Bilaspur Accident Information: काम पर जा रहा मां… यह कहकर निकले बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

सिरगिट्टी के नयापारा में रहने वाले अभिषेक वर्मा उर्फ शुभम (27) ड्राइवर थे। वे सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपनी बाइक से गुंबर चौक की ओर काम से जा रहे थे। वे गुंबर चौक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान रायपुर रोड की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 01:23:05 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 01:44:12 AM (IST)

ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

HighLights

  1. दो-दो जवान बेटों को सड़क हादसे में खो दिया ग्रामीण ने
  2. टूटा मुसीबतों का पहाड़
  3. सिरगिट्टी गुंबर चौक के पास हुआ हादसा, पुलिस जुटी जांच में

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सिरगिट्टी के गुंबर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन के ड्राइवर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा कि युवक जब सुबह काम पर जा रहा था तब अपनी मां से कहकर निकला था कि मम्मी… काम पर जा रहा। लेकिन उसकी जान चली गई, वहीं युवक के पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

सिरगिट्टी के नयापारा में रहने वाले अभिषेक वर्मा उर्फ शुभम (27) ड्राइवर थे। वे सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपनी बाइक से गुंबर चौक की ओर काम से जा रहे थे। वे गुंबर चौक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान रायपुर रोड की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। इधर पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि पुलिस ने आरोपित चालक को पकड़ लिया है।

एकलौता कमाने वाला था युवक, बड़े भाई की पहले हो चुकी है मौत

सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन की पहचान कर ली है। पूछताछ में पता चला है कि युवक अपने घर का एकलौता कमाने वाला था। उसके बड़े भाई की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इसके बाद से वह ड्राइवर का काम करके परिवार का पालन पोषण करता था।

दो जवान बेटों की मौत से टूटे माता-पिता

संजय वर्मा के दो पुत्र थे, जिसमे से बड़े पुत्र की मौत कुछ वर्ष पहले उसी सड़क के अंतिम छोर पर हुई थी, परिवार अभी उस सदमे से उबरे नहीं थे की सोमवार को हुई दुर्घटना मे छोटे बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे पिता अपने बेटे के शव को देख बिलख पड़े। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां बिशनबाई बेहोश हो गई।

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

मृतक का एक पुत्र है जिसे एक साल पूरा करने में तीन दिन बाकी हैं, जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा था। लेकिन इस ह्रदय विदारक घटना ने मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया छीन लिया।

फुटेज से ट्रेलर की पहचान

घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है। सूनसान जगह देख इसका फायदा उठाकर वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत फरार हो गया जिसे पुलिस ने एक कारखाने के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ढूंढ निकाला।