पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल द्रविड़ को जमकर सराहा, कहा- भारतीय क्रिकेट की सफलता को…

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पिछली बार इसे हासिल करने से चूक गए थे. सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर होने वाली रोहित शर्मा की टीम ने इस बार खिताब अपने नाम किया. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इतिहास रचने में कामयाब हुई. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अब खत्म हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग जर्नी ने ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है. उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है. भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई.”

T20 World cup 2024: कुलदीप यादव ने रोहित को बताया ट्रॉफी कैसे उठाना, सूर्या ने लिए मजे, देखें वीडियो