कंजूसी की भी हद होती है! T20 WC की रिकॉर्ड बुक में शामिल हुआ वर्ल्‍ड चैंपियन गेंदबाज, हर ओवर में दिए मात्र 4 रन

0
3
कंजूसी की भी हद होती है! T20 WC की रिकॉर्ड बुक में शामिल हुआ वर्ल्‍ड चैंपियन गेंदबाज, हर ओवर में दिए मात्र 4 रन
हाइलाइट्स

भारत ने अंतिम चार ओवरों में टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच पलट दिया.साउथ अफ्रीका की टीम जीतते जीतते खिताब नाम करने से चूक गई.जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या ने अंत में अहम भूमिका निभाई.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का महाकुंभ अब खत्‍म हो गया है. भारतीय टीम ट्रॉफी लेकर स्‍वदेश लौटने की तैयारी में है. 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी भारत आ रही है. 17 साल के इंतजार के बाद भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में अब वक्‍त रिकॉर्ड बुक पर नजर डालने का है. इस वर्ल्‍ड कप के दौरान कई नए रिकॉर्ड बने हैं. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्‍ड कप में अब दुनिया को नया सबसे कंजूस गेंदबाज मिल गया है. यह वर्ल्‍ड चैंपियन गेंदबाज साउथ अफ्रीका को धूल चटाने वाली टीम भारत का है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की. बुमराह किसी भी एक वर्ल्‍ड कप में सबसे कम इकोनॉमी से रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने इस टी20 वर्ल्‍ड कप में कुल आठ मैच खेले. इस दौरान उन्‍होंने 15 विकेट अपने नाम किए. जस्‍सी ने वर्ल्‍ड कप में करीब 30 ओवर गेंदबाजी कर 178 रन खर्च किए. उनका इकोनॉमी रेट पूरे टूर्नामेंट के दौरान 4.17 का रहा. सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के खिलाफ उन्‍होंने महज सात रन देकर तीन विकेट निकाले, जो उनका टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा.

यह भी पढ़ें:- आंसू तो विरोधी टीम के भी खूब बहे…लेकिन उसमें दर्द बहुत था, शम्‍सी-मिलर को वाइफ ने दिया दिलासा

वनिन्‍दू हसरंगा: टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में जसप्रीत बुमराह से पहले सबसे कंजूस गेंदबाज की श्रेणी में नंबर-1 पर श्रीलंका के वनिन्‍दू हसरंगा थे. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के दौरान हसरंगा ने 5.21 की इकोनॉमी से रन दिए थे. इसका मतलब है कि उन्‍होंने उस वर्ल्‍ड कप के हर ओवर में औसतन 5 रन दिए. तब उन्‍होंने आठ मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे.

शाहिद अफरीदी: अब इस लिस्‍ट में पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं. इंग्‍लैंड में खेले गए इस वर्ल्‍ड कप के दौरान अफरीदी ने 5.32 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे. साथ ही 13 विकेट भी अपने नाम किए.

डेनियल विटोरी: न्‍यूजीलैंड के डेनियल विटोरी भी इस मामले में अफरीदी से ज्‍यादा पीछे नहीं हैं. उनका इकोनॉमी रेट टी20 वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन के दौरान 5.33 का रहा है. साउथ अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 में उन्‍होंने 11 विकेट अपने नाम किए  थे.

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, Jasprit Bumrah, T20 World Cup, Wanindu Hasaranga

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here