Ambikapur crime Information :सड़क पर गिरी बालिका को कार ने कुचला,हुई मौत

Latest NewsAmbikapur crime Information :सड़क पर गिरी बालिका को कार ने कुचला,हुई मौत

Ambikapur crime Information : सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली अंतर्गत समौली में कार के कुचलने से बाइक सवार बालिका की मौके पर मौत हो गई और बाइक में सवार बालक घायल हो गया। घायल भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:20:01 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:20:01 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज,भैयाथान : सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली अंतर्गत समौली में कार के कुचलने से बाइक सवार बालिका की मौके पर मौत हो गई और बाइक में सवार बालक घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भैयाथान सूरजपुर मार्ग पर समौली के समीप कुसमुसी निवासी नंदलाल पैकरा अपने 14 वर्षीय पुत्री ज्योति व अपने भांजे आशीष को बाइक पर बैठाकर आय ,जाति निवास हेतु तहसील कार्यालय जा रहा था।

समौली के पास एक खड़ी कार ने अचानक अपने गेट खोल दिए जिससे बाइक सवार टकराकर गिर गए इसी दरमियान विपरीत दिशा से आ रहे कार ने ज्योति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घायल भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम हेतु शव अस्पताल पहुंचाया।वहीं अज्ञात वाहन के तलाश हेतु सीसी टीवी फुटेज की तलाशी पुलिस कर रही है।

घर में बेहोश महिला की अस्पताल में मौत

नईदुनिया न्यूज, राजपुर : राजपुर से लगे बूढ़ाबगीचा निवासी देवकुमारी बरगाह (45) की अस्पताल में मौत हो गई। स्वजन के अनुसार महिला बेटी के विवाह को लेकर चिंता करती थी। घर में वह अचेतावस्था में मिली थी। स्वजन ने राजपुर के अस्पताल में उसे भर्ती किया था। जहां उसकी मौत हो गई। स्वजन ने जहर सेवन किए जाने की जानकारी पुलिस को दी है। थाना में नए कानूनी प्रविधान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा—194 के अंतर्गत मर्ग सूचना दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

बिना अनुमति क्रशर संचालन पर राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम ने की कार्रवाई

नईदुनिया न्यूज, अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में तहसील क्षेत्र लुण्ड्रा के ग्राम चंदेश्वरपुर में राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा सोमवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया। जहां बिना अनुमति क्रेशर संचालन एवं निम्न श्रेणी चूना पत्थर गिट्टी भंडारण करना पाया गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि क्रशर संचालन सूरजपुर निवासी संदीप अग्रवाल द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान लगभग 10 हाईवा बोल्डर, तीन हाईवा गिट्टी स्टॉक किया गया है। स्टॉक किए गए खनिज और क्रशर संचालन के संबंध में मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई है। मामले में एसडीएम नीरज कौशिक, खनि निरीक्षक विवेक साहू एवं राजस्व तथा खनिज विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण एवं कार्रवाई की गई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles