T20 World Cup Last: पीएम मोदी ने फोन कर दी टीम इंडिया को जीत की बधाई, रोहित और विराट से कही से ये बात

NationalT20 World Cup Last: पीएम मोदी ने फोन कर दी टीम इंडिया को जीत की बधाई, रोहित और विराट से कही से ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया से फोन कर बात की और उन्हें टीम 20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के योगदान को लेकर भी उनकी सराहना की। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर भी भारतीय टीम को बधाई दी थी।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 10:54:04 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 10:54:31 AM (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय टीम को जीत की बधाई

HighLights

  1. 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप में जीती भारतीय टीम
  2. साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता
  3. पीएम ने रोहित और विराट के योगदान को सराहा

T20 World Cup Last एजेंसी, नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम से फोन कर बात की और उन्हें इस जीत के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विराट कोहली की भी सराहना की।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ‘पीएम मोदी ने आज टीम इंडिया से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। साथ ही फाइनल में विराट कोहली की पारी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।’

— ANI Digital (@ani_digital) June 30, 2024

वीडियो जारी कर भी दी थी बधाई

पीएम मोदी ने जीत के बाद वीडियो जारी कर भी टीम इंडिया को बधाई दी थी। उन्होंने कहा, टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके इसशानदार प्रदर्शन के लिए गर्व अनुभव कर रहे हैं। खेल के मैदान में अपने वर्ल्ड कप जीता। लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली, मोहल्ले में आपने कोटी कोटी देशवासियों का दिल जीत लिया।

सात रन से जीता मैच

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया से साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर मैच और टी20 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 76 रन बनाए। भारत ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था, जिसके 17 साल बाद एक बार फिर टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles