घंटाघर ओपन आडिटोरियम स्थित गढक़लेवा में 27 जून की रात आतंक मचाते हुए मारपीट की गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल तीन आरोपित फरार है।
By Pradeep Barmaiya
Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:45:26 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:45:26 AM (IST)
पुलिस के गिरफ्त में आरोपित
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा। सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस ने बताया कि मुनव्वर खान 52 वर्ष निवासी मुड़ापार मानिकपुर 27 जून की रात 10 बजे फजल अली तथा फारूख खान के साथ बाइक में सवार होकर गढक़लेवा में सूरज हथठेल, विकास बाबू के पास काम के सिलसिले में बातचीत करने गये थे।
रात 10.30 बजे गढक़लेवा में सूरज हथठेल दिखाई दिया। जैसे ही उससे बातचीत करना चाहे, तभी अचानक से झाड़ी के अंदर से विकास बाबू व अन्य साथी अपने हाथ में चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे का पाइप व डंडा लेकर निकले तथा सूरज हथठेल पुरानी रंजिश के कारण अपने रिश्तेदार की मौत का बदला लेने की बात कहते हुए हत्या करने की नीयत से मारपीट करने लगे।
इससे तीनों को गंभीर चोट आई और लहूलुहान होकर गिर पड़े, तब उन्हें मरा हुआ समझ कर तड़पता हुआ छोडक़र भाग गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 294, 307 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का जुर्म दर्ज कर आरोपितों की घेराबंदी शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारों को बरामद किया। घटना में शामिल सूरज हथठेल, अभिषेक गिरी उर्फ बाबूमणी एवं विकास बाबू उर्फ विकास हिमधर फरार हैं। जबकि जबकि खपराभट्ठा निवासी आशु चुटैल उर्फ घोड़ा 18 वर्ष, शनि सिंह 21 वर्ष, रोशन दास मंहत 19 वर्ष, रितिक चुटैल्र 23 वर्ष, साहिल खान 18 वर्ष,राहुल चौहान 22 वर्ष अटल आवास दर्री,धनिकेश सिंह 20 वर्ष पथर्रीपारा सोनम का मकान, शैलेष खडिय़ा 22 वर्ष न्यू रेल्वे कालोनी मानिकपुर, राहुल शर्मा 26 वर्ष बुधवारी बाजार, लक्ष्मीनारायण देवांगन 20 वर्ष कांशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।