सुपर हिट रहा भारत-साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल, कितने लोगों ने लिया मैच का मजा, यहां रहे आंकड़े
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बेहतर रोमांचक फाइनल खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व विजेता बनी और भारत ने 2007 के बाद फिर से टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया. इस टीम ने भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. टी20 विश्व कप फाइनल मैच को ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच पर देखने वाले दर्शकों की एक वक्त में अधिकतम संख्या 5.3 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में हुए वनडे विश्वकप फाइनल के रिकॉर्ड आंकड़े से कम रहा.
शनिवार रात हुए टी-20 विश्वकप फाइनल मैच को जीतकर भारत ने आईसीसी ट्रॉफी उठाने के 13 साल के इंतजार को समाप्त किया. भारत-दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को शनिवार को डिज्नी+हॉटस्टार ओटीटी मंच पर एक वक्त में लगभग 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा. पिछले साल 20 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवरों के प्रारूप के फाइनल मैच को देखने वालों की अधिकतम संख्या एक वक्त में 5.9 करोड़ तक पहुंच गई थी. हालांकि मेजबान देश भारत हार गया था.
Cricket legends like MS Dhoni, Michael Vaughan, Mithali Raj and Adam Gilchrist led the tributes for Rohit Sharma’s aspect following their #T20WorldCup 2024 triumph https://t.co/8SsBgkyoy5
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 30, 2024

