Morena Information: चार मंजिला मकान में मिले पांच एसी, बिल सिर्फ 300 रुपये, अधिकारी भी रह गए हैरान

Latest NewsMorena Information: चार मंजिला मकान में मिले पांच एसी, बिल सिर्फ 300 रुपये, अधिकारी भी रह गए हैरान

मप्र विद्युत एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव शनिवार को मुरैना दौरे पर आए। जिले में बिजली चोरी का ग्राफ 85 फीसद और 2.35 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 1600 करोड़ रुपये का बकाया देखकर हैरान रह गए। वे शहर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो एसपी बंगले के सामने की गलियों में तीन से चार-चार मंजिला आलीशान मकानों में चार से पांच-पांच एसी लगे थे।

By Hariom Gaur

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 09:50:22 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:41:55 PM (IST)

मुरैना में तीन मंजिला मकान के बाहर खड़े अधिकारी, जहां कई एसी लगे हुए हैं।

HighLights

  1. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिजली चोरी का मामला।
  2. 5 एसी चलने से बिजली की खपत 1500 यूनिट होगी।
  3. ऐसे में बिजली बिल 13 हजार 500 रुपये आना चाहिए।

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मध्य प्रदेश विद्युत एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव शनिवार को मुरैना दौरे पर आए। जिले में बिजली चोरी का ग्राफ 85 फीसद और 2.35 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 1600 करोड़ रुपये का बकाया देखकर हैरान रह गए। वे शहर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो एसपी बंगले के सामने की गलियों में तीन से चार-चार मंजिला आलीशान मकानों में चार से पांच-पांच एसी और बाहर दो-दो कारें खड़ी थीं।

एसीएस ने जब इनका बिजली बिल का पूछा तो, पता चला कि इनके यहां मीटर ही नहीं। लोगों ने सब्सिडी के तहत 150 यूनिट आंकलित खपत का बिल महज 300 रुपये महीने आता है। इस मामूली बिल को भी ये लोग जमा नहीं करते। इस दौरान संभाग आयुक्त संजय कुमार झा, एसपी शैलेंद्र चौहान, प्रभारी कलेक्टर डॉ. इच्छित गढ़पाले, बिजली कंपनी के सीजीएम राजीव गुप्ता आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।

भाजपा नेता हरिओम शर्मा वाली गली में 32 संपन्न लोगों में से केवल चार उपभोक्ता ही बिजली बिल जमा करते हैं। बकायदारों के वाहन जब्त कर बिल वसूली के आदेश दिए गए है। यहां 62 घरों के कनेक्शनों में से 23 पर 30 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है।

पांच एसी की खपत 1500 यूनिट, बिल 13500 रुपये

अगर एक मकान में पांच एसी का उपयोग किया जा रहा है, तो एक माह में बिजली की खपत 1500 यूनिट होगी। वहीं बिजली का बिल 15 हजार 500 रुपये आएगा। बता दें कि एसी एक घंटे में करीब 1.50 यूनिट की खपत करता है। पूरे माह की बात करें तो एक एसी ही 300 यूनिट बिजली खर्च कर देता है।

ऐसे में पांच एसी की खपत पर 9 रुपये यूनिट की दर से महीने का बिल 13 हजार 500 रुपये आएगा। यह तो महज पांच एसी पर बिजली खपत का आंकड़ा है। इसके बाद बहुमंजिला मकान में अन्य बिजली उपकरण की खपत अलग होगी। इस तरह बहुमंजिला मकान का बिजली बिल करीब 15000 रुपये से ज्यादा आएगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles