चिंता में टीम इंडिया के फैंस, खराब मौसम की वजह से होटल में कैद खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने शेयर की तस्वीर और लिखा…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद घर लौटने में देरी हो रही है. बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से सारी फ्लाइट रद्द कर दी गई है. भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ इसी वजह से होटल के कमरे में कैद हो गए हैं. टीम इंडिया के भारत लौटने का इंतजार कर रहे फैंस चिंता में हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को एक तस्वीर साझा करते बारबाडोस में टीम की खैरियत का संदेश पहुंचाया.

टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब तक भारत नहीं पहुंच पाई है. बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने फाइनल में रोमांचक जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवात तूफान की चेतावनी की वजह से बारबाडोस के सारे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस वजह से सारी उड़ाने भी रद्द हैं. भारतीय टीम के खिलाफ होटल के कमरे में बंद होने को मजबूर हैं.

रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
भारतीय टीम के चाहने वाले खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए सभी की चिंता दूर कर दी. हिट मैन ने बिस्तर पर लेटे हुए तस्वीर लेकर इसे पोस्ट किया और लिखा गुडमॉर्निंग. अब जबकि रोहित शर्मा का मॉर्निंग गुड है तो उनके फैंस का दिन भी बन गया .

खतरनाक तूफान की आशंका की वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी होटल में बंद हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक तूफान की वजह से लगभग 70 सदस्यों में बंद हैं, मौसम के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही मौसम अपना मिजाज बदलता है सभी सदस्यों को चार्टर फ्लाइट द्वारा बारबाडोस से निकालकर ब्रिजटाउन पहुंचाया जाएगा. टीम इंडिया और साथ में यात्रा कर रहा कोचिंग दल नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 11:27 IST