,लेम्प्स सदस्य,शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम राजवाड़े का परिवारिक जमीन विवाद चल रहा था। इसी मामले में गांधीनगर थाना की एक महिला प्रधान आरक्षक गई थीं। आरोप है कि उसने श्रीराम सुंदर राजवाड़े से कडे लहजे में बात कर अपशब्द कहे और जेल में सड़ा देने की धमकी दी। सार्वजनिक रूप से अपमान से व्यथित राजवाड़े वहीं पर गिर कर बेहोश गए।

अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।परिवार वालों की सूचना पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विनय शर्मा बंटी,जिला महामंत्री अरविंद सिंह गप्पू, नुरुल सिद्दकी,शसिलेंद्र सोनी आशीष वर्मा, रजनीश सिंह,नीतीश चौरसिया,आतिश शुक्ला सहित कांग्रेजन अस्पताल पहुंचे। जिला कंग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने घटना की जांच करा दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा संसद में विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर नया कानून पास कराया गया,अब उसका दुष्परिणाम आना शुरू हो गया है।देश के कई राज्यो में इस कानून को निलंबित रखा है। उन्होंने पूछा क्या चिंतामणि महराज जो कि स्वयं आदिवासी समाज से आते हैं,क्या वे सामने आकर यह कह सकते है नया कानून आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए उपयोगी है..? उन्होंने दो दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई नहीं होने कि स्थिति में स्वजनों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है।

भगवान ने इसकी प्लानिंग की थी… सूर्यकुमार ने T20 वर्ल्ड कप फाइनल में उस अद्भुत कैच पर क्या कहा?

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच का रुख तय करने वाले शानदार कैच को भगवान की योजना करार दिया. सूर्यकुमार ने जागरूकता और एकाग्रता का शानदार नमूना पेश करते हुए लॉन्ग ऑफ सीमा पर डेविड मिलर का अद्भुत रिले कैच लपककर टीम जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी.

सूर्यकुमार ने फोन पर पीटीआई के साथ बातचीत में हालांकि इस खिताबी जीत में अपनी भूमिका को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया था.

सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि क्या वह कैच मैच के सबसे अहम क्षणों में से एक था तो उन्होंने  कहा, “मैं उस क्षण में देश के लिए कुछ विशेष करने के लिए आभारी हूं. यह भगवान की योजना थी.” सूर्यकुमार की इस कैच ने कई लोगों को 1983 एकदिवसीय विश्व कप में मदन लाल की गेंद पर कपिल देव के उस कैच की याद दिला दी जिस पर महान विवियन रिचर्ड आउट हुए थे.

अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाया, लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया.

दिलीप ने कैच के बारे में बात करते हुए पीटीआई वीडियो से कहा, “जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह जानने का आत्मविश्वास होना कि वह गेंद फेंककर वापस आकर कैच लपक सकता है, यह उस समय लिया जाने वाला फैसला जिसमें वह अव्वल रहा.” भारतीय टीम यह तूफान के कारण अभी ब्रिजटाउन में ही फंसी हुई है. इस तूफान के कारण हवाई सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं.

Tags: Suryakumar Yadav, T20 World Cup, Staff india

Anant Ambani- Radhika service provider wedding ceremony: anant provide pooja in krishna kali mandir | शादी से पहले मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी: जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी साथ दिखे, कहा- मां काली को शादी का न्योता देने आया हूं

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। शादी की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच अनंत अंबानी कृष्ण काली मंदिर के हवन का हिस्सा बने हैं। रविवार शाम अनंत को मंदिर में स्पॉट किया गया है। उनके साथ जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे।

30 जून की शाम को अनंत अंबानी टाइट सिक्योरिटी के बीच महाराष्ट्र के नेरल पहुंचे थे। कृष्णा काली मंदिर के बाहर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां उनका और राधिका मर्चेंट का पोस्टर भी लगवाया गया था।

अनंत अंबानी का कृष्ण काली मंदिर में भव्य स्वागत हुआ था।

अनंत अंबानी का कृष्ण काली मंदिर में भव्य स्वागत हुआ था।

स्वागत के दौरान अनंत अंबानी को शॉल पहनाई गई है।

स्वागत के दौरान अनंत अंबानी को शॉल पहनाई गई है।

अनंत अंबानी ट्रेडिशनल लुक में मंदिर पहुंचे थे।

अनंत अंबानी ट्रेडिशनल लुक में मंदिर पहुंचे थे।

जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और उनके भाई वीर।

जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और उनके भाई वीर।

अनंत अंबानी ने कृष्ण काली मंदिर में पूजा की है।

अनंत अंबानी ने कृष्ण काली मंदिर में पूजा की है।

मंदिर से निकलते हुए मीडिया से हुई बातचीत में अनंत अंबानी ने कहा है कि वो शादी से पहले न्योता देने के लिए नेरल की कृष्णा काली मंदिर पहुंचे हैं। इस मंदिर के फाउंडर उनके दोस्त भारत मेहरा हैं।

12 जुलाई को होगी शादी, 14 को रिसेप्शन

दो ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें भारत और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं। शादी के अगले दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद कपल का रिसेप्शन 14 जुलाई को होने वाला है।

सोने-चांदी से बना है अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड

अनंत अंबानी और राधिका की शादी का वेडिंग कार्ड सामने आ चुका है। VVIP गेस्ट को दिए जा रहे निमंत्रण पत्र में चांदी का मंदिर है। अंदर सोने की 4 मूर्तियां हैं। दूसरा निमंत्रण पत्र गोल्डन बॉक्स में है। इसमें मंदिर को छोटे रूप में बॉक्स के भीतर ही रखा गया है। यह भी दैवीय थीम पर बेस्ड है।

छोटी अलमारी को खोलने के बाद चांदी का मंदिर नजर आएगा। इस मंदिर में भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मूर्तियां हैं।

छोटी अलमारी को खोलने के बाद चांदी का मंदिर नजर आएगा। इस मंदिर में भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मूर्तियां हैं।

हाथ से लिखा पत्र, बॉक्स खोलते ही गूंजते हैं विष्णु मंत्र

  • एक खूबसूरत कढ़ाई वाले वेडिंग बॉक्स के ऊपर विष्णु भगवान की तस्वीर है।
  • इस तस्वीर में नारायण के हृदय में लक्ष्मी को दिखाया गया है।
  • इस बॉक्स को खोलते ही विष्णु मंत्र गूंजने लगता है।
  • लाल रंग के इन्वाइट बॉक्स को खोलने पर छाेटा सा चांदी का मंदिर सामने आता है।
  • इसमें गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की सोने की मूर्तियां हैं।

एक पाउच में पश्मीना शॉल, दूसरे में रूमाल

  • दूसरे निमंत्रण पत्र में सबसे पहले एक छोटे से लिफाफे में नीता अंबानी का हैंड रिटन लेटर है।
  • इसमें वो भावनाएं व्यक्त करते हुए आमंत्रण दे रही हैं।
  • इस पत्र के अलग-अलग पन्नों पर विभिन्न रस्मों की जानकारी है।
  • ऊपरी हिस्से में वैकुंठ धाम का दृश्य है।
  • एक पाउच में कश्मीर के कलाकारों द्वारा बनाई गई पश्मीना शॉल है।
  • एक अन्य पाउच खोलने पर अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रूमाल है।
  • अंत में ऋग्वेद का श्लोक लिखा गया है।
कार्ड में नीता अंबानी का एक हैंड रिटन लेटर भी है।

कार्ड में नीता अंबानी का एक हैंड रिटन लेटर भी है।

3 दिन तक चलेंगे वेडिंग फंक्शंस
अनंत और राधिका इससे पहले मार्च की शुरुआत और मई के अंत में प्री-वेडिंग सेरेमनी कर चुके हैं। उनकी पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई थी, जबकि दूसरी सेरेमनी क्रूज में हुई थी।

कपल ने मार्च की शुरुआत में जामनगर में पहला प्री-वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट किया था।

कपल ने मार्च की शुरुआत में जामनगर में पहला प्री-वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट किया था।

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में:जियो वर्ल्ड सेंटर में 3 दिन चलेंगी रस्में; 14 जुलाई को रिसेप्शन

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी। शादी के सभी फंक्शन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Ambikapur crime Information :सड़क पर गिरी बालिका को कार ने कुचला,हुई मौत

Ambikapur crime Information : सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली अंतर्गत समौली में कार के कुचलने से बाइक सवार बालिका की मौके पर मौत हो गई और बाइक में सवार बालक घायल हो गया। घायल भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:20:01 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:20:01 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज,भैयाथान : सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली अंतर्गत समौली में कार के कुचलने से बाइक सवार बालिका की मौके पर मौत हो गई और बाइक में सवार बालक घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भैयाथान सूरजपुर मार्ग पर समौली के समीप कुसमुसी निवासी नंदलाल पैकरा अपने 14 वर्षीय पुत्री ज्योति व अपने भांजे आशीष को बाइक पर बैठाकर आय ,जाति निवास हेतु तहसील कार्यालय जा रहा था।

समौली के पास एक खड़ी कार ने अचानक अपने गेट खोल दिए जिससे बाइक सवार टकराकर गिर गए इसी दरमियान विपरीत दिशा से आ रहे कार ने ज्योति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घायल भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम हेतु शव अस्पताल पहुंचाया।वहीं अज्ञात वाहन के तलाश हेतु सीसी टीवी फुटेज की तलाशी पुलिस कर रही है।

घर में बेहोश महिला की अस्पताल में मौत

नईदुनिया न्यूज, राजपुर : राजपुर से लगे बूढ़ाबगीचा निवासी देवकुमारी बरगाह (45) की अस्पताल में मौत हो गई। स्वजन के अनुसार महिला बेटी के विवाह को लेकर चिंता करती थी। घर में वह अचेतावस्था में मिली थी। स्वजन ने राजपुर के अस्पताल में उसे भर्ती किया था। जहां उसकी मौत हो गई। स्वजन ने जहर सेवन किए जाने की जानकारी पुलिस को दी है। थाना में नए कानूनी प्रविधान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा—194 के अंतर्गत मर्ग सूचना दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

बिना अनुमति क्रशर संचालन पर राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम ने की कार्रवाई

नईदुनिया न्यूज, अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में तहसील क्षेत्र लुण्ड्रा के ग्राम चंदेश्वरपुर में राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा सोमवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया। जहां बिना अनुमति क्रेशर संचालन एवं निम्न श्रेणी चूना पत्थर गिट्टी भंडारण करना पाया गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि क्रशर संचालन सूरजपुर निवासी संदीप अग्रवाल द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान लगभग 10 हाईवा बोल्डर, तीन हाईवा गिट्टी स्टॉक किया गया है। स्टॉक किए गए खनिज और क्रशर संचालन के संबंध में मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई है। मामले में एसडीएम नीरज कौशिक, खनि निरीक्षक विवेक साहू एवं राजस्व तथा खनिज विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण एवं कार्रवाई की गई

Jaspur Information : पांच सौ 150 जाली नोट के साथ अंर्तराज्यी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

Jaspur Information : जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का एक व्यवसायी जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार आरोपित सरगुजा जिले के अंबिकापुर थाना क्षेत्र के कोरिमा थाना क्षेत्र का रहवासी है। कार्रवाई के दौरान,पुलिस की घेराबंदी से तीन आरोपित भाग निकले हैं।

By RAVINDRA KUMAR THAWAIT

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:14:52 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:14:52 PM (IST)

Jaspur News :  पांच सौ 150 जाली नोट के साथ अंर्तराज्यी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगर: जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का एक व्यवसायी जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार आरोपित सरगुजा जिले के अंबिकापुर थाना क्षेत्र के कोरिमा थाना क्षेत्र का रहवासी है। कार्रवाई के दौरान,पुलिस की घेराबंदी से तीन आरोपित भाग निकले हैं।

इनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। मामला जिले के बागबहार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बागबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि चिकनीपानी के भरारी नाला के पास कुछ लोग एक कार में भारी मात्रा में जाली नोट लेकर,इसे खपाने के चक्कर में घूम रहे हैं। सूचना पर बागबहार पुलिस की टीम ने भरारी नाला की घेराबंदी किया। पुलिस की घेराबंदी की भनक पा कर,कार से कूद कर तीन लोग जंगल की आड़ लेते हुए भाग निकले। पुलिस टीम ने कार की सीट में बैठे हुए एक आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कार की तलाशी लिये जाने पर पुलिस टीम को पांच पांच सौ के 150 जाली नोट और 98 असली नोट जब्त किये है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित की पहचान सरगुजा जिले के अंबिकापुर थाना क्षेत्र का निवासी सम्पत कुमार टोप्पो (24 वर्ष) के रूप में हुई है।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके फरार साथियों ने उसे असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट दिला कर मोटी कमाई कराने का लालच देते हुए,ओडिशा की एक पार्टी से संपर्क कराया था। आरोपित के अनुसार ओडिशा की पार्टी ने जाली नोट का सैम्पल दिखाने के बाद 50 हजार के असली नोट के बदले में 75 हजार रूपये मूल्य के 5 5 सौ के जाली नोट दिये थे,जिसे पुलिस ने कार की डिक्की से बरामद किया है। बागबहार के थाना प्रभारी सरोज टोप्पो ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपित सम्पत कुमार टोप्पो के विरूद्व धारा 489 बी,489 सी के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए गिरफ्तार कर,न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपित से पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त कार 150 नग जाली नोट,98 असली नोट,नोट के साइज के सादे कागज के चार बंडल जब्त किये गए हैं।

इनका कहना

‘बागबहार पुलिस ने नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के सदस्य सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है,पूछताछ में उसके द्वारा महत्वर्पूा जानकारी दिया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।’

शशि मोहन सिंह,एसपी,जशपुर।

अगले साल ICC ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, जय शाह ने किया पक्का, बोले- सीनियर टीम में होंगे

नई दिल्ली. भारतीय टीम के दो धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए सबकुछ झोंक दिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने 17 साल से चले आ रहे टी20 विश्व कप के सूखे को खत्म किया. साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीती थी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अब फैंस को इस बात की चिंता है कि दोनों फिर किस आईसीसी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. बीसीसी सचिव जय शाह ने एक बयान से तमाम फैंस को खुशखबरी दी है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय टीम के विश्व कप के सूखे को साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर आखिरकार खत्म कर दिया. साल 2011 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. विराट कोहली इस टीम का हिस्सा थे लेकिन रोहित शर्मा टीम में नहीं थे. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हार मिली और तमाम चाहने वालों के साथ रोहित का दिल भी टूट गया. कुछ महीनों के भीतर ही टीम इंडिया ने विश्व चैंपियन बन उसकी भरपाई कर दी.

रोहित और विराट खेलेंगे आईसीसी ट्रॉफी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पीटीआई से बात करते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने यह बात साफ कर दी है कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सीनियर खिलाड़ी टीम में होंगे. सीनियर खिलाड़ी से मतलब साफ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे और दोनों साथ मिलकर एक और आईसीसी ट्रॉफी भारत की झोली में डालना चाहेंगे. जय शाह बोले, जिस तरह से यह टीम आगे बढ़ रही है, “हमारा अगला लक्ष्य टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतना है. इस टूर्नामेंट में लगभग वही टीम होने वाली है जो अभी खेल रही है. सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा जरूर होंगे.”

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 13:53 IST

Kalki Film Field Workplace worldwide Assortment Replace; Amitabh Bachchan | Prabhas Deepika Padukone | ‘कल्कि’ ने चार दिन में 555 करोड़ रुपए कमाए: ‘हनु मान’ को पछाड़ साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी, हिंदी कलेक्शन भी 100 करोड़ पार

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले वीकेंड (4 दिनाें में) पर वर्ल्ड वाइड 555 करोड़ रुपए कमा लिए है। वहीं देशभर में इसने अब तक टोटल 309 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

कल्कि का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • पहले दिन- 191.5 करोड़
  • दूसरे दिन- 107 करोड़
  • तीसरे दिन- 116.5 करोड़
  • चौथे दिन- 140 करोड़
  • कुल- 555 करोड़

2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
अब ‘कल्कि’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में 350 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘हनु मान’ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ 337.2 करोड़ कमाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

अब तक हनुमान वर्ल्डवाइड 350 करोड़ कमाकर इस साल की हाइएस्ट फिल्म थी।

अब तक हनुमान वर्ल्डवाइड 350 करोड़ कमाकर इस साल की हाइएस्ट फिल्म थी।

इंडिया में 309 करोड़ और हिंदी में कमाए 115 करोड़
बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस की तो फिल्म ने इंडिया में चौथे दिन 85 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 309 करोड़ रुपए हो चुका है।

हिंदी भाषा में फिल्म ने 4 दिनों में 115 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने ओपनिंग डे (गुरुवार को) पर 23 करोड़, शुक्रवार को 24 करोड़ और शनिवार को 28 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं रविवार को इसने हिंदी में 40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

जानिए ओवरसीज में कहां-कितना कलेक्शन

ओवरसीज रिकॉर्ड्स की बात करें तो ओपनिंग वीकेंड पर कल्कि ने वहां भी चमकी है। जानिए फिल्म ने कहां कितना कलेक्शन किया..

  • यूएस और कनाडा – 11 मिलियन डॉलर (91.81 करोड़)
  • नॉर्थ अमेरिका- 11.2 मिलियन डॉलर (93.45 करोड़)
  • यूके – 8.88 लाख पाउंड (9.38 करोड़)
  • ऑस्ट्रेलिया- 1.65 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (9.18 करोड़)
  • न्यूजीलैंड- 1.84 लाख न्यूजीलैंड डॉलर (93.75 लाख)
  • जर्मनी- 1.44 लाख यूरो (1.30 करोड़)

कल्कि ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

  • 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म।
  • ओपनिंग डे पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म।
  • नॉर्थ अमेरिका में फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म।
  • कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म।

600 करोड़ है इस फिल्म का बजट
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इसमें अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली, रामगोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, ब्रह्मानंदम और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान, अगले 48 घंटे में तरबतर होंगे कई जिले, भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा मंडला में 81 मिमी दर्ज की गई। अगले 24 घंटों में गुना, रायसेन, सागर में भारी बारिश हो सकती है। पूरे प्रदेश में कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 09:41:35 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 09:41:35 PM (IST)

Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान, अगले 48 घंटे में तरबतर होंगे कई जिले, भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई ताजा सैटेलाइट तस्वीर

HighLights

  1. दक्षिण पश्चिमी हवाओं के संग आ रही नमी
  2. कई मौसम प्रणालियों का मध्यप्रदेश पर असर
  3. बीते 24 घंटों में मंडल में सबसे अधिक बारिश

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। विभिन्न मौसम प्रणालियों का असर प्रदेश पर पड़ रहा है। दक्षिण-पश्चिमी हवाएं भी नमी ला रही हैं। इसके असर से प्रदेश भर में वर्षा का दौर जारी है, लेकिन इनमें से किसी मौसम प्रणाली के ज्यादा ताकतवर नहीं होने के चलते कहीं भारी वर्षा नहीं हो पा रही है।

रुक-रुक के बारिश का दौरा जारी

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा मंडला में 81 मिमी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नमी आते रहने से मंगलवार को भी रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी रहेगा। दो दिन बाद वर्षा में कुछ तेजी आ सकती है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के गुना, रायसेन, सागर में कहीं-कहीं भारी वर्षा तो भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल में सामान्य वर्षा का अनुमान जताया है।

naidunia_image

मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दक्षिणी गुजरात के तट से लगे उत्तर पूर्वी अरब सागर से लेकर पश्चिमी बिहार तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो मध्यप्रदेश के ऊपर से होकर गुजर रही है। इसके चलते प्रदेश में अरब सागर से नमी आ रही है।

इसके अतिरिक्त एक चक्रवात हरियाणा तो दूसरा दक्षिणी गुजरात में बना हुआ है। इसके साथ ही पाकिस्तान और उससे लगे गुजरात में भी प्रणाली बनी हुई है। सबसे बड़ा कारक हवाओं की दिशा है, जो पूरे प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी बनी हुई है।

इसके असर से प्रदेश में नमी आ रही है। इन सबके चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्से भीग रहे हैं, लेकिन भारी वर्षा जैसी स्थिति नहीं बन रही है। मंगलवार को भी ऐसी स्थिति बने रहने का अनुमान है।

कहां कितनी वर्षा

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रविवार से सोमवार तक रुक-रुक कर वर्षा का दौर चलता रहा। रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक नौगांव में 72 मिमी, रीवा में 57.4 , नरसिंहपुर में 42 तो उमरिया में 31.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

इसके बाद सोमवार दिन में भी मद्धम वर्षा जारी रही और मंडला में फिर 55 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इसके अतिरिक्त सीधी में 49 मिमी तो रायसेन में 35 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शेष शहरों में दो से 15 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई।

Ujjain Mahakaleshwar: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य भक्तों की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग बंद, जानें कैसे होंगे दर्शन

महाकाल मंदिर में सावन के लिए रविवार व सोमवार की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग सुविधा को ब्लाक कर दिया गया है। महाकाल मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन 400 भक्तों को भस्म आरती दर्शन के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जाती है। प्रत्येक व्यक्ति को 200 रुपये शुल्क चुकाना होता है। श्रावण में ऑनलाइन अनुमति व्यवस्था को ब्लाक कर ऑफलाइन के जरिए अनुमति दी जाती है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 09:48:54 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 09:48:54 PM (IST)

महाकाल मंदिर में श्रावण माह में बदल जाते हैं दर्शन के नियम

HighLights

  1. मंदिर प्रशासन ने सामान्य भक्तों की ऑनलाइन बुकिंग की बंद
  2. मंदिर कार्यालय के समीप बुकिंग काउंटर से मिलेगी ऑफलाइन अनुमति
  3. कलेक्टर नीरज सिंह ने सावन में रविवार व सोमवार के लिए रोकी थी बुकिंग

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : महाकाल मंदिर में श्रावण माह के दौरान रविवार व सोमवार की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग सुविधा को ब्लाक कर दिया गया है। इन दिनों भस्म आरती दर्शन की इच्छा रखने वाले सामान्य दर्शनार्थियों को मंदिर कार्यालय के समीप स्थित बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करना होगी।

कुछ दिनों पहले कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा था, श्रावण मास में रविवार व सोमवार के दिन वीआइपी दर्शनार्थी की बुकिंग नहीं होगी, लेकिन मंदिर प्रशासन ने सामान्य भक्तों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण मास में रविवार व सोमवार के लिए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को स्थगित रखा जाता है। इस बार भी उक्त दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग को ब्लाक कर दिया गया है। यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण के लिए की जाती है।

श्रावण माह में रविवार व सोमवार को वीआइपी दर्शन की अनुमति नहीं

इन दिनों में सामान्य दर्शनार्थियों को निशुल्क ऑफलाइन अनुमति प्रदान की जाती है, लेकिन इस बार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी थी कि इस बार श्रावण माह में रविवार व सोमवार को वीआइपी भक्तों को भस्म आरती दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वीआइपी के लिए आरक्षित 700 सीट सामान्य दर्शनार्थियों के कोटे में शिफ्ट की जाएगी। इससे देशभर से आने वाले अधिक दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन का अवसर प्राप्त होगा, लेकिन मंदिर की वेबसाइट पर श्रावण माह के लिए रविवार व सोमवार की बुकिंग करने का प्रयास करने पर इन दिनों की बुकिंग को ब्लाक बताया जा रहा है।

ऑनलाइन होती है 400 सीट की बुकिंग

महाकाल मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन 400 भक्तों को भस्म आरती दर्शन के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जाती है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 200 रुपये शुल्क चुकाना होता है। श्रावण में ऑनलाइन अनुमति व्यवस्था को ब्लाक कर ऑफलाइन के जरिए अनुमति दी जाती है। इस व्यवस्था में 400 ऑनलाइन तथा 300 ऑफलाइन की ऐसे कुल 700 भक्तों की अनुमति जारी होती है।

1100 सीट पर होना चाहिए बुकिंग

मंदिर समिति अगर कलेक्टर के कहे अनुसार वीआईपी भक्तों को भस्म आरती दर्शन की अनुमति नहीं देती है, तो इस वर्ष मंदिर के काउंटर से 1100 भक्तों को ऑफलाइन अनुमति दी जानी चाहिए। इसमें ऑनलाइन की 400 सीट, ऑफलाइन की 300 सीट तथा वीआइपी के लिए आरक्षित 700 सीट का समायोजन किया जाना चाहिए।

बुकिंग ब्लॉक करने का निर्णय मंदिर समिति का

श्रावण माह में प्रत्येक रविवार, सोमवार की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को ब्लाक किया गया है। यह निर्णय मंदिर समिति का है। मेरा काम वेबसाइट निर्माता व मंदिर समिति के बीच समन्वय का है। समिति जो निर्देश देती है, उसका समायोजन वेबसाइट में कराया जाता है।

अर्थ जैन, एसडीएम व ऑनलाइन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी

VIDEO: इंडियन फैंस ने यूं कम किया अफ्रीकी खिलाड़ियों का गम, हारे हुए चेहरों पर मुस्कान…

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई. इसके बाद कुछ लोगों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को चोकर करार दिया. लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को शानदार विदाई दी. ऐसी विदाई, जो हार का गम भी कम कर दे. सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल है, जो इस बात की गवाही देता है कि भारतीय फैंस विरोधी टीम को भी कितनी इज्तत देते हैं.

दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंचा था. उसने खिताबी मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर दी, हालांकि वह आखिरी में लक्ष्य से 7 रन दूर रह गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन और क्विंटन डिकॉक ने अच्छी बैटिंग की. हालांकि, क्लासेन-डिकॉक के प्रयासों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका चूक गया.

भारत से फाइनल हारने के बाद जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के खिलाड़ी टीम बस में बैठने जा रहे थे तब भारतीय फैंस ने उनके सम्मान में ताली बजाई और नारे लगाए. भारतीय फैंस कह रहे थे, ‘वेल प्लेड क्विंडी (डिकॉक) . वी लव यू ऑल…’