नई दिल्ली. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पर नोटों की बारिश कर दी है. भारतीय बोर्ड ने 125 करोड़ इनामी राशि का ऐलान किया है. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में शनिवार रात साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब जीता. भारत की टी20 में यह दूसरी विश्व कप ट्रॉफी है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था.
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टी20 विश्व कप विजेता टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान रविवार शाम को किया. जय शाह ने ट्वीट किया, ‘ मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!’
I’m happy to announce prize cash of INR 125 Crores for Group India for successful the ICC Males’s T20 World Cup 2024. The staff has showcased distinctive expertise, dedication, and sportsmanship all through the event. Congratulations to all of the gamers, coaches, and help… pic.twitter.com/KINRLSexsD
— Jay Shah (@JayShah) June 30, 2024