T20 में जीत के बाद जश्न मना रही थी टीम इंडिया, इधर UP पुलिस ने इस मामले में बताया ‘दोषी’

SportsT20 में जीत के बाद जश्न मना रही थी टीम इंडिया, इधर UP पुलिस ने इस मामले में बताया ‘दोषी’

वर्ल्ड कप में एक तरफ जहां पूरा देश जश्न में डूबा था, तो वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस ने एक मामले में टीम इंडिया को दोषी बताया है। इसको लेकर पुलिस ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्ट भी की है, जो अब काफी वायरल हो रही है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 09:50:10 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 09:50:10 AM (IST)

भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था

HighLights

  1. टीम इंडिया को लेकर यूपी पुलिस के किया पोस्‍ट
  2. यूपी पुलिस का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
  3. टीम इंडिया ने सात रन से जीता था फाइनल मैच

T20 World Cup Ultimate स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, इंदौर। टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल शुरु हो गया और आतिशबाजी की जाने लगी। उधर, ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में भी टीम इंडिया जश्न में डूबी थी, लेकिन विश्वकप से ही जुड़े एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने टीम को ‘दोषी’ बताया।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को दुनिया भर से बधाई मिल रही थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी थी। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने टीम इंडिया को ‘दोषी’ बता दिया।

naidunia_image

पोस्ट में ये लिखा

दरअसल, यूपी पुलिस ने अफ्रीका के करोड़ों लोगों का‍ दिल तोड़ने के लिए भारतीय टीम का सजा सुनाई है। यूपी पुलिस ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ने का दोषी पाया गया।

साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया

गौरतलब है कि टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया से साउथ अफ्रीका को सात रनों से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया था। भारत की ओर से विराट कोहली ने 76 रन बनाए। भारत ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था, जिसके 17 साल बाद एक बार फिर टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles