बालाघाट में एक हादसे में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। युवक मिठाई की दुकान में काम करता था। वहीं एक अन्य घटना में खदान धंसने से महिला को चोट आई है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 04:46:38 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 04:46:38 PM (IST)
HighLights
- बालाघाट में ट्रक ने युवक को कुचला
- ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
- अब तक नहीं हो पाई शव की शिनाख्त
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट: शहर के सर्किट हाउस रोड पर एक स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा नए राम मंदिर के सामने रविवार दोपहर हुआ है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, ट्रक और स्कूटी काे कोतवाली पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, युवक स्कूटी से किसी काम से राम मंदिर के सामने से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ट्रक चालक और ट्रक मालिक की पतासाजी कर रही है।
बताया गया कि मृतक हनुमान चौक के पास एक मिठाई दुकान में काम करता है, जो रविवार को किसी काम से स्कूटी से जा रहा था। ट्रक खाली था, जो हनुमान चौक से आंबेडकर चौक की ओर जा रहा था, जिसने युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
मुरूम खदान धंसकने से दबकर महिला हुई घायल
डिंडौरी में 33 वर्षीय महिला मुरूम खदान धंंसकने से दबकर घायल हो गई। समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम डूंगरिया में हुई घटना को बाद महिला को इलाज के लिए समनापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद भी स्थिति गंभीर होने पर महिला को जबलपुर भेज दिया गया। खदान धंसकने से महिला के सिर व पैर में चोट आई है।
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार उषा बाई अपनी देवरानी रामप्यारी व अंजू पारासर के साथ टोकने में मुरूम भर रही थी। इस दौरान खदान अचानक धंसक गई। महिला के ऊपर एक बड़ा पत्थर व मरूम गिरने से वह दब गई। महिला की देवरानी व अंजू ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और घर में खबर की। महिला का पति व देवर भीम मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल से उसे घर ले गए। इसके बाद 108 वाहन से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।