Alert! इस बैंक ने बंद किए ग्राहकों के सेविंग अकाउंट्स, जानें क्‍या है कारण

पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले माह अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट्स बंद करने संबंधी जानकारी दी थी। इसके बाद बैंक उन सेविंग अकाउंट्स को बंद कर दिया है, जिसमें तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, हालांकि कुछ खाते ऐसे भी हैं, जो बंद नहीं जाएंगे।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 11:15:51 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 11:15:51 AM (IST)

1 जुलाई को PNB के कई सेविंग अकाउंट बंद

HighLights

  1. PNB के तीन साल से इनएक्टिव अकाउंट्स बंद
  2. सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया फैसला
  3. बैंक ने पिछले माह ग्राहकों को दी थी जानकारी

Punjab Nationwide Financial institution बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। दरअसल, आज से पंजाब नेशनल बैंक कई सेविंग अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें वे खाते शामिल है, जिसमें तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है।

ये अकाउंट होंगे बंद

पंजाब नेशनल बैंक तीन साल से इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद कर दिया है। तीन साल की गणना 30 अप्रैल 2024 तक होगी। यानी इससे तीन साल पहले तक जिन अकाउंट में ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, उन्हें बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ऐसे अकाउंट जिसमें जीरो बैलेंस है, उन्हें भी बंद किया है।

ये खाते नहीं होंगे बंद

  • डीमैट अकाउंट से जुड़े खाते
  • सक्रिय स्थायी अनुदेश वाले लॉकर
  • नाबालिगों के खाते
  • डीबीटी के लिए खोले गए खाते

इसके अलावा न्यायालय, आयकर विभाग या अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश पर फ्रीज किए गए अकाउंट बंद नहीं होंगे।

naidunia_image

क्यों बंद किए अकाउंट

पीएनबी ने सुरक्षा के लिहाज से इन अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कई बार अपराधी फ्रॉड करने के लिए इसी तरह के अकाउंट का उपयोग करते हैं। ऐसे में बैंक ने यह फैसला लिया है।

ऐसे एक्टिव करें अकाउंट

अकाउंट दोबारा चालू करवाने के लिए आप संबंधित ब्रांच से संपर्क करें। यहां बैंक अकाउंट का केवाईसी (KYC) करवाने के बाद इससे जुड़े डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे।