Pankaj Tripathi mentioned he by no means romanticised his struggles | पंकज झा की बातों पर पंकज त्रिपाठी ने दिया रिएक्शन: बोले- ‘मैंने कभी अपनी स्ट्रगल बताकर सिम्पैथी नहीं बटोरी, न कभी कहा कि स्टेशन पर सोया हूं’

EntertainmentPankaj Tripathi mentioned he by no means romanticised his struggles | पंकज झा की बातों पर पंकज त्रिपाठी ने दिया रिएक्शन: बोले- 'मैंने कभी अपनी स्ट्रगल बताकर सिम्पैथी नहीं...

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेबसीरीज पंचायत में विधायक जी का किरदार निभाने वाले पंकज झा ने पिछले दिनों इशारों-इशारों में एक्टर पंकज त्रिपाठी पर निशाना साधा था।

झा का कहना था कि इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो दूसरे एक्टर्स का काम छीनकर अपने स्ट्रगल को ग्लैमराइज करते हैं। अब पंकज त्रिपाठी ने इन बातों पर अपना रिएक्शन दिया है।

इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी जर्नी और स्ट्रगल को ग्लैमराइज नहीं करता। हां मैंने ये बात जरुर बताई थी कि जब मैं काम की तलाश में था तो मेरी पत्नी घर चलाती थी। मैंने कभी नहीं कहा कि गमछा बांधकर मैं अंधेरी स्टेशन पर सोया हूं। जब मैं मुंबई आया तो मेरी बढ़िया और खुशनुमा लाइफ थी। मैंने कभी स्ट्रगल को ग्लैमराइज करते हुए सिम्पैथी नहीं बटोरी है।’

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य अपनी लाइफ जर्नी बताकर किसी को प्रेरित करने का बिल्कुल नहीं रहता है।

पंकज झा ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

पंकज झा ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

पिछले इंटरव्यू में क्या कहा था पंकज झा ने?

पिछले दिनों डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में झा ने ये भी कहा था कि कुछ लोग किसी की चप्पल चुरा लेते हैं और कहते हैं कि वो हमारे लिए बहुत बड़े एक्टर हैं इसलिए उनकी चप्पल चुरा ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इशारा पंकज त्रिपाठी की तरफ था।

दरअसल, ‘द कपिल शर्मा शो’ में पंकज त्रिपाठी ने कुछ साल पहले बताया था कि अपने स्ट्रगल के दिनों में वो जिस होटल में काम करते थे वहां एक बार मनोज वाजपेयी रुकने के लिए आए थे। मनोज अपनी चप्पल होटल में ही भूल गए थे जिन्हें पंकज ने रख लिया था।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान का रोल किया था, जो पहले पंकज झा को ऑफर हुआ था।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान का रोल किया था, जो पहले पंकज झा को ऑफर हुआ था।

इंटरव्यू में जब झा से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के रोल को लेकर उनके साथ पॉलिटिक्स हुई थी ? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए पटना गया था। वहां मुझे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का मैसेज मिला कि वो मुझे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में कास्ट करना चाहते हैं। मैं किसी और प्रोजेक्ट की शूटिंग करके दो दिनों बाद वापस लौटा तो पता चला कि वासेपुर वाला रोल किसी और दे दिया गया है।’ बता दें कि वो रोल पंकज त्रिपाठी को मिल गया था जिससे उनकी किस्मत बदल गई थी।

पंकज झा ने दी थी सफाई

पिछले दिनों झा ने इंटरव्यू में कही बातों पर सफाई देते हुए इस बात से इनकार कर दिया था कि उन्होंने वो बातें पंकज त्रिपाठी के लिए कही थीं।

उन्होंने कहा था, ‘मैंने इंटरव्यू में किसी त्रिपाठी का नाम नहीं लिया। आप मेरे इंटरव्यू सुन सकते हैं कि मैंने किसी का भी नाम नहीं लिया। मैं क्यों ऐसी बातें करूंगा? मीडिया को हमेशा मसाला चाहिए और वो इसके लिए ऐसी खबरों को अपने मुताबिक बनाते हैं।’

पंकज ने आगे कहा था, ‘ऐसी खबरों का कोई सेंस नहीं है। पंकज त्रिपाठी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है। वो मेरे जूनियर हैं। वो मेरे बाद इंडस्ट्री में आए हैं और मैं लंबे समय से हूं।’

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles