Mann ki Baat: लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम करेंगे पीएम मोदी

NationalMann ki Baat: लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम करेंगे पीएम मोदी

आज 11 बजे पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात रखने के साथ ही देशभर के कई हिस्‍सों के लोगों से संवाद भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के कारण तीन महीने तक इस कार्यक्रम पर ब्रेक लगा हुआ था।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 08:39:47 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 08:39:47 AM (IST)

पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’

HighLights

  1. ‘मन की बात का’ 111 वां एपिसोड आज
  2. लोगों से बुलवाए गए थे कार्यक्रम के सुझाव
  3. भाजपा नेता जगह-जगह सुनेंगे कार्यक्रम

Mann ki Baat डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों से संवाद करेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का ‘मन की बात’ का यह पहला कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव भी बुलवाए गए थे।

25 फरवरी को हुआ था आखिरी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी मन की बात कार्यक्रम 25 फरवरी को किया था। यह इस कार्यक्रम का 110 वां एपिसोड था। इसमें पीएम मोदी ने लोगों से पहली बार मतदान करने वालों से चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते तीन माह तक यह कार्यक्रम नहीं हो पाया।

naidunia_image

जगह-जगह सुना जाएगा ‘मन की बात’

भाजपा ने मन की बात कार्यक्रम के लिए खास तैयारी की। भाजपा कार्यालयों सहित अन्‍य स्‍थानों पर यह कार्यक्रम सुना जाएगा। जिसमें भाजपा नेता सहित सांस, विधायक और मंत्री शामिल होंगे। लोगों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles