भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के क्रिकेटर्स रो रहे हैं… पड़ोसी मुल्क के प्लेयर ने बाबर एंड कंपनी से यूं लिए मजे

भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के क्रिकेटर्स रो रहे हैं… पड़ोसी मुल्क के प्लेयर ने बाबर एंड कंपनी से यूं लिए मजे

नई दिल्ली. भारतीय टीम के टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने पर क्रिकेट जगत से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. रोहित एंड कंपनी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. ट्रॉफी जीत के बाद रोहित ने बारबाडोस की पिच पर तिरंगा झंडा गाड़ा. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी भारत की जीत पर गदगद है. पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को भारत से सीखने की नसीहत दे रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अतीक उज जमां ने टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए रोहित शर्मा को क्लास लीडर बताया है. अतीक ने पीसीबी चेयरमैन से आग्रह किया है कि वह ‘सड़े अंडों’ से अपनी क्रिकेट टीम को बचा लें.

अतीक उज जमां (Atiq-uz-Zaman) ट्वीट किया, ‘ जब हर कोई ईमानदार हो, योग्यता के आधार पर चुना जाता हो, देश के बैज के लिए खेलता हो और जीतने के लिए खेलता हो, तो वे चैंपियन बन जाते हैं. रोहित शर्मा एक बेहतरीन लीडर हैं। प्रिय @TheRealPCB और @MohsinnaqviC42 साहब, पाकिस्तान क्रिकेट को ‘सड़े हुए अंडों’ से बचाइए. भारत से सीखिए. उनकी भावनाओं पर नजर रखिए.’

अगला टी20 वर्ल्ड कप कब और कहां खेला जाएगा? टीम इंडिया के पास फिर चैंपियन बनने का होगा गोल्डन चांस, जान लें वजह

वर्ल्ड कप खत्म… अब क्या है टीम इंडिया का आगे का प्लान? किस टीम से है मैच, कौन होगा कप्तान

‘हमारे प्लेयर्स कप्तानी के लिए रो रहे हैं. इंडियन प्लेयर्स वर्ल्ड कप जीत कई रो रहे हैं’
अतीक उज जमां ने अपने दूसरे पोस्ट में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भावनाओं में अंतर की तुलना की. पूर्व क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कप्तानी के लिए रोते हैं लेकिन भारतीय विश्व कप जीतने के बाद रोते हैं. उन्होंने लिखा, ‘ हमारे प्लेयर्स कप्तानी के लिए रो रहे हैं. इंडियन प्लेयर्स वर्ल्ड कप जीत कई रो रहे हैं. ये होता है जज्बा.’

पाकिस्तान के कोचिंग सिस्टम पर कटाक्ष किया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने आखिरी पोस्ट में भारत की खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान के कोचिंग सिस्टम पर कटाक्ष किया और टीम इंडिया से तुलना की. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली से बात की. द्रविड़ ने भारतीय मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर दिया, जबकि कोहली और रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल संन्यास की घोषणा की. खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और हार्दिक पंड्या भावुक हो गए. सभी के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Rohit sharma, Workforce india

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन