बारबाडोस के होटल में कैद टीम इंडिया, T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बुरी फंसी, पता नहीं कब लौटेगी भारत
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अजीब तूफान में घिर गई है. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बने हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन खिलाड़ी स्वदेश नहीं लौट पाए हैं. भारतीय फैंस अपने चैंपियन खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बेकरार हैं, लेकिन टीम बारबाडोस से बाहर ही नहीं निकल पा रही है. टीम एक होटल में फंसी है.
बारबाडोस में अभी तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश रुक-रुककर हो रही है. भारत में जब सोमवार को शाम ढल रही थी, तब भी ब्रिजटाउन में बादल छाए हुए थे. बताया गया है कि तूफान थमने के बाद टीम रवाना होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी वहीं हैं और टीम के साथ ही स्वदेश लौटेंगे. लेकिन अभी यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि भारतीय टीम और स्टाफ वेस्टइंडीज से भारत कब रवाना होंगे.
Important storm surge on Worthing seaside, Barbados proper now this morning as #HurricaneBeryl passes to the south of the island. #Caribbean #Beryl #Barbados pic.twitter.com/v2Gl7u0yxO
— WEATHER/ METEO WORLD (@StormchaserUKEU) July 1, 2024

