टीम इंडिया बारबाडोस में बुरी तरह फंसी, खिलाड़ी होटल रूम में हुए बंद, लाइन लगाकर पेपर प्लेट में खाने को मजबूर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर 17 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया. रोहित शर्मा की टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में रोमांचक मुकाबले में हराकर ट्रॉफी जीती. भारतीय फैंस को अपनी इस चैंपियन टीम का इंतजार है लेकिन भारत लौटने में उनको देरी हो रही है. बारबाडोस जहां टी20 विश्व कप फाइनल खेला गया था वहां खराब मौसम की वजह से पूरी भारतीय टीम बुरी तरह से फंस गई है. हालात इतने खराब हैं कि सारे खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद होने को मजबूर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद जल्दी से जल्दी अपने देश लौटना चाहती है लेकिन बारबाडोस के मौसम ने उनको रोक रखा है. मौसम विभाग ने बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की आशंका जताई है और इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसकी वजह से वहां की सारे एयरपोर्ट्स को फिलहाल बंद कर दिया गया है. बारबाडोस से सारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. स्थानीय लोगों को भी घर से निकलने को मना किया गया है. तूफान की वजह से पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है.
11.00 PM EST: thirtieth June: Additional Replace on Hurricane Beryl
The CAT 4 Hurricane Beryl is a few ~500 KMS from Barbados at present. Its anticipated to get some 200KMS south of the island ~ 1.30 PM TO 3.30 PM tomorrow afternoon.
Hope and pray that each one Indian Cricket Group Followers nonetheless in… https://t.co/rOnohnd7gG pic.twitter.com/2PaNZPpX6C
— Namma Karnataka Climate (@namma_vjy) July 1, 2024

