वर्ल्ड कप खत्म… अब क्या है टीम इंडिया का आगे का प्लान? किस टीम से है मैच, कौन होगा कप्तान

0
3
वर्ल्ड कप खत्म… अब क्या है टीम इंडिया का आगे का प्लान? किस टीम से है मैच, कौन होगा कप्तान
हाइलाइट्स

भारतीय टीम 6 जुलाई को जिम्बाब्वे से पहला टी20 मैच खेलेगी 5 मैचों की टी20 सीरीज जिम्बाब्वे से खेलेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली. टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 के बाद अब अगला प्लान क्या है. मतलब अब उसका किस टीम से कब और कहां सामना होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधरों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इनकी जगह कौन लेगा? ये सभी सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं. वैसे भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान विश्व कप के दौरान ही हो गया था. जिसमें अधिकतर वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल होंगे. यह दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया जिम्बाब्वे में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी थी. इस टीम से सिर्फ 3 खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे. बाकी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऑलराउंडर शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल थे. जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका सेलेक्शन नेशनल टीम में पहली बार हुआ है. असम के रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं.

रोहित एंड कंपनी पर नोटों की बारिश, बीसीसीआई ने 10, 20 नहीं लुटा दिए पूरे 125 करोड़

यह सपना नहीं.. पंड्या ने अफ्रीका के जबड़े से छीनी जीत, फिर भी ट्रॉफी जीतने का नहीं हो रहा विश्वास, क्या बोले?

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल
टीम इंडिया 6 जुलाई को मेजबान जिम्बाब्वे से पहला टी20 मैच खेलेगी. यह मुकाबला हरारे में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच 7 को वहीं तीसरा और चौथा क्रमश: 10 और 13 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, आवेश खान.

Tags: India vs Zimbabwe, Shubman gill, Workforce india

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here