MP Information: कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे शिवराज, कहा- आपके वोट ने बनाया जीत का रिकॉर्ड

Latest NewsMP Information: कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे शिवराज, कहा- आपके वोट ने बनाया जीत का रिकॉर्ड

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह क्षेत्र ग्राम जैत पहुंचे। उन्होंने यहां पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ मां कुलदेवी, हनुमान जी खेड़ापति व मां नर्मदा की पूजा की। अपने सभी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए धन्यवाद दिया। दो हाई स्कूल का शिलालेख रख पूजन किया.

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 07:50:59 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 07:50:59 PM (IST)

पत्नी के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मां नर्मदा की पूजा करते हुए।

HighLights

  1. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से 8 लाख से ज्यादा मतों से हासिल की जीत।
  2. शिवराज सिंह चौहान छठीं बार रिकॉर्ड मतों से सांसद बने हैं।
  3. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक सीएम रहे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। अपने ग्राम जैत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत सरकार में कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे। उनके साथ इस दौरान पत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद थीं। उनका कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला व शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।

कृषि मंत्री बनने के बाद अपने ग्राम जैत पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान काफी खुश नजर आए। उन्होंने विदिशा में मिली एतिहासिक जीत के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके वोट ने विदिशा में जीत का रिकॉर्ड बना दिया

मां नर्मदा की पत्नी संग की पूजा

शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ मां कुलदेवी, हनुमान जी खेड़ापति की पूजा अर्चना की। इसके बाद नर्मदा में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की।

हाई स्कूल की डाली नींव

उन्होंने ग्राम जैत में 5 करोड़ 8 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाले हाईस्कूल के पत्थर का शिलालेख पूजन किया। ग्राम पंचायत बकतरा में 7 करोड़ 23 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाले शासकीय हाई स्कूल के शिलालेख का पूजन किया।

उन्होंने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि आपके वोट ने देकर पूरे देश में रिकॉर्ड बनाया है। आपने मुझे प्रचंड जनादेश देकर जिताया है। मैं आपका सदैव भैया, बेटा बनकर रहूंगा। मेरी हर सांस आप सबके लिए है।

मित्र के घर पहुंचकर जताई शोक संवेदना

वह अपने मित्र स्वर्गीय प्रकाश जाट के यहां पर पहुंचे। बीते दिनों उनका निधन हो गया था। वहां पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके उपरांत बह शाहगंज निकल गए।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles