Group India: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए बड़ा एलान किया है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 08:01:54 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 08:25:13 PM (IST)
HighLights
- टीम इंडिया ने 17 साल बाद जीता टी20 विश्व कप।
- फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया।
- रोहित, विराट और रवींद्र ने लिया रिटायरमेंट।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। वहीं, भारत 17 साल बाद फिर टी20 चैंपियन बन गया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा एलान किया है।
वर्ल्ड कप चैंपियन बनते ही भारतीय टीम को इनाम
भारत के विश्व चैंपियन बनने पर खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी। जय शाह ने कहा कि मुझे आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हु्ए खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधरण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।’
I’m happy to announce prize cash of INR 125 Crores for Group India for profitable the ICC Males’s T20 World Cup 2024. The workforce has showcased distinctive expertise, dedication, and sportsmanship all through the match. Congratulations to all of the gamers, coaches, and help… pic.twitter.com/KINRLSexsD
— Jay Shah (@JayShah) June 30, 2024
रोहित-विराट और जडेजा ने लिया संन्यास
विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं, रविवार को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया।
5 फाइनल हारने के बाद ट्रॉफी जीती
ICC टूर्नामेंट के लगातार पांच फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया ने 11 साल बाद ट्रॉफी जीती है। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। बल्लेबाजी में एक बार फिर किंग कोहली फाइनल में विराट साबित हुए। उन्होंने 76 रनों की पारी खेलकर टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।