हर महीने की तरह जुलाई महीने में किस दिन बैंक बंद रहेंगे, इसकी लिस्ट जारी हो गई है। यदि आप बैंक से जुड़ा कोई काम जून महीने में नहीं कर पाएं हैं, तो इस लिस्ट के हिसाब से इस महीने कर सकते हैं। इस लिस्ट के मुताबिक, जुलाई में कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी कई दिनों तक रहने वाली है।
By Ekta Sharma
Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:56:48 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:56:48 AM (IST)
HighLights
- हर महीने RBI बैंक छुट्टियों की सूची प्रकाशित करता है।
- ऐसे में जुलाई की बैंक हाॅलिडे लिस्ट भी सामने आ गई है।
- काम में रुकावट न आए, इसलिए चेक कर लें ये लिस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Financial institution Vacation in July 2024: कोई चेक जमा करना हो या एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने हो, ऐसे कई जरूरी काम होते हैं, जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। कई बार हमें पता नहीं होता कि बैंक बंद हैं और हम वहां पहुंच जाते हैं। ऐसे में समय भी बर्बाद होता है। साथ ही यदि कोई जरूरी काम है, तो वो भी रुका रह जाता है। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हर महीने की शुरुआत से पहले भारतीय रिजर्व बैंक छुट्टियों की सूची प्रकाशित करता है। आरबीआई ने जुलाई के बैंक हाॅलिडे के बारे में भी जानकारी दे दी है। आइए, जानते हैं कि जुलाई में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।
जुलाई 2024 बैंक हाॅलिडे लिस्ट
बैंकिंग सिस्टम में बदलाव आने के कारण अब ग्राहक छुट्टी के दिन भी मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।