Hina Khan Breast Most cancers Therapy Replace | Scarred Not Scared | हॉस्पिटल में एडमिट हिना ने शेयर किया मोटिवेशनल मैसेज: बोलीं- आहत हूं पर डरी नहीं, ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रहीं एक्ट्रेस
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस हिना खान थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वो इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। यहां हिना की मां रुकसाना असलम खान और उनके बॉयफ्रेंड राॅकी जायसवाल भी उनके साथ मौजूद हैं।

हिना के ट्रीटमेंट के दौरान मां ही उनका ख्याल रख रही हैं।
एक्ट्रेस शेयर कर रहीं अपने थॉट्स
ट्रीटमेंट के दौरान हिना अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दे रही हैं। वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने थॉट्स भी शेयर कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे सफर में जो एक खिड़की है मैं उससे झांक रही हूं। ये पोस्ट उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं।’

हिना इन दिनों सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल स्टोरीज शेयर कर रही हैं।
बाेले- भले ही आहत हों पर घबराना नहीं है
हिना ने आगे लिखा, ‘ये एक मुश्किल लड़ाई है, जिसमें ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि मेरी जर्नी भी हिम्मत के साथ चलेगी और उन मेरे जैसे कई उन लोगों को मोटिवेट करेगी जो पन्ने पलटते हुए अपनी कहानी को खूबसूरत बनाने के रास्ते खोजते हैं। और हां, हमेशा याद रखिएगा कि हम भले ही आहत हो सकते हैं लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है।’

एक्ट्रेस ने यह पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी।
सेलेब्स ने कमेंट कर दी थी दुआएं
हिना ने बीते शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’ हिना की इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे, गौहर खान, आमिर अली और अदा खान समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।

हिना की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया था।
मां का रोते हुए पुराना वीडियो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर हिना की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका रो-रोकर बुरा हाल है। कई यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो हाल फिलहाल का है जब हिना की मां को बेटी के कैंसर के बारे में पता चला पर आपको बता दें कि यह वीडियो तीन साल पुराना है।

सोशल मीडिया पर हिना की मां का रोते हुए एक पुराना वीडियो वायरल है।

इस वीडियो को हिना ने 2021 में पिता के बर्थडे पर शेयर किया था।
पिता के निधन के 4 महीने बाद मनाया था उनका बर्थडे
यह वीडियो खुद हिना ने अगस्त 2021 में अपने दिवंगत पिता के बर्थडे पर शेयर किया था। इस दौरान उनका मां केक कट करते हुए रो पड़ी थीं। बताते चलें कि हिना के पिता असलम खान का 20 अप्रैल 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वो अक्सर उनसे जुड़ी पोस्ट शेयर कर उन्हें याद करती हैं।

