Bilaspur Crime Information : नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। मारपीट की धाराओं में दर्ज हुआ पहला मामला, जिले में नौ अपराध दर्ज

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सोमवार से नया कानून लागू हो गया है। इसके बाद से सभी अपराध नई धाराओं के तहत दर्ज किए जा रहे हैं। सोमवार को जिले में पहला मामला सिरगिट्टी थाने में दर्ज किया गया।

By sarfraj memon

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 01:04:27 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 01:04:27 AM (IST)

थानों में मारपीट, अपहरण, चोरी समेत अन्य धाराओं में नौ जुर्म दर्ज किए गए हैं।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नया कानून लागू होने के बाद जिले के सिरगिट्टी थाने में मारपीट के मामले में पहला अपराध दर्ज किया गया। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, अपहरण, चोरी समेत अन्य धाराओं में नौ जुर्म दर्ज किए गए हैं।

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सोमवार से नया कानून लागू हो गया है। इसके बाद से सभी अपराध नई धाराओं के तहत दर्ज किए जा रहे हैं। सोमवार को जिले में पहला मामला सिरगिट्टी थाने में दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि राजिक खान ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब सब्जी लेने के लिए नयापारा चौक के पास गया था। इसी दौरान गणेश नगर चौक के पास महबूब और उसके दो साथियों ने पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज की। साथ ही उनकी पत्नी सलमा बक्श को आटो से खींच दिया। मना करने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही उनकी पत्नी से भी मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 295, 153(2), 351(2), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है। पहले इस तरह के मामले में 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जाती थी। उन्होंने बताया कि जिले के कोनी, कोटा, चकरभाठा, मस्तूरी, सिरगिट्टी में सोमवार को चोरी, अपहरण, मारपीट के नौ मामले दर्ज किए गए हैं।

एक दिन पुराने मामलों में आइपीसी के तहत दर्ज हुए मामले

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि एक दिन पहले हुई घटनाओं की शिकायत थानों में आई है। ऐसे मामलों में पीड़ित से पूछताछ के बाद आइपीसी की धाराओं में जुर्म दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में एक जुलाई से पहले हुई घटनाओं में आइपीसी की धाराओं में जुर्म दर्ज किया जाएगा। केवल कानून लागू होने के बाद की स्थिति में ही नई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया जाएगा।

Bilaspur Information : रतनपुर के कर्रा में पहुंचा मगरमच्छ, 15 दिन में दूसरी घटना

15 दिनों में मगरमच्छ गांव में आने की यह दूसरी घटना है। यही कारण है कि ग्रामीण दहशत में हैं। खासकर अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। कर्रा रतनपुर खूंटाघाट के नजदीक है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 01:07:51 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 01:07:51 AM (IST)

Bilaspur News : रतनपुर के कर्रा में पहुंचा मगरमच्छ, 15 दिन में दूसरी घटना
आनन -फानन में 112 नंबर पर काल कर सूचना दी गई।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। रतनपुर के कर्रा में सोमवार की सुबह मगरमच्छ का बच्चा अचानक पहुंच गया। वह हाई स्कूल के करीब था। जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। आनन -फानन में 112 नंबर पर काल कर सूचना दी गई। पुलिस से वन विभाग को जानकारी गई। इसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर वापस खूंटाघाट जलाशय में छोड़ा गया।

15 दिनों में मगरमच्छ गांव में आने की यह दूसरी घटना है। यही कारण है कि ग्रामीण दहशत में हैं। खासकर अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। कर्रा रतनपुर खूंटाघाट के नजदीक है। पिछले साल में ऐसा हो चुका है। विडंबना की बात है कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

इसके बाद भी वन विभाग के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। हर बार सूचना मिलने के बाद मगरमच्छ को पकड़कर डेम में छोड़ दिया जाता है। सोमवार को भी यही हुआ। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर खूंटाघाट डेम में छोड़ दिया और चले गए। अब ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि वन विभाग इसे लेकर ठोस उपाय करें। अभी तो केवल गांव में नजर आ रहे हैं।

यदि घर में घुसते हैं तो उस स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जितना खतरा ग्रामीणों को हैं, उतना ही मगरमच्छ को भी है। बचाव के लिए कभी भी ग्रामीणों की भीड़ मगरमच्छ को नुकसान पहुंचा सकती है। कम से कम सुरक्षा के लिहाज से उपाय किया जाए। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने वाली टीम में वन विभाग के माल्स जोशी, उदय श्रीवास्तव , मानस दुबे लखेराम धुर्वे एवं धीरज दुबे शामिल रहे।

कुलदीप यादव के प्रदर्शन से गदगद हुए कोच, बताई उनकी सच्चाई… वसीम अकरम से जुड़ा है किस्सा

अखंड प्रताप सिंह, कानपुर: भारतीय टीम ने ICC T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. जैसे ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में हराया, तो देश भर में दीपावली जैसा माहौल बन गया. हर कोई भारतीय टीम की जीत से गदगद है. लेकिन, कानपुर का कुछ माहौल ही अलग रहा. क्योंकि, यहां के लोकल बॉय कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी पूरे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह लगातार टीम का हिस्सा भी बन रहे. इस वजह से कानपुर में कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिला.

आज देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ चाइनामैन गेंदबाज के रूप में जाने जाने वाले कुलदीप यादव की शुरुआत कानपुर के रोवर्स क्लब से हुई. कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे (Kuldeep Yadav Coach Kapil Pandey) ने बताया कि वर्ष 2004 में कुलदीप के पिता श्री राम सिंह यादव कुलदीप को लेकर उनके पास आए थे. इसके बाद कुलदीप ने यहीं पर अपने क्रिकेट की बारीकियों को सीखा. तबसे लगातार वह क्रिकेट की फील्ड में अपना नाम अपनी प्रतिभा के दम पर रोशन करते चले आए हैं.

पेसर बॉलर बनना चाहते थे कुलदीप
आपको जानकर हैरानी होगी कि कुलदीप एक स्पिनर नहीं, बल्कि एक मीडियम पेसर बॉलर बनना चाहते थे. शुरुआत में वह पेस गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे. लेकिन, जब उनके कोच ने देखा कि वह स्पिन ज्यादा अच्छी कर सकते हैं तो उन्होंने उनसे स्पिन करने को कहा. इसके बाद जब उन्होंने स्पिन गेंदबाजी की, तो लगातार वह अच्छा प्रदर्शन करने लगे, उनका सपना था कि वह वसीम अकरम के जैसे मीडियम पेस बॉलर बने. लेकिन आज वह देश के सर्वश्रेष्ठ चाइनामैन गेंदबाज बनकर उभरे रहे हैं.

स्पिन गेंदबाजी ने दी पहचान
कोच कपिल पांडे ने बताया कि एक बार जब कुलदीप यादव वसीम अकरम (Wasim Akram) से मिले, तो उन्होंने कहा कि वह उनके आइडल हैं. उनके जैसे ही वह मीडियम पेसर बनना चाहते थे. तब वसीम ने कुलदीप से कहा कि अच्छा हुआ कि आप मेरे जैसे नहीं बने, वरना आप शायद आज यहां पर ना होते.

स्वागत को रहेगा कानपुर तैयार
कपिल पांडे ने आगे बताते हुए कहा कि इस बार कुलदीप का स्वागत बेहद यादगार रहेगा. क्योंकि, वह वर्ल्ड कप जीत कर आ रहे हैं. पूरा कानपुर मिलकर उनका स्वागत करेगा.

Tags: Cricket new, Icc T20 world cup, Kuldeep Yadav, Newest hindi information, Local18

Bilaspur Crime Information :सहकर्मी का अश्लील वीडियो बना भेज दिया मंगेतर के पास, धमकी देकर मांगे रुपये

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने धमकी देकर वसूली करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि वह निजी संस्थान में काम करती थी। इसी दौरान युवती की दोस्ती साथ में काम करने वाले युवक से हो गई। जान-पहचान का फायदा उठाकर युवक ने युवती के अश्लील वीडियो बना लिया।

By sarfraja

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 01:14:44 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 01:14:44 AM (IST)

युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सहकर्मी ने मंगेतर के पास भेज दिया।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सहकर्मी ने मंगेतर के पास भेज दिया। इससे युवती की शादी टूट गई, साथ ही सहकर्मी युवती को धमकी देकर रुपये मांगने लगा। युवती ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने धमकी देकर वसूली करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि वह निजी संस्थान में काम करती थी। इसी दौरान युवती की दोस्ती साथ में काम करने वाले युवक से हो गई। जान-पहचान का फायदा उठाकर युवक ने युवती के अश्लील वीडियो बना लिया। इस बीच युवती की सगाई हो गई। युवती ने काम पर जाना बंद कर दिया। इधर युवक ने उसके मंगेतर की जानकारी जुटा ली। युवक ने युवती के मंगेतर के पास उसका अश्लील वीडियो भेज दिया। इसके कारण युवती की शादी टूट गई। शादी टूट जाने के बाद भी युवक उसे परेशान कर रहा था। युवक ने वीडियो डिलीट करने के लिए रुपये मांगने शुरू कर दिए। बदनामी के डर से युवती ने करीब 15 हजार रुपये युवक को दिए। इसके बाद भी युवक और रुपये मांग रहा था। युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Bilaspur Crime Information: छात्र वीजा पर आए विदेशियों ने किया 27 लाख का आनलाइन फ्राड

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र के मोपका स्थित राजनगर कालोनी में रहने वाले सियाशरण तिवारी रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनके मोबाइल पर फरवरी महीने में अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें घर बैठे कमाई का झांसा दिया। जालसाज की बातों में आकर रिटायर्ड कर्मचारी ने काम करना शुरू कर दिया।

By sarfraja

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 01:19:53 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 01:19:53 AM (IST)

Bilaspur Crime News: छात्र वीजा पर आए विदेशियों ने किया 27 लाख का आनलाइन फ्राड
दो विदेशी युवकों समेत चार युवकों को सरकंडा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

HighLights

  1. हिमाचल प्रदेश से दो विदेशी समेत चार इंजीनियरिंग व फार्मेसी के छात्र गिरफ्तार
  2. दो लैपटाप और बैंक पासबुक जब्त
  3. बिलासपुर (सरकंडा) पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के राजनगर कालोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी को घर बैठे कमाई का झांसा देकर 27 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो विदेशी युवकों समेत चार युवकों को सरकंडा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपित विदेशी युवक यहां छात्र वीजा पर आकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। उनके साथ पकड़े गए युवक भी इंजीनियरिंग और फार्मेसी के छात्र हैं। पुलिस ने पीड़ित के नौ लाख वापस करा दिए हैं। युवकों के कब्जे से दो लैपटाप और बैंक पासबुक जब्त किया गया है।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र के मोपका स्थित राजनगर कालोनी में रहने वाले सियाशरण तिवारी रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनके मोबाइल पर फरवरी महीने में अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें घर बैठे कमाई का झांसा दिया। जालसाज की बातों में आकर रिटायर्ड कर्मचारी ने काम करना शुरू कर दिया। पहले उन्हें कुछ टास्क दिया गया। इसके बदले उन्हें कुछ रकम भी दी गई। रुपये मिलने पर रिटायर्ड कर्मचारी का भरोसा फोन करने वालों पर हो गया।

बाद में उन्हें मोटी कमाई के लिए कुछ रुपये इनवेस्ट करने कहा गया। लालच में आकर पहले उन्होंने कुछ रकम जमा किए। इसका मुनाफा पाने के लिए उन्हें और रकम जमा करने कहा गया। रुपये मिलने की आशा में रिटायर्ड कर्मचारी ने अलग-अलग कर 27 लाख रुपये जालसाजों के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद भी उन्हें रुपये वापस नहीं मिल सके। रिटायर्ड कर्मचारी ने धोखाधड़ी की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तकनीकी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित युवक हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन के आसपास रहते हैं।

इस पर एसीसीयू की टीम को हिमाचल प्रदेश रवाना किया गया। पुलिस ने की टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस की टीम ने वाकनाघाट सोलन स्थित बहरा विश्वविद्यालय के चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो छात्र विदेश से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भारत आए हैं। वहीं, एक छात्र जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। जम्मू कश्मीर निवासी राजवीर फार्मेसी का छात्र है। वहीं, अन्य तीनों छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

एक साल से कर रहे थे धोखाधड़ी

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि छात्र एक साल से लोगों को अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपित छात्र लोगों को घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर झांसे में लेते थे। इस बीच उनका भरोसा जीतने के लिए पहले कुछ रुपये भी देते थे। ये रुपये भी धोखाधड़ी से दूसरे के खातों से भेजे जाते थे। पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से दो लैपटाप, बैंक पासबुक को जब्ज कर लिया है।

पकड़े गए युवक

प्रियांशु रंजन(20) निवासी एसबीआई भास्कर राव नगर साई रेसीडेंनसी सैनिकपुरी हैदराबाद वर्तमान पता बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट शिमला

राजवीर सिंह(22) निवासी ग्राम व पोस्ट कलालकरन जम्मू काश्मीर वर्तमान पता बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट शिमला

मोहम्मद शोबुज मोरल(22) निवासी तेलीखानी दारून मोरनी खुलना बांग्लादेश वर्तमान बाहरा यूनीवर्सिटी वाकनाघाट शिमला

टेम्फू कार्ल नगेह(22) निवासी बामेन्डा नर्कन कमेरुनियन वर्तमान पता बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन वाकनाघाट शिमला

एक सप्ताह की रेकी, तब पकड़े गए आरोपित

पुलिस की टीम ने एक सप्ताह तक हिमाचल प्रदेश में रहकर आरोपित युवकों की जानकारी जुटाई। इसके बाद हिमाचल पुलिस के सहयोग से आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम को एएसपी उमेश कश्यप, एसीसीयू के नोडल अफसर एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह दिशा-निर्देश दे रहे थे। टीम में एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, एसआइ अजय वारे, एएसआइ सुरेश पाठक, आरक्षक विजेंद्र मरकाम, शिरिश तिवारी, मुकेश वर्मा शामिल रहे।

पुलिस की अपील, ऐसे बच सकते हैं जालसाजी से

पुलिस की ओर से लोगों से इनाम या घर बैठे मोटी कमाई के लालच में नहीं फंसने की बात कही है। एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि किसी भी कंपनी अथवा संस्थान की वेबसाइट को सर्च करने से पहले जानकारी जरूर लें। एचटीपीपीएस लगी वेबसाइट पर ही सर्च करें। लिंक से भेजे गए किसी भी एप को मोबाइल पर डाउनलोड नहीं करना चाहिए। केवल सेवा प्रदाता के एप को ही मोबाइल पर डाउनलोड किया जाना चाहिए। बैंक या कोई भी संस्थान लिंक भेजकर एप डाउनलोड नहीं कराता। कोई भी संस्थान बैंक की जानकारी नहीं मांगता। अगर कोई आपके मोबाइल पर लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने कहता है इससे बचें। ऐसे लोग जालसाज हो सकते हैं। लेनदेन करने से पहले लोगों की जानकारी लें और आसपास के लोगों से भी इस संबंध में चर्चा कर जरूरी जानकारी ले लें। अगर कोई इनाम का लालच दे रहा है तो इसे नजर अंदाज करें। साथ ही बिना मेहनत के रुपये का लालच देने वाले जालसाजी कर रुपये ऐंठने वाले हो सकते हैं। ऐसे लोगों से किसी भी तरह का लेनदेन न करें। घर बैठे लोन देने वाले भी जालसाजी करते हैं। ऐसे लोगों से रुपये लेने से बचना चाहिए।

इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट की भरमार

जालसाजों ने बड़ी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना रखा है। इसके अलावा सरकारी संस्थान के भी फर्जी वेबसाइट हैं। ये इतने मिलते जुलते हैं कि लोगों को भनक तक नहीं लगती कि फर्जी वेबसाइट में वे पहुंच गए। यहां पर हेल्प डेस्क के नाम पर मोबाइल नंबर दिए होते हैं। इसके कारण लोग आसानी से जालसाजी के शिकार हो जाते हैं। इंटरनेट मीडिया वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में प्राइवेसी सेटिंग का उपयोग करें। अनजान रिक्वेस्ट, नंबर मैसेज और काल से सतर्क रहें। अनजान नंबर से आए लिंक को क्लिक ना करें।

संन्यास के बाद विस्फोटक बैटर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RCB ने बनाया बैटिंग कोच और मेंटोर, कोहली के साथ करेंगे काम

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया पहली ऐसी टीम है जिसने बिना एक भी मैच गंवाए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करने के बाद फाइनल में दमदार अर्धशतकीय पारी खेल भारत के जीत की नींव रखी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत हासिल करके गेंदबाजों ने विराट कोहली के टी20 विश्व कप जीतने के सपने को पूरा किया. अब उनका सपना इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने का है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल में संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक तो टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए विराट कोहली को ट्रॉफी उठाने का मौका मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए वह टी20 विश्व कप खिताब हासिल करने में कामयाब हुए. अब वह इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को चूमना चाहते हैं. पिछले एक दशक में वह इस कारनामें को करने के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की टीम ने इसी कोशिश में अपने कोचिंग स्टाफ के दल में बदलाव किया है. टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक को दी है.

Bilaspur Accident Information: काम पर जा रहा मां… यह कहकर निकले बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

सिरगिट्टी के नयापारा में रहने वाले अभिषेक वर्मा उर्फ शुभम (27) ड्राइवर थे। वे सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपनी बाइक से गुंबर चौक की ओर काम से जा रहे थे। वे गुंबर चौक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान रायपुर रोड की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 01:23:05 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 01:44:12 AM (IST)

ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

HighLights

  1. दो-दो जवान बेटों को सड़क हादसे में खो दिया ग्रामीण ने
  2. टूटा मुसीबतों का पहाड़
  3. सिरगिट्टी गुंबर चौक के पास हुआ हादसा, पुलिस जुटी जांच में

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सिरगिट्टी के गुंबर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन के ड्राइवर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा कि युवक जब सुबह काम पर जा रहा था तब अपनी मां से कहकर निकला था कि मम्मी… काम पर जा रहा। लेकिन उसकी जान चली गई, वहीं युवक के पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

सिरगिट्टी के नयापारा में रहने वाले अभिषेक वर्मा उर्फ शुभम (27) ड्राइवर थे। वे सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपनी बाइक से गुंबर चौक की ओर काम से जा रहे थे। वे गुंबर चौक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान रायपुर रोड की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। इधर पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि पुलिस ने आरोपित चालक को पकड़ लिया है।

एकलौता कमाने वाला था युवक, बड़े भाई की पहले हो चुकी है मौत

सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन की पहचान कर ली है। पूछताछ में पता चला है कि युवक अपने घर का एकलौता कमाने वाला था। उसके बड़े भाई की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इसके बाद से वह ड्राइवर का काम करके परिवार का पालन पोषण करता था।

दो जवान बेटों की मौत से टूटे माता-पिता

संजय वर्मा के दो पुत्र थे, जिसमे से बड़े पुत्र की मौत कुछ वर्ष पहले उसी सड़क के अंतिम छोर पर हुई थी, परिवार अभी उस सदमे से उबरे नहीं थे की सोमवार को हुई दुर्घटना मे छोटे बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे पिता अपने बेटे के शव को देख बिलख पड़े। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां बिशनबाई बेहोश हो गई।

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

मृतक का एक पुत्र है जिसे एक साल पूरा करने में तीन दिन बाकी हैं, जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा था। लेकिन इस ह्रदय विदारक घटना ने मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया छीन लिया।

फुटेज से ट्रेलर की पहचान

घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है। सूनसान जगह देख इसका फायदा उठाकर वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत फरार हो गया जिसे पुलिस ने एक कारखाने के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ढूंढ निकाला।

Bilaspur Crime Information : दूध पिलाने के लिए जागी मां तो 25 दिन की बच्ची थी गायब, मचा हड़कंप

मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाले किसान की 25 दिन की बेटी घर से गायब है। किसान ने बताया कि उनके घर 25 दिन पहले बेटी हुई है। रविवार की रात उनकी पत्नी बेटी को लेकर सो रही थी।

By sarfraja

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 01:10:49 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 01:44:50 AM (IST)

Bilaspur Crime News : दूध पिलाने के लिए जागी मां तो 25 दिन की बच्ची थी गायब, मचा हड़कंप
25 दिन की मासूम को दूध पिलाने के लिए जागी तो उसकी बच्ची गायब थी।

HighLights

  1. आधीरात बच्ची के गायब होने से गांव में फैली सनसनी
  2. आसपास के क्षेत्र में खोजा जा रहा
  3. मस्तूरी क्षेत्र के किरारी का मामला, पुलिस जुटी जांच में

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाली प्रसूता 25 दिन की मासूम को दूध पिलाने के लिए जागी तो उसकी बच्ची गायब थी। हड़बड़ाई महिला ने स्वजन को इसकी जानकारी दी। आसपास में तलाश के बाद पूरे मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में की गई है। इस पर पुलिस की जंबो टीम मामले की जांच और बच्ची की तलाश में जुट गई है। गांव के लोग बच्ची की तलाश में जुटे हैं।

मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाले किसान की 25 दिन की बेटी घर से गायब है। किसान ने बताया कि उनके घर 25 दिन पहले बेटी हुई है। रविवार की रात उनकी पत्नी बेटी को लेकर सो रही थी। पत्नी ने रात दो बजे के करीब परिवार के सदस्यों को जगाकर बेटी के संबंध में पूछताछ की। साथ ही बताया कि उनकी बेटी गायब है। इससे परिवार के सदस्य हड़बड़ा गए। उन्होंने पड़ोसियों को जगाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग भी बच्ची की तलाश में जुट गए। रात को ही घटना की जानकारी मस्तूरी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। इधर सुबह होते ही बच्ची के गायब होने की जानकारी आसपास के गांव में भी लग गई। पुलिस की टीम ने सबसे पहले स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद गांव के लोगों से उनके परिवार की जानकारी जुटाई गई। पुलिस की टीम गांव में डटी हुई है। गांव वालों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

कुंए और तालाब में भी चल रही तलाश

मस्तूरी पुलिस की टीम के साथ ही एफएसएल और डाग स्क्वायड की टीम को गांव बुलाया गया है। इसके अलावा मस्तूरी पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही एसीसीयू की टीम भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है, साथ ही गांव के कुंए और तालाब के आसपास भी बच्ची की तलाश की जा रही है। देर शाम तक बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

तीसरी बेटी है

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि किसान का परिवार अगल-बगल में ही रहता है। उनके दो भाई कमाने खाने के लिए बाहर गए हैं। वे पत्नी को साथ लेकर गांव में ही रह रहे हैं। उनके भाइयों का मकान भी आसपास में ही है। गायब हुई बच्ची किसान की तीसरी बेटी है। इससे पहले उनकी चार और दो साल की बेटियां हैं। घटना की जानकारी लगते ही उनके ससुराल के लोग भी गांव पहुंच गए हैं।

स्वजन बोल रहे भूत-प्रेत की करस्तानी

पुलिस की पूछताछ में स्वजन गोलमोल जवाब दे रहे हैं। मासूम की मां ने कहा कि उसने खुद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया था। जब बेटी गायब हुई तब भी दरवाजा अंदर से ही बंद था। इधर स्वजन इसे भूत-प्रेत की बातों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। स्वजन के गोलमोल बातों से पुलिस की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि मामले में घर के लोग भी शामिल हो सकते हैं। पूछताछ के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है जो घर के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है।

स्वागत दूर की बात, पहले यहां से तो निकलें… बारबाडोस में तूफान में फंसी टीम इंडिया तो जय शाह ने जताई चिंता

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 48 घंटे बाद भी बारबाडोस में फंसी हुई है. भारतीय टीम को सोमवार को चार्टर प्लेन के जरिए भारत रवाना होना था. लेकिन तूफानी हवाओं ने बारबाडोस को कैद सा कर लिया है. बारबाडोस और आसपास के द्वीप बारिश और तेज हवाओं की चपेट में है. टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में फंसे बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया से कहा, ‘आप लोगों की तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं. पहले हमें यह देखना है कि खिलाड़ियों और बाकी सबको यहां से किस तरह सुरक्षित निकाला जाए. इसके बाद ही हम भारत पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम के बारे में सोचेंगे.’

करीब तीन लाख की आबादी वाला बारबाडोस रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसी स्थिति में है. इसका इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. पानी और बिजली की आपूर्ति भी बाधित है. भारतीय टीम को जय शाह और बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ चार्टर प्लेन के जरिए भारत के लिए रवाना होना था. बीसीसीआई, वर्ल्ड कप कवर करने गए भारतीय मीडियाकर्मियों को भी तूफान प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है.

जय शाह ने कहा, ‘हम सोमवार के लिए एक चार्टर उड़ान का प्रयास कर रहे थे. हवाई अड्डा बंद होने से वह विकल्प खत्म हो गया है. हम चार्टर प्लेन का संचालन करने वालों के संपर्क में हैं लेकिन वर्तमान स्थिति में न तो कोई विमान यहां उतर सकता है और न ही उड़ान भर सकता है.’

बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘हमारी योजना अमेरिका या यूरोप में ईंधन भरने के बाद सीधे भारत के लिए उड़ान भरने की है. लेकिन मंगलवार दोपहर तक हवाई अड्डा बंद रहने की संभावना है. अगर मौसम में सुधार हुआ तो यह पहले भी खुल सकता है. उड़ान संचालन शुरू करने के लिए हवा की गति कम होनी चाहिए. आप प्रकृति से तो नहीं लड़ सकते. हमें इंतजार करने की जरूरत है.’ भारतीय टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता. यह दूसरा मौका है जब भारत टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है. (इनपुट भाषा)

Tags: Icc T20 world cup, Jay Shah, T20 World Cup, Workforce india

Ambikapur Information : अंग्रेजों के जमाने के कानून से आजादी का उल्लास दिखा थानों में

Ambikapur Information : रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजा अंबिकापुर का कोतवाली थाना। देशभक्ति से ओतप्रोत बजता गीत तथा इस ऐतिहासिक पल को कैमरे में कैद करने बनाया गया सेल्फी जोन। थाने में यह अलग नजारा उस आजादी को समर्पित था जो अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा था।